Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशUP में अब 75 नहीं होंगे 76 जिले! महाकुंभ मेला बना एक...

UP में अब 75 नहीं होंगे 76 जिले! महाकुंभ मेला बना एक नया जनपद

यूपी में नए जिले का ऐलान किया गया है इस नए जिले में चार तहसील और 60 से ज्यादा गांवों होंगे इसे लेकर संडे देर शाम को घोषणा की गई है इसके मुताबिक यह नया जनपद ‘महाकुंभ मेला जनपद’ (Maha Kumbh Mela District) नाम से जाना जाएगा बताया जा रहा है कि इस जिले में चार तहसील होंगे और 60 से ज्यादा गांव शामिल होंगे बता दें कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए अब इस नये जनपद की घोषणा कर दी गई।

नए जिले में विजय किरन आनंद डीएम हैं और राजेश द्विवेदी को एसएसपी बनाया गया है भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत महाकुंभ नगर के जिला कलेक्टर के पास एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के साथ ही उक्त संहिता के अधीन संप्रति (इन फोर्स) किसी और कानून के तहत जिला मजिस्ट्रेट के सभी अधिकार होंगे।

अधिसूचना के मुताबिक तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और करछना तहसील के 19 गांव शामिल किए गए हैं।

सभी गांवों में होने वाले मुकदमों की सुनवाई भी इस जिले के डीएम करेंगे

इन सभी गांवों में होने वाले मुकदमों की सुनवाई भी इस जिले के डीएम करेंगे, हर 12 साल पर लगने वाले महाकुंभ का अलग ही अद्भुत आनंद है, इस दौरान प्रयागराज शहर के अंदर एक नए शहर को बसाया जाता है।

हर महाकुंभ के वक्त होती है नये जिले की घोषणा

महाकुंभ के समय नये जिले की घोषणा की जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं जिससे एक पूरा शहर बसा दिया जाता है ऐसे में पूरी अलग व्यवस्था ही होती है खास बात ये कि यह 76वां जनपद मेला अवधि के दौरान के लिए मान्य रहेगा।

महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को

महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्राति के दिन होगा, गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को प्रयागराज जाएंगे पीएम मोदी ही गंगा पूजन से महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत करेंगे, उनके दौरे को देखते हुए भी तैयारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments