Saturday, March 29, 2025
Google search engine
Homeग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज-1 में नवचयनित टावर प्रतिनिधियों की मेंटेनेंस एजेंसी...

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज-1 में नवचयनित टावर प्रतिनिधियों की मेंटेनेंस एजेंसी के साथ हुई बैठक

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसाइटी इकोविलेज-1 में नवचयनित टावर प्रतिनिधियों ने अधिकृत प्रतिनिधि (AR) संग मेन्टेनेंस एजेंसी के साथ औपचारिक बैठक कर सोसाइटी के रखरखाव सम्बंधित मुद्दों पर आगे की रणनीति तय की। मेंटेनेंस एजेंसी ने सभी प्रतिनिधियों को रखरखाव के अलग अलग टीम से औपचारिक परिचय कराया। मेंटेनेंस एजेंसी और सभी टावर प्रतिनिधि एक साथ मिल कर सोसाइटी के रखरखाव को उच्च स्तरीय बनाने का निर्णय लिया।

इकोविलेज-1 के अधिकृत प्रतिनिधि (AR) विजय चौहान (जो NCLAT के आदेश पर सोसाइटी निवासियों में चुनाव द्वारा चुने गए हैं) ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य कमिटी टावर प्रतिनिधियों और मेंटेनेंस एजेंसी के बीच परिचय कराने के साथ कुछ अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करना था।

 

विजय चौहान ने बताया कि मेंटेनेंस एजेंसी के तरफ़ से पेमेंट ड्यू होने के सन्देश प्राप्त हो रहे थे, बैठक में एजेंसी ने कहा इसे तत्काल प्रभाव से ख़ारिज किया जाएगा। एक आम सहमति के आधार एव टावर प्रतिनिधि के सहयोग से सभी रेजिडेंट्स को टावर वाइज अकाउंट सेटल करने की प्रक्रिया पर काम किए जाने पर सहमति बनी।

विजय चौहान ने बताया कि आज की प्रथम मींटंग के बाद दूसरी मीटिंग 22 दिसंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। अगली मीटिंग में सभी टावर प्रतिनिधियों को फैसिलिटी टीम से सवाल जवाब करने का अवसर प्राप्त होगा। सभी टावर प्रतिनिधियों को अपने सवाल दो दिन पहले ईमेल या व्हाट्सप्प के माध्यम से पहले ही साझा करना होगा जिसे मेंटेनेंस एजेंसी के साथ साझा कर दिया जाएगा। मीटिंग के दौरान मेंटेनेंस एजेंसी उन सवालों के जवाब देगी।

आज के इस अहम बैठक में इकोविलेज-1 के अधिकृत प्रतिनिधि विजय चौहान, सभी टावर प्रतिनिधियों, मेंटेनेंस एजेंसी के एमडी गुलाम सरवर खान, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मज़हर अली जी, चीफ एस्टेट मैनेजर मनु त्यागी, राहुल नागर, ईश्वर भाटी, एवं अन्य स्टाफ मेम्बर शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments