Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशबरेली में अपहरण कर लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या, युवक की निशानदेही...

बरेली में अपहरण कर लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या, युवक की निशानदेही पर नाले में मिला कंकाल और कपड़े

बरेली: यूपी के बरेली के फरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल के अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर लाश को नाले में फेंक दिया गया. घटना के 18 दिन बाद पुलिस ने लेखपाल के सिर और कुछ हड्डियों के कंकाल सहित कपड़े बरामद किए हैं. परिजन पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि कपड़ों के आधार पर वो पहचान नहीं कर सकते. वहीं पुलिस का कहना है कि फिरौती के लिए लेखपाल की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.

बता दें कि बरेली के फरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप रोज की तरह 27 नवंबर को भी फरीदपुर तहसील में ड्यूटी पर गया था. लेकिन उसके बाद वो घर नहीं लौटा. परिजनों ने फरीदपुर तहसील के ही एक ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर अपहरण किए गए लेखपाल की तलाश शुरू कर दी थी.

27 नवंबर से लापता लेखपाल मनीष कश्यप की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी थी. रविवार को जांच टीम ने ओमवीर कश्यप को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या की बात कबूल की और उसकी ही निशान देही पर रविवार को पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास बने नाले से सिर, कुछ हड्डियों के कंकाल के साथ और कपड़े बरामद किए. जहां लेखपाल की निर्मम हत्या करने के बाद लाश को फेंका गया था. पुलिस ने नाले से बरामद किए गए कंकाल को पोस्टमार्टम को भेज दिया और शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश में जुटी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments