Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeखेलशुभमन गिल को बॉक्सिंग डे टेस्ट से क्यों किया गया बाहर... भारत...

शुभमन गिल को बॉक्सिंग डे टेस्ट से क्यों किया गया बाहर… भारत ने मेलबर्न में 3 ऑलराउंडर को उतारा, रोहित की ओपनिंग में वापसी

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ मेलबर्न में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इस टेस्ट के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। दरअसल, स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल को अंतिम 11 से ड्रॉप कर दिया गया। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया।

अच्छा नहीं जा रहा गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा

25 साल के शुभमन गिल के लिए अब तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। पर्थ में पहले टेस्ट से पहले वह चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वह खेल नहीं पाए थे। वहीं दूसरे और तीसरे टेस्ट में उनको मौका जरूर मिला। लेकिन वह उस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 31 तो दूसरी में 28 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं ब्रिस्बेन मे खेले गए तीसरे टेस्ट में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसा लग रहा है गिल के खराब फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन के चलते उनको प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है क्योंकि उनकी जगह टीम इंडिया ने कोई प्रॉपर बल्लेबाज नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर खिलाया है।

केएल राहुल करेंगे नंबर 3 पर बल्लेबाजी

शुभमन गिल के ना होने की वजह से अब इन फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। पिछले दो टेस्ट में हिटमैन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे।

मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments