Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेश500-500 रुपये की 470 गड्डियां बरामद, इतनी बड़ी रकम देख पुलिस के...

500-500 रुपये की 470 गड्डियां बरामद, इतनी बड़ी रकम देख पुलिस के छूटे पसीने, चार युवकों के गिरफ्तार पर सामने आई करतूत

अलीगढ़ पुलिस के द्वारा एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जिनके द्वारा अब तक लाखों रुपये के नकली नोटों के जरिए लोगों को चूना लगाया गया है. आरोपियों के द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से नकली नोट लोगों को दिखाएं जाते थे जिनके बदले में असली नोट लेकर लोगों से ठगी की जाती थी. हवाला दिया जाता था यह नकली नोट है लेकिन बाजार में धड़ल्ले से चलेंगे.

इन आरोपियों के द्वारा लंबे समय से इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था, जिनमें दो कश्मीर के युवक भी शामिल हैं. इसके साथ ही अलग जिले के दो अन्य लोग भी इस पूरे गैंग में शामिल होने के बाद वारदात को अंजाम दिया करते थे लेकिन लंबे समय से पुलिस को इन आरोपियों की तलाश चल रही थी. मौका पाकर पुलिस के द्वारा इस गैंग को दबोच लिया है पूरे गैंग के पास से लाखों रुपये की नकली नोट पुलिस के द्वारा बरामद कर लिए हैं.

इसके साथ ही अवैध हथियार भी पुलिस के द्वारा बरामद करने के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है जिसके बाद चारों आरोपियों को पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में अलीगढ़ पुलिस जुटी हुई नजर आ रही है.

कहाँ के रहने वाले हैं आरोपी

1.सलीम पुत्र सादिक नि0 वार्ड नं0 17 मौहल्ला किरा ककराला थाना अल्हापुर जनपद बदायूं
2.मुख्तार अहमद वानी पुत्र अब्दुल मजीद वानी निवासी हिरपुरा थाना हिरपुरा जिला सोपिया जम्मू कश्मीर
3.बसारत हमीद पुत्र अब्दुल हमीद वानी निवासी कुटपोरा थाना सोपिया जिला सोपिया जम्मू कश्मीर
4. हसनैन पुत्र असगर अली निवासी बार्ड न0 20 ककराला थाना अल्हापुर जनपद बदायूं

क्या कहते हैं पुलिस के अधिकारी

एसपी सिटी मृगांग शेखर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया आरोपियों से जब बरामद पिस्टल व फर्जी नोटों के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि ये लोग वीडियो कॉल पर दूर से फर्जी नोटों से भरा हुआ बैग खोलकर दिखाकर विश्वास दिलाते है कि ये सब असली जैसे ही नोट है. जिससे देखने वाले को विश्वास हो जाता है कि ये नोट बैंक में तो नहीं चलेगे लेकिन बाजार में धडल्ले से चलेगें.

पुलिस ने कहा कि यह लोग पचास लाख रुपये के फर्जी नोटों के बदले में पन्द्रह लाख रुपये असली ले लेते हैं, ऐसा ये कई बार कर चुके हैं और लोगों को ठग चुके हैं तथा विपरीत परिस्थितियों को अपने पक्ष में बदलने के लिये पिस्टल व कारतूस का प्रयोग करते हैं. जो लोग इनका विरोध करते उन्हें अवैध हथियारों से यह लोग डरा धमकाकर भगा दिया करते थे और असली नोट खुद लेकर वहां से फरार हो जाया करते.

पुलिस ने ये हथियार किए बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल 32 बोर व दो मैगजीन नाजायज व 41 जिन्दा कारतूस, दो ट्रॉली बैग जिनमें फर्जी 500-500 के नोटों से भरी हुई (470 गड्डी) बरामद की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments