Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, बस्तर ओलंपिक के समापन...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, बस्तर ओलंपिक के समापन में होंगे शामिल

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 15 दिसंबर को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति का निशान (प्रेसिडेंट कलर) प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे।

सशस्त्र बलों और पुलिस संगठनों को उनकी विशिष्ट सेवाओं और अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा के लिए मिलने वाला प्रेसिडेंट कलर देश का सर्वोच्च सम्मान है। इसी दिन शाह जगदलपुर के सर्किट हाउस में नक्सल प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे और हिंसा का रास्ता छोड़, हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हुए लोगों से भी मिलेंगे। यहां वह बस्तर में शांति का संदेश देंगे।

शाह के बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

जगदलपुर में ही बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे। 16 दिसंबर को शाह जगदलपुर में नक्सल विरोधी अभियानों में बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके स्वजन व नक्सल हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ मुलाकात भी करेंगे। सुरक्षा कैंप का दौरा और विकास कार्यों का निरीक्षण कर जवानों के साथ भोजन करेंगे। शाह के बस्तर दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

अमित शाह ने कहा कि नक्सली अब एक हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं

बता दें कि शाह रायपुर में 16 दिसंबर की शाम इस वर्ष तीसरी बार वामपंथी उग्रवाद पर सुरक्षा की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके पहले उन्होंने 21 जनवरी 2024 को राजधानी रायपुर में एंटी नक्सल आपरेशन के रोडमैप को अंतिम रूप दिया था। उन्होंने दो टूक कहा था कि नक्सली अब एक हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं और इनसे देश को पूरी तरह निजात दिलाने का समय आ गया है।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हुई

इसके बाद शाह ने 23 से 25 अगस्त 2024 तक रायपुर के प्रवास में 24 अगस्त को नक्सल प्रभावित नौ राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, पैरामिलिट्री फोर्स के डीजी के साथ नक्सलवाद पर बैठक की थी। उन्होंने नक्सलियों को चेताया था कि वह मुख्य धारा में लौटें, नहीं तो पाताल से भी खोजकर मारेंगे। इसके बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments