Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला, बहराइच की SP वृंदा शुक्ला...

यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला, बहराइच की SP वृंदा शुक्ला को भी हटाया गया; देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और नए साल से पहले पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव किया है. योगी सरकार ने रविवार (22 दिसंबर) को जौनपुर, बहराइच और श्रावस्ती समेत 15 जिलों के पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है.

यूपी सरकार ने शनिवार देर शाम जारी आदेश में 4 जिलों के पुलिस उपायुक्त का तबादल कर उन्हें पदोन्नती दी गई है. इसी तरह साल 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ अभिषेक महाजन को प्रतिनियुक्ति से वापस लौट आए हैं और सिद्धार्थनगर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया.

आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण त्योहारों और महाकुंभ के मद्देनजर ये तबादला अहम माना जा रहा है. जारी आदेश के मुताबिक, जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल को तबादला प्रयागराज कमिश्नरेट में किया गया है. डॉ अजय पाल को  प्रयागराज कमिश्नरेट का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है. इसी तरह डॉ कौस्तुभ को जौनपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, वह अभी अंबेडकर एसपी के पद पर सेवारत थे.

इन जिलों के बदले गए एसपी

इसी तरह लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त केशव कुमार को अंबेडकरनगर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज एसपी के पद से हटाकर अमेठी का एसपी बनाया गया है. कानपुर नगर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा को पदोन्नति देकर कासगंज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

अनूप कुमार सिंह को अमेठी एसपी के पद से हटाकर लखनऊ 35वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त डॉ ओमवीर सिंह को बलिया का एसपी बनाया गया है, जबकि वर्तमान बलिया एसपी विक्रांत वीर को देवरिया का एसपी बनाया गया है.

बहराइच एसपी का तबादला

योगी सरकार के जरिये जारी तबादला सूची में बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला का नाम भी शामिल है, उन्हें महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन (1090) में एसपी बनाया गया है. उनकी जगह पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस उपायुक्त राम नयन सिंह को बहराइच जिले की एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. हालिया दिनों बहराइच में हुई हिंसा के बाद ये ट्रांसफर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इसी तरह चिरंजीव नाथ सिंहा को बाराबंकी एसपी के पद से हाथरस का नया एसपी बनाया गया है. इसी क्रम में सिद्धार्थनगर एसपी प्राची सिंह को लखनऊ 32वीं वाहिनी में सेनानायक बनाया गया है. देवरिया एसपी संकल्प शर्मा को लखनऊ कमिश्नरेट का नया पुलिस उपायुक्त बनाया गया है जबकि आईपीएस निपुन अग्रवाल को हाथरस एसपी के पद से हटाकर लखनऊ कमिश्नरेट भेज दिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments