Saturday, March 29, 2025
Google search engine
Homeएनसीआरअर्जुन अवॉर्डी रेसलर के पति के साथ चेन स्नैचिंग! Divya Kakran को...

अर्जुन अवॉर्डी रेसलर के पति के साथ चेन स्नैचिंग! Divya Kakran को भारी पड़े गोलगप्पे

नोएडा। सेक्टर- 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर- 27 में डीएम आवास के पास नकाबपोश बदमाशों ने अर्जुन अवार्डी और इंटरनेशनल कुश्ती खिलाड़ी तहसीलदार दिव्या काकरना के पति नेशनल बॉडी बिल्डर सचिन प्रताप सिंह से ढाई लाख कीमत की चेन छीन ली।

घटना 26 नवंबर की शाम साढ़े सात बजे की है। दोनों दिल्ली में भारत गौरव अवार्ड कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। दिव्या ने सेक्टर-20 पुलिस पर शिकायत के बाद जांच में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। घटना के आठवें दिन मुकदमा दर्ज हुआ है।

राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डर हैं सचिन प्रताप

नायब तहसीलदार दिव्या के पति सचिन प्रताप भी राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डर हैं। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर की शाम सेक्टर- 27 में गोलगप्पे की दुकान पास खड़े थे। पीछे से पल्सर बाइक पर आए बदमाशों ने गले पर झपट्टा मारकर सोने की तीन तोले की चेन छीन ली। इसकी कीमत ढाई लाख रुपये है।

बदमाश ने मुंह पर बांध रखा था रूमाल

उन्होंने चेन अक्टूबर में दीपावली के दिन खरीदी थी। एक बदमाश ने मुंह पर रूमाल बांधा था जबकि दूसरा हेलमेट पहने था। उन्होंने बदमाशों का कुछ दूर पीछा किया लेकिन वह भाग गए। सचिन के मुताबिक, वह और दिव्या चौकी पर शिकायत करने गए तो वहां पुलिसकर्मी ने उन्हें घटना की जांच का आश्वासन देकर भेज दिया।

दो-तीन दिन बाद पुलिसकर्मी उनसे बोला कि- घटना के साक्ष्य नहीं मिले हैं, आप मुकदमा दर्ज करा सकते हैं। फिर पूरी जांच हो जाएगी। मंगलवार दोपहर में सचिन और दिव्या सेक्टर-20 थाने पहुंचे। वहां घटना की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के पास से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है।

दिव्या बोलीं – सीएम साहब, लोग कैसे होंगे सेफ ? 

दिव्या काकरान ने घटना के बाद इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि नोएडा प्रीमियम जगह है। सीएम योगी यहां फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं लेकिन क्षेत्र में लगातार चोरी और छिनैती हो रही है। ऐसे में हम और लोग कैसे सेफ होंगे ?

पिछले सप्ताह मेरे पति के साथ चेन छीनने की घटना हुई। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है। उन्होंने कहा कि नोएडा में बाहर से लोग आ रहे हैं। घटना बढ़ने से पूरे उत्तर प्रदेश की बदनामी होगी।

गौतमबुद्धनगर में सरेआम महिलाओं के हाथ से कंगन छीने जा रहे हैं। पुलिस को बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि घटना में दो टीमें लगी हैं। जल्द बदमाशों की पहचान कर दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments