Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशपैसे चार गुना करने के नाम पर नकली नोटों की गड्डी देकर...

पैसे चार गुना करने के नाम पर नकली नोटों की गड्डी देकर लोगों को लगाते थे चूना, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद. शहर में घूम रहे तीन लोग पुराने नोट बदल कर चार गुना वापस कर रहे थे. लोग फौरन पुराने नोट लेकर पहुंचने लगे. इससे उन्‍हें दोहरा फायदा लग रहा था, पहला पुराने नोट बदल रहे हैं और चार गुना मिल रहे हैं. लेकिन यह खेल ज्‍यादा समय नहीं चला. पुलिस को भनक लगी तो पुलिस ने इनकी खास ट्रिक जानने के लिए जाल बिछाया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

इस्लामनगर कैला भट्टा गाजियाबाद निवासी फैसल शिकायत दी कि दो व्यक्ति इरशाद व अफजल ने 6 लाख नकली रुपये देकर चार गुना रुपये कमाने का लालच दिया तथा धोखाधड़ी करते हुए 25 लाख नकली रुपये दिखाकर 1.50 लाख रुपये असली ले लिया और भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

धोखाधड़ी कर बदल लेते थे नाम

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम एवं स्वाट टीम ने मैनुअल इन्टेलीजेन्स, लोकल इनपुट की मदद से मो. शाहिद उर्फ अफजल उर्फ लड्डन उर्फ राज सिंघानिया उर्फ राज उर्फ लल्लन उर्फ लोकेन्द्र उर्फ जुल्फकार जंगपुरा निजामुद्दीन के अलावा जियाउरहमान उर्फ इरशाद त्रिलोकपुरी और मो. अली नोएडा को गिरफ्तार किया है. ये मुजफ्फरपुर और सीतागढ़ी के रहने वाले थे. इसके पास से कब्जे से 3900 रुपये असली नोट, 82 लाख 50 हजार रुपये नकली नोट, 6 आधार कार्ड, 1 वोटर आईडी कार्ड, 3 पैन कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 एटीएम कार्ड, 1 ई-श्रम कार्ड, 5 की-पैड मोबाइल, 5 एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 1 मोटर साइकिल बरामद भी बरामद की है.

ऐसे लोगों को ठगते थे

पूछताछ में अभियुक्‍तों ने बताया कि हम लोग चूरन के नोटों के ऊपर एक असली नोट लगाकर पन्नी मे गड्डी बनाकर बैंग मे रखकर सीधे साधे व्यक्ति को अपनी बातों में फंसाते थे. फिर रुपयों को चार गुना करने का लालच देते है तथा बैंग मे भरे नोटों की व्यक्ति से वीडियो बनवाते थे, जिससे वह लालच में आ जाता. इसके बाद वो पैसे लेकर आता और हम लोग चूरन वाले नोटों की गड्डी थमा देते थे. अपने नाम पता के अलग अलग आधार कार्ड व पहचान पत्र भी बनवाते है, जिससे हम अपनी पहचान छिपा सकें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments