Saturday, March 29, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशकोई दिक्कत तो नहीं है… सीएम योगी ने संतों से की मुलाकात,...

कोई दिक्कत तो नहीं है… सीएम योगी ने संतों से की मुलाकात, महाकुंभ मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में त्रिवेणी के तट पर लगने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब महाकुंभ क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे, तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ कि महाकुंभ मेला प्रशासन के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए.

महाकुंभ नगर में चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण चल रहा था. सीएम योगी संगम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद लेटे हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन कर महाकुंभ के सेक्टर-20 की तरफ रवाना हो गए. इसी सेक्टर में सभी 13 अखाड़ों के शिविर हैं.

पांटून पुल का किया निरीक्षण

इस क्षेत्र में सीएम योगी अपनी फ्लीट के साथ पास में बने पांटून पुल की प्रगति देखने आगे बढ़ गए, जो पहले ही अधूरा और बंद था. सीएम योगी काफी देर पांटून पुल को देखते रहे और अधिकारियों को निर्देश देते रहे. इसके बाद सीएम योगी का कार्यक्रम अपनी कार से ही अखाड़ों की तैयारी के निरीक्षण का था.

सीएम योगी ने साधुओं का किया अभिवादन

कुछ दूर चलने के बाद अचानक सीएम योगी की कार रुक गई. उदासीन अखाड़ा बड़ा के शिविर के पास जैसे ही सीएम योगी की कार पहुंची, अखाड़े के बाहर खड़े कुछ साधु-संतों ने सीएम योगी का अभिवादन किया. सीएम योगी ने अपनी कार रुकवा दी और खुद अखाड़े के बाहर खड़े साधुओं की तरफ उनसे तैयारियों की स्थिति जानने को आगे बढ़े.

जब अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए

यह देख कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारियों के उस समय हाथ-पैर फूल गए. सीएम योगी ने अखाड़े के बाहर खड़े साधुओं से कहा कि अगली बार आएंगे तो जरूर मिलेंगे. उदासीन बड़ा अखाड़ा के बाद श्री पंचायती अखाड़ा, निरंजनी और आनंद अखाड़े के शिविर के बाहर से भी सीएम योगी की फ्लीट गुजरी.

त्रिवेणी मार्ग और गंगा रिवर फ्रंट रोड का भी किया निरीक्षण

आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर शंकरानन्द सरस्वती जी ने सीएम योगी को अखाड़े के अंदर आमंत्रित किया. सीएम योगी ने उन्हें अगली बार आने का आश्वासन दिया. सीएम अन्य अखाड़ों के बाहर तैयारियों और व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण करने के बाद वहां से रवाना हो गए. यहां से त्रिवेणी मार्ग, गंगा रिवर फ्रंट रोड, झूंसी और छतनाग घाट का भी उन्होंने निरीक्षण किया. यहां उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments