Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयश्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके की पहली भारत यात्रा, दोनों देशों के संबंधों को...

श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके की पहली भारत यात्रा, दोनों देशों के संबंधों को बढ़ावा का संदेश

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके (President Anura Kumara Dissanayake) रविवार को भारत के दौरे पर आने वाले हैं. विदेश मंत्रालय (MEA) ने आज शुक्रवार को बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके 3 दिन के दौरे पर 15 दिसंबर को भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे. अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीलंका में हाल ही में खत्म हुए राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों के बाद राष्ट्रपति दिसानायके की यह पहली भारत यात्रा होगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति दिसानायके दिल्ली में एक व्यापारिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा भी है.

बोधगया भी जाएंगे दिसानायके

प्रवक्ता ने कहा, “नई दिल्ली की यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति दिसानायके राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे. साथ ही पीएम मोदी के साथ आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर चर्चा भी करेंगे. भारत यात्रा के दौरान वह बोधगया भी जाएंगे. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति दिसानायके की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और मजबूत करेगी.”

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने अपने बयान में कहा, “श्रीलंका हिंद महासागर क्षेत्र (Indian Ocean Region, IOR) में भारत का सबसे करीबी समुद्री पड़ोसी देश है और पीएम मोदी के ‘सागर’ (SAGAR, Security and Growth for All in the Region) और भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति के दृष्टिकोण के तहत अहम स्थान रखता है.”

दिसानायके से मिल चुके हैं जयशंकर

इससे पहले अक्टूबर की शुरुआत में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोलंबो यात्रा के दौरान राष्ट्रपति दिसानायके से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने भारत और श्रीलंका के लोगों के लाभ के लिए सहयोग को गहरा करने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर लंबी चर्चा की थी.

इस मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने राष्ट्रपति दिसानायके को पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से भेजी गई हार्दिक शुभकामनाएं दी थी. वह सितंबर में हुए चुनाव में राष्ट्रपति चुने गए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments