Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में सोमवार की सुबह बूंदाबांदी से मौसम अचानक बदल गया। हल्की बारिश के चलते तापमान में काफी कमी महसूस की जा रही है। बारिश से मौसम के मिजाज में परिवर्तन से हवाओं में ठिठुरन शुरू हो गई है। इसके साथ ही सुबह से कोहरे की चादर भी छाई हुई है और शीत लहर चल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बारिश से ठंड तो बढ़ेगी ही साथ में कोहरा भी परेशान करेगा।
दरअसल, हल्की बारिश से मौसम के मिजाज में काफी परिवर्तन आया है। नोएडा – ग्रेटर नोएडा में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। जिससे हवाओं में ठिठुरन शुरू हो गई है। हल्की बारिश के चलते जहां घर से निकलने में लोगों को दिक्कत हुई वहीं वाहन चालकों को हल्के कोहरे के कारण लाइट जलाकर सड़कों पर चलना पड़ रहा है। जहां एक तरफ बूंदाबांदी से लोगों को परेशानी हो रही है वहीं इसी बूंदाबांदी से प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है।
नोएडा – ग्रेटर नोएडा में अभी भी बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब यह हल्की सी बारिश शुरू होते ही प्रदूषण में काफी गिरावट आई है। बारिश के और बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आएगी लेकिन इस बारिश से ठंड के बढ़ाने की संभावना भी जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने बारिश के लिए पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली, एनसीआर सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। बर्फबारी और सर्द हवाओं ने ठंड में इजाफा किया है। वही आज सुबह हुई बारिश कहीं पर झमाझम तो कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हुई रही। बारिश का यह दौर ज्यादा देर नहीं चला कुछ देर में ही बारिश बंद हो गई। हालांकि बारिश से पॉल्यूशन धुलने के कारण काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।