Saturday, March 29, 2025
Google search engine
Homeएनसीआरनोएडा-ग्रेटर नोएडा में 10 से 14 दिसंबर तक इन मार्गों पर होगा...

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 10 से 14 दिसंबर तक इन मार्गों पर होगा डायवर्जन, बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

ग्रेटर नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अगले कुछ ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने बाउमा कॉनएक्सपो इंडिया 2024 कार्यक्रम के मद्देनजर 10 से 14 दिसंबर तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं।

विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए 14 मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है। आइए जानते हैं किन रास्तों पर आवाजाही में बदलाव किया गया है…

इन रास्तों पर आवाजाही में किया गया है बदलाव

  • चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इस रूट के वाहन डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  • डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सैक्टर 16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इस रूट के वाहन एमपी-1 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • कालिंदी कुंज बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात एमपी-03 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • सेक्टर 37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 44 गोल चक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डबल सर्विस रोड से होकर डीएससी मार्ग से अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परी चौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  • सूरजपुर से परी चौक की ओर जाने वाले यातायात को एलजी गोल चक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
  • एलजी गोलचक्कर से एक्सपो मार्ट गोलचक्कर होकर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात एलजी गोलचक्कर से यू-टर्न लेकर सूरजपुर, कुलेसरा, फेज-2, एनएसईजेड होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • पी-3 गोलचक्कर से परी चौक होकर सूरजपुर/ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले यातायात को पी-3 गोलचक्कर से स्वर्ण नगरी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात हिन्डन कट से सेक्टर 151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को चरखा गोल चक्कर से सेक्टर-94 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
  • जीआईपी की ओर से फिल्म सिटी फ्लाईओवर होकर डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न से डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात डीएससी मार्ग व एलिवेटेड मार्ग से गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • रजनीगंधा की ओर से डीएनडी फ्लाईओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात डीएनडी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
  • गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर से सेक्टर 14ए फ्लाईओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गंतव्य की ओर जा सकेगा।

आपातकालीन वाहनों की कराई जाएगी आवाजाही

यातायात पुलिस ने बताया कि आपातकालीन वाहनों की आवश्यकता अनुसार आवाजाही कराई जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments