Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां...

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती?

योगी सरकार ने रविवार देर रात 13 आईपीएस अफसरों (IPS Transfer) का तबादला (ट्रांसफर) कर दिया. इसमें काफी समय से साइड लाइन चल रहे आईपीएस अमित पाठक को DIG देवीपाटन परिक्षेत्र बनाया गया है. इसके अलावा लखनऊ (Lucknow) के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरी को हटाकर लोक शिकायत भेजा गया है. संजय सिंघल के केंद्र प्रतिनियुक्त पर जाने के बाद स्थापना की जिम्मेदारी गृह सचिव संजीव गुप्ता को दी गई है.

सरकार ने यूपी पुलिस विभाग में अहम पदों में से एक स्थापना की जिम्मेदारी गृह सचिव संजीव गुप्ता को दी है. इससे पहले इस पद पर संजय सिंह तैनात थे, लेकिन उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर जाने के बाद यह पद खाली था. संजीव ADG स्थापना के साथ ही DGP के जेएसओ की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. वही जेएसओ एन रविन्द्र को ADG भ्रष्टाचार निवारण संगठन बनाया गया है.

गृह सचिव बनाए गए आईजी मेरठ

आईजी मेरठ निचिकेता झा को गृह सचिव बनाया गया है. आईजी बस्ती आरके भारद्वाज को आईजी भवन कल्याण, DIG देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह को DIG अभिसूचना मुख्यालय, दिनेश कुमार पी को नोएडा पुलिस कमिशनरेट से DIG बस्ती परिक्षेत्र, बबलू कुमार को नोएडा पुलिस कमिशनरेट से जॉइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम लखनऊ, आगरा पुलिस कमिश्नरेट से केशव कुमार चौधरी को झांसी परिक्षेत्र का DIG बनाया गया है.

मेरठ परिक्षेत्र के DIG बने नैथानी

DIG अभिसूचना मुख्यालय संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा, DIG झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी को मेरठ परिक्षेत्र का DIG बनाया गया है. वहीं अजय कुमार को 32वीं वाहिनी PAC लखनऊ से प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय नोएडा बनाया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments