Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अस्पताल में लगी आग, घंटे की मशक्कत के...

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अस्पताल में लगी आग, घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वस्थम मेडिकेयर में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई लेकिन आग पर अस्पताल के कर्मियों ने ही कुछ देर के बाद काबू पा लिया। गनीमत मत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह के अभी जानकारी नहीं है लेकिन प्रथम दृश्य शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित 6% आबादी के प्लाट में बनी स्वास्थम मेडिकेयर में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक से आग लग गई। आग अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर और ग्राउंड फ्लोर पर थी। आग लगने के कारण अस्पताल के गेट पर खड़े कई वाहन भी उसकी चपेट में आ गए। आग लगने के बाद इसकी सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई।

स्वास्थम मेडिकेयर में लगी आग में गनीमत रही की कोई जनहित नहीं हुई है। अस्पताल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कामू पाया। अस्पताल के गेट पर जो वहान जल गए थे उनको अलग हटा दिया गया और आग को बड़ी मुश्किल के बाद बुझाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आज को पूरी तरह से बुझा दिया है। वही चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि आग हॉस्पिटल के बराबर में ट्रांसफार्मर में लगी थी। फायर विभाग को शिकायत मिली जिसके बाद फायर विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया है।

आग लगने की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

स्वास्थम मेडिकेयर में बृहस्पतिवार की सुबह आग लगने के बाद अफ़रातपरी मच गई। अस्पताल कर्मी जहां आग को बुझाने में जुटे रहे वहीं इस आज की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि अस्पताल के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी हुई है और अस्पताल में अफरा-तफरी मची हुई है।

6 प्रतिशत आबादी प्लाट में बनी है हॉस्पिटल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहां पर यह हॉस्पिटल बनी थी वह 6% आबादी के प्लॉट है। उनमें ज्यादातर कमर्शियल एक्टिविटी हो रही है। अस्पताल के नजदीकी एक प्ले स्कूल भी बना हुआ है हालांकि आग लगने के बाद जल्द ही अस्पताल कर्मियों ने आग पर काबू कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने फिर आपको पूरी तरह से बुझा दिया है। इस आग में कोई जनानी नहीं हुई है लेकिन आग लगने के बाद आसपास के मकान में भी लोग घबरा गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments