Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशयूपी पुलिस भर्ती; लिखित परीक्षा में फेल हुई तो फेक एडमिट कार्ड...

यूपी पुलिस भर्ती; लिखित परीक्षा में फेल हुई तो फेक एडमिट कार्ड लेकर फिजिकल टेस्ट देने पहुंची युवती

यूपी के श्रावस्ती जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान फर्जी प्रवेश पत्र के साथ एक महिला अभ्यर्थी को पकड़ा गया है. जांच के दौरान महिला अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर फर्जी रोल नंबर पाया गया है. बताया गया कि महिला अभ्यर्थी ने स्वीट स्नैप ऐप के जरिये प्रवेश पत्र को एडिट कर उत्तीर्ण अभ्यर्थी का अनुक्रमांक जोड़कर फर्जी दस्तावेज तैयार किया था.

फर्जी प्रवेश पत्र के जरिए आई थी फ‍िजिकल टेस्‍ट में भाग लेने 

जांच के दौरान महिला अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर फर्जी रोल नंबर पाया गया. महिला अभ्यर्थी का नाम रिचा सिंह बताया जा रहा है, जो बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के फरदा सुमेरपुर की रहने वाली है. इस मामले में प्रभारी पुलिस परीक्षा भर्ती बोर्ड श्रावस्ती निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह द्वारा महिला के टैबलेट और प्रपत्रों को कब्जे में लेकर थाना कोतवाली भिनगा में महिला अभ्यर्थी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

26 दिसंबर से हो रहा फ‍िजिकल टेस्‍ट

बता दें कि यूपी पुलिस कांस्‍टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए अगस्‍त महीने में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा आ रिजल्‍ट आने के बाद फ‍िजिकट टेस्‍ट की तारीखों का ऐलान किया गया. 16 दिसंबर से फ‍िजिकल टेस्‍ट के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू हुए और 26 दिसंबर से शारीर‍िक मानक परीक्षण और डॉक्‍यूमेंट वेरिफ‍िकेशन हो रहा है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में फ‍िज‍िकल टेस्‍ट का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि इस बार उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड की ओर से फ‍िजिकल टेस्‍ट की तारीख बदलने का मोका दिया जा रहा है. अभ्‍यर्थी अपनी फ‍िजिकल टेस्‍ट की तारीखों को भी बदल सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments