Saturday, March 29, 2025
Google search engine
Homeबॉलीवुडअल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, 'पुष्पा 2' स्टार...

अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, ‘पुष्पा 2’ स्टार महिला की मौत के मामले में हुए थे गिरफ्तार

‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद उन्हें रिहाई मिलने में एक रात की देरी हुई। एक्टर शनिवार सुबह जेल से बाहर हो चुके हैं। उन्हें पूरी रात जेल में ही बितानी पड़ी।

रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल में एक्टर के पिता और ससुर दोनों उन्हें लेने पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल अधिकारियों ने बताया कि अल्लू अपने पिता अरविंद और ससुर कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी के साथ जेल कैंपस से पिछले गेट से बाहर चले गए, जो उन्हें लेने आए थे। साउथ सुपरस्टार Allu Arjun को उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद भगदड़ मामले में हुई एक महिला की मौत की घटना के बाद गिरफ्तार किया किया गया था। बता दें कि उन्हें शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। जमानत तुरंत मिलने के बाजवूद उन्हें 13 दिसंबर की रात हावालात में ही गुजारनी पड़ी।

अल्लू अर्जुन के वकील ने जेल के अधिकारियों की आलोचना की

देर शाम हाईकोर्ट (HC) की ओर से जमानत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन फाइनली जेल से बाहर आ चुके हैं। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की रिहाई में देरी को लेकर एक्टर के वकील अशोक रेड्डी ने हैदराबाद जेल के अधिकारियों की आलोचना की। उनका कहना है कि हाईकोर्ट से आदेश प्रति मिलने के बावजूद एक्टर को रिहा नहीं किया गया, उन्हें इसका जवाब देना होगा। यह अवैध हिरासत है। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल उन्हें (अल्लू अर्जुन) रिहा कर दिया गया है।

हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दी

बता दें कि तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने एक्टर को 50 हजार रुपये का निजी बॉड भरने और जांच में पूरा सहयोग करने की शर्त के साथ अंतरिम जमानत दी।

उन्हें 13 दिसंबर की रात हावालात में गुजारनी पड़ी

इस हाई प्रोफाइल केस को लेकर सवाल ये भी है कि जहां तेलंगाना हाईकोर्ट से शुक्रवार शाम ही अंतरिम जमानत दे दी तो आखिरी उसी दिन उन्हें जेल से रिहाई क्यों नहीं मिली। आखिर, किस वजह से उन्हें 13 दिसंबर की रात हावालात में गुजारनी पड़ी? इसकी वजह ये है कि जमानत की कॉपी नहीं मिल पाई।

जेल के अधिकारियों को देर रात तक जमानत की कॉपी नहीं मिल पाई थी

मिली जानकारी के मुताबितक, काफी कोशिशों के बाद भी जेल के अधिकारियों को देर रात तक जमानत की कॉपी नहीं मिल पाई थी। कहा जा रहा है कि अगर मिल भी जाती तो उसकी जांच करनी होती और कथित तौर पर इसी वजह से अल्लू अर्जुन की रिहाई नहीं हो पाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments