Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeखेलमनमोहन सिंह के निधन पर क्रिकेट जगत गमगीन, हरभजन-युवराज समेत सहवाग ने...

मनमोहन सिंह के निधन पर क्रिकेट जगत गमगीन, हरभजन-युवराज समेत सहवाग ने दी भावुक प्रतिक्रिया

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन की खबर ने पूरे देश को शोक में डुबा दिया है. पूरे 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे डॉ. सिंह का बीमारी के चलते 92 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार 26 दिसंबर को उन्होंने नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. गुरुवार रात 9 बजकर 51 मिनट पर एम्स में उन्हें मृत घोषित किया गया. डॉ सिंह के निधन के बाद हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. भारतीय खेल जगत के सितारों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर दुख जाहिर किया और उन्हें श्रद्धांजलि की. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने उन्हें याद किया.

‘उनमें जो सबसे अलग था…’

दिग्गज पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं और उनके लिए एक भावुक श्रद्धांजलि संदेश भी लिखा. हरभजन ने उनके निधन को दुखद बताते हुए मनमोहन सिंह को जेंटलमैन और विजनरी लीडर बताया. हरभजन ने आगे लिखा, “संकट के समय शांत और स्थिर नेतृत्व, जटिल राजनीतिक परिदृश्य से निपटना और भारत की क्षमता पर उनका सतत भरोसा ही उन्हें सबसे अलग बनाता था. डॉ. साहब के योगदानों को देश हमेशा याद रखेगा. उनके परिजनों और रिश्तेदारों के प्रति मेरी संवेदना.”

सहवाग-युवराज ने भी किया था याद

वहीं टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी डॉ. सिंह के निधन पर शोक जाहिर किया और उन्हें याद किया. सहवाग ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि.”

टीम इंडिया के ही पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी उनके निधन पर दुख प्रकट किया. युवराज ने लिखा, “एक दूरदर्शीऔर सच्चे राजनेता, जिन्होंने भारत की प्रगति के लिए लगातार प्रयास किए. उनका ज्ञान और सरलता हमेशा याद रहेगी. उनके प्रियजनों को मेरी तरफ से संवेदना.”

डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही देश ने 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह इन दोनों ही टीमों का टीम का हिस्सा थे, जिसने खिताब जीतने के बाद पीएम सिंह से मुलाकात की थी. इनके अलावा भी खेल जगत से जुड़ी अन्य हस्तियों ने पूर्व पीएम के निधन पर शोक व्यक्त किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments