Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशअमरोहा के बीड़ी गोदामों पर GST अधि‍कार‍ियों का छापा, 7.5 करोड़ की...

अमरोहा के बीड़ी गोदामों पर GST अधि‍कार‍ियों का छापा, 7.5 करोड़ की टैक्‍स चोरी पकड़ी; कारोबारियों में खलबली

राज्य कर विभाग की टीम ने बुधवार को अमरोहा के बीड़ी कारोबारी की फर्म और गोदामों पर छापा मारा। टीम ने जांच में 7.5 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी है। मौके पर कारोबारी से 1.03 करोड़ रुपये जमा कराए गए। वहीं, गोदाम में तेंदू पत्ता, तंबाकू और तैयार बीड़ी का स्टॉक मिला है, लेकिन कारोबारी इससे संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इस पर माल जब्त कर लिया गया है। वहीं, अलग-अलग टीमें तीन गाेदामों जांच में जुटी है।
राज्य कर एसआईबी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-टू मुरादाबाद आरए सेठ के नेतृत्व में टीम ने बुधवार दोपहर तीन बजे अमरोहा के बीड़ी कारोबारी के फर्म और गोदाम पर छापमार कार्रवाई की। टीम को काफी समय से बड़े स्तर पर जीएसटी चोरी की सूचना मिल रही थी। कार्रवाई के दौरान टीम को करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी मिली। कारोबारी फर्म के जरूरी दस्तावेज भी नहीं दिखा सका। जबकि, काफी स्टॉक तैयार था, जिसका रिकार्ड उनके पास उपलब्ध नहीं था।

आरए सेठ ने बताया कि फर्म के साथ तीन गाेदामों पर भी कार्रवाई के दौरान बीड़ी तैयार करने वाला तेंदू पत्ता और तंबाकू का भारी स्टाॅक मिला। लेकिन, इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। जबकि, तैयार बीड़ी के भंडारण से भी संबंधित दस्तावेज नहीं मिले। जांच में सामने आया कि उक्त कारोबारी लगातार टैक्स चोरी करते आ रहे हैं। इनके पास करोड़ों के टैक्स चोरी मिलने की संभावना है। अभी टीमें जांच कर रही हैं। इस दौरान टीम में डिप्टी कमिश्नर एसआईबी धर्मेंद्र सचान, विकास बहादुर चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह, रणंजय यादव, अखिलेश, विपिन मौजूद रहे।

करीब 35 अधिकारियों की टीम जांच में जुटी

एसआईबी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू ने बताया कि बीड़ी कारोबारी के यहां विभागीय 30 अधिकारियों की टीम तीन अलग-अलग गोदामों पर जांच में जुटी है। कारोबारी सभी दस्तावेज नहीं दिखा सके हैं। जांच कब तक चलेगी, अभी कहा नहीं जा सकता है। साथ ही जांच के बाद ही कितने टैक्स की चोरी हो रही थी, इसकी भी जांच जारी है। टीमें कारोबार से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है।

नौगांवा के बाद अमरोहा में हुई कार्रवाई

आठ दिन पूर्व एसआईबी की टीम ने नौगांवा सादात में जैकेट कारोबारी के यहां टैक्स चोरी का मामला पकड़ा था। यहां दस करोड़ की जीएचसी चोरी पकड़ी गई थी। वहां से रॉ मेटेरियल व तैयार जैकेट मिले थे। लेकिन, कारोबारी उससे जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा सके थे। अब अमरोहा में बीड़ी कारोबारी के यहां हुई छापामार कार्रवाई के कारोबारियों के होश उड़े हुए हैं।

आठ महीने से नहीं दिखाई पत्ते की खरीद, मौके पर मिला भंडारण

जीएसटी कार्रवाई में सामने आया कि फर्म द्वारा एक अप्रैल 2024 से अब तक तेंदू पत्ते की खरीद नही दर्शाई गई। जबकि मौके पर दो गोदामों में पत्ते और तंबाकू का बड़ा स्टॉक रखा मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments