Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशसंभल हिंसा के सात और उपद्रवी पकड़े गए, अन्य की गिरफ्तारी को...

संभल हिंसा के सात और उपद्रवी पकड़े गए, अन्य की गिरफ्तारी को लेकर SSP ने किया बड़ा खुलासा

संभल: जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है. पुलिस ने हिंसा में शामिल सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं 91 लोगों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि विगत 24 नवंबर को संभल में हिंसात्मक घटनाओं को लेकर मंगलवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें शोएब, सुजाउद्दीन, मो. आजम, अजहरुद्दीन, साहत, जावेद और मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया है. अब तक इस घटना में 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 91 लोगों को चिन्हित किया गया है.

फरार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई हैं. सर्विलांस और सोशल मीडिया के माध्यम से इन पर नजर रखी जा रही है. अब तक इस प्रकरण में 11 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. कुछ प्रकरणों में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. सभी प्रकरणों में कॉल डिटेल और सीसीटीवी के माध्यम से साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं.

यह था मामला: 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के जिला कोर्ट के आदेश के बाद संभल में 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी. सर्वे करने के लिए पहुंची टीम के मस्जिद में घुसने के बाद जमा भीड़ हिंसक हो गई थी. कुछ ही देर में पुलिस फोर्स पर पथराव होने लगा था. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इसके बाद आंसू गैस के गोले भी दागे गए थे, लेकिन उपद्रव बढ़ता ही गया था.

पथराव में सीओ-इंस्पेक्टर, एसपी के गनर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के भी पैर में चोट लगी थी. जबकि कई पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ कार में आग लगा दी गई थी. इस मामले में तब करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया गया था. मुरादाबाद मंडल आयुक्त ने उस वक्त तीन लोगों की मौत की पुष्टि की थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments