Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशफिरोजाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन, कुख्यात माफिया की 25 लाख से...

फिरोजाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन, कुख्यात माफिया की 25 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

फिरोजाबाद। दक्षिण क्षेत्र के कटरा पठानान निवासी गैंग लीडर और हिस्ट्रीशीटर साजिद खान की 25.60 लाख रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति को रविवार को कुर्क कर लिया गया। थाना उत्तर पुलिस ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में संपत्ति कुर्क की।

बता दें कि साजिद खान के खिलाफ 13 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं और वह इस समय जमानत पर बाहर है। पुलिस ने उसकी संपत्ति की कुर्की के लिए यह कार्रवाई की है, जो गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई।

पुलिस ने संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की

सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद और सीओ सिटी अरुण चौरसिया के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस ने रविवार को दोपहर 2 बजे रामगढ़ के कोहिनूर रोड स्थित साजिद खान के प्लॉट पर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि साजिद के प्लॉट पर किराएदार द्वारा मशीन से ईंटों की पथाई का काम किया जा रहा था। पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर मशीन को बाहर निकलवाया और फिर मुनादी कराकर प्लॉट और एक्टिवा को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की।

हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमले और मारपीट जैसे कई केस हैं दर्ज

सीओ सिटी अरुण चौरसिया ने बताया कि साजिद खान की संपत्ति की यह कुर्की पहले की कार्रवाई का हिस्सा है। कुछ महीनों पहले भी उत्तर पुलिस ने साजिद खान की 3.30 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया था। इस कार्रवाई का उद्देश्य साजिद खान जैसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना और उनके अवैध रूप से अर्जित धन को जब्त करना है। साजिद खान पर धोखाधड़ी, मारपीट, जानलेवा हमला करने जैसे गंभीर आरोप हैं, जिनमें से कुछ मुकदमे राजस्थान के मकराना थाने में भी दर्ज हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई में थाना उत्तर के इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर क्राइम अरुण कुमार सोलंकी, दारोगा अनु चौधरी समेत काफी संख्या में पुलिस बल शामिल था। पुलिस ने बताया कि साजिद खान के खिलाफ यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है, और आने वाले समय में उसकी अन्य संपत्तियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments