Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशचार साल की मासूम की रेप के बाद हत्या; कोर्ट ने सौतेले...

चार साल की मासूम की रेप के बाद हत्या; कोर्ट ने सौतेले पिता को सुनाई फांसी की सजा

गोंडा। छह महीने पहले हुई बच्ची से हुई दरिंदगी और हत्या के मामले में विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट/अपर सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण मणि त्रिपाठी ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार का अर्थदंड भी लगाया है। कोर्ट ने अर्थदंड की अदायगी पर 50 फीसदी राशि मृतका की मां को देने का आदेश दिया है।

आरोपी मध्‍य प्रदेश के ग्राम जौरीताल का रहने वाला था। न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय की स्वीकृति के लिए पत्रावली चार दिनों के भीतर उच्च न्यायालय इलाहाबाद भेजी जाएगी। विशेष लोक अभियोजक सुनील कुमार मिश्र व अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीते 21 जून को सुबह थाना नवाबगंज के कटरा रेलवे स्टेशन के पास बाग में एक चार वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था।

बच्‍ची का सौतेला प‍िता था आरोपी

शव मिलने के बाद स्थानीय व्यवसायी विष्णु गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मृत मिली बच्ची, साधू वेशधारी के साथ घटना की रात दिखी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोषी को नशे के हालत में गिरफ्तार किया था। विवेचना के दौरान दोषी मृतका का सौतेला पिता निकला था।

पोस्टमार्टम में दरिंदगी के साथ दुष्कर्म और चट्टान पर पटक-पटक कर बच्ची की हत्या की पुष्टि हुई थी। न्यायालय ने निर्णय सुनाते हुए कहा है क‍ि दोषी को फांसी से तब तक न उतारा जाए जब तक उसकी सांसें पूरी तरह से न रुक जाए। आपको बता दें क‍ि दोषी को सुनाई गई सजा से पीड़ि‍त मां ने राहत की सांस ली।

दो साल पहले छत्तीसगढ़ के करबला रोड से शुरू हुई कहानी

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला स्थित करबला रोड से शुरू हुई कहानी बच्ची के साथ दरिंदगी और मौत पर रुक गई। बीते 21 जून को दिलदहला देने वाली घटना के बाद न्यायालय में गवाही देने के दौरान मृतका की मां ने बताया कि वह अपनी तीन बेटियों के साथ करबला रोड पर रहती थी।

आरोपी से उसकी मुलाकात बस स्टेशन पर हुई थी। इस दौरान आरोपी ने झांसा देकर मृतका की मां के साथ शादी कर ली। शादी के बाद दोषी मध्यप्रदेश के दतिया जिला स्थित अपने आवास पर तीन बच्चियों और उनकी मां को ले गया। एक महीने रहने के बाद दोषी सबको लेकर रायपुर गया और रेलवे स्टेशन पर ही पत्नी और दो बच्चियों को छोड़ सबसे छोटी चार साल की बच्ची को लेकर वहां से भाग गया था।

दर्द से तड़प कर मरी थी बच्ची

कोर्ट में गवाही के दौरान उपस्थित हुए दो चिकित्सकों ने बताया था कि बेहद ही दरिंदगी के साथ बच्‍ची से दुष्कर्म किया गया था। पोस्टमार्टम के दौरान दरिंदगी की पुष्टि के साथ ही सिर व जबड़े की हड्डियां टूटी मिलीं थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments