Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्‍तराखंड में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी से आ रही रोडवेज बस...

उत्‍तराखंड में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी से आ रही रोडवेज बस भीमताल में खाई में गिरी, 25 यात्री थे सवार

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है यहां भीमताल में आज बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास‌ 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 25 से अधिक लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। कई लोग घायल हो गए हैं। कुछ की मौत की सूचना है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा है। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया है। सड़क से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। रेस्क्यू अभियान जारी है। प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजी गई है।

SDRF की 02 रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना

आज दिनाँक 25 दिसम्बर 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, नैनीताल द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भीमताल के पास एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिस पर SDRF की रेस्क्यू टीमें पोस्ट नैनीताल व खैरना से मौके के लिए रवाना हो गयी है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बस रोडवेज की है जो भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। उक्त बस में 20 से 25 लोग सवार बताये जा रहे है। बस लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments