Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeएनसीआर5 लाख मंगवा लो, नहीं तो शोर मचा देंगे… लड़कियों ने हनीट्रैप...

5 लाख मंगवा लो, नहीं तो शोर मचा देंगे… लड़कियों ने हनीट्रैप में फंसाया, किया ब्लैकमेल

नोएडा, । नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने हनीट्रैप कर लोगों से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के मुखिया समेत 3 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 70,000 रुपए, 5 मोबाइल और एक क्रेटा गाड़ी बरामद हुई है। अब तक शातिर 24 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं और 25 से 30 लाख रुपए ऐंठ चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को थाना फेज-2 पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप कर लोगों से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लालू यादव, अंकित वाजपेयी और ललित को कृष्णा होटल से गिरफ्तार किया। इसके अलावा दो महिलाओं अंजली बैंसला और सोनिया को बायो-डायवर्सिटी पार्क से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया है कि पीड़ित को सोशल मीडिया के जरिए झांसा दिया गया। पहले पीड़ित से बात कॉल पर बात हुई। इसके बाद शातिर लड़की ने 23 नवंबर को तिकोना पार्क में मुलाकात के लिए बुलाया। पीड़ित गाड़ी लेकर मुलाकात के लिए गया तो इस दौरान उसकी दो लड़कियों से मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान दोनों लड़कियों ने युवक से अभद्र व्यवहार करना शुरू किया और 5 लाख रुपए मांगे। ऐसा नहीं करने पर शोर मचाने की धमकी भी दी।

इस दौरान दो लड़के आए और पीड़ित की गाड़ी में बैठ गए और ब्लैकमेल करने लगे। शातिरों ने पीड़ित से 2.40 लाख रुपए ऐंठ लिए और कॉल करके धमकाने लगे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लालू व अंजलि दोनों एक साथ लिव-इन में रहते हैं और गिरोह के मास्टरमाइंड भी हैं। गिरोह 24 लोगों को शिकार बना चुका है। अब तक उन्होंने 25-30 लाख रुपए की उगाही की है। इस पैसों को आपस में बांटकर खर्च कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments