Saturday, March 29, 2025
Google search engine
Homeखेलअंग्रेजी कमेंटेटर ने मांगी जसप्रीत बुमराह से माफी! नस्लीय टिप्पणी के कारण...

अंग्रेजी कमेंटेटर ने मांगी जसप्रीत बुमराह से माफी! नस्लीय टिप्पणी के कारण हुआ था भयंकर विवाद

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में कमाल प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसी दौरान उनपर एक ऐसा हमला हुआ है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी. गाबा टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर ईसा गुहा ने उनपर नस्लीय टिप्पणी कर दी. इसके बाद मामला काफी गरमा गया तो अब इस महिला कमेंटेटर ने बुमराह से माफी मांग ली है. ईसा गुहा ने बुमराह के लिए प्राइमेट शब्द का इस्तेमाल किया था जिसका एक अर्थ बंदर भी होता है.

ईसा गुहा ने मांगी माफी

ईसा गुहा ने गाबा में तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही माफी मांग ली. उन्होंने कहा, ‘रविवार को मैंने कमेंट्री के दौरान एक शब्द का इस्तेमाल किया जिसके कई अर्थ होते हैं. सबसे पहले मैं माफी मांगती हूं. अगर मैंने कुछ ही गलत कहा या किसी को ठेस पहुंची तो उसके लिए माफी.’ ईसा गुहा ने आगे कहा, ‘मैं सभी की इज्जत करती हूं, अगर आप कमेंट्री की पूरी ट्रांसक्रिप्ट सुनेंगे तो आप पाएंगे कि मैं भारत के महान खिलाड़ियों की तारीफ कर रही थी. मैं समानता में विश्वास रखती हूं. मैं बस बुमराह की कामयाबी और उपलब्धियों की बात कर रही थी. मैंने शायद उसके लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं.’

कौन हैं ईसा गुहा?

ईसा गुहा इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. दाएं हाथ की इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट में 29 विकेट हासिल किए. साथ ही वनडे में उनके नाम 83 वनडे में 101 विकेट हैं. वो टी20 में भी 18 विकेट लेने मे कामयाब रहीं. ईसा गुहा मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन महिला कमेंटेटर में से एक हैं. वो दुनियाभर की हर बड़ी लीग और सीरीज में कमेंट्री करती नजर आती हैं. आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी उनकी मौजूदगी रहती है. कुल मिलाकर वो बेहद ही अनुभवी कमेंटेटर हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बुमराह पर ऐसी टिप्पणी की जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments