Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeएनसीआरतिहाड़ जेल के बाहर शुरू हुई प्रेम कहानी... प्रेमिका की मां नहीं...

तिहाड़ जेल के बाहर शुरू हुई प्रेम कहानी… प्रेमिका की मां नहीं मानीं तो प्रेमी ने किया यह हाल

ग्रेटर नोएडा। तिहाड़ जेल में बंद पति से मिलने आने वाली महिला का एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। प्रेमी भी जेल में बंद अपने भाई से मिलने आया करता था, जहां दोनों में जान-पहचान हो गई थी। दोनों जेल के बाहर मिलने के बाद एक-दूसरे के घर भी आने-जाने लगे, इसके बाद दोनों ने शादी करने का मन बना लिया।

जब प्रेमिका की मां को प्रेम-प्रसंग और शादी की भनक लगी तो उन्होंने विरोध किया। इसके बाद आरोपी प्रेमी ने दो साथियों के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी। फिर शव ईकोटेक प्रथम क्षेत्र में फेंक कर भाग गए।

25 नवंबर को मिला शव, 29 को हुई पहचान

एडीसीपी अशोक कुमार के अनुसार, ईकोटेक प्रथम कोतवाली क्षेत्र में 25 नवंबर को एक 40 वर्षीय महिला का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही थी। जांच करते-करते 29 नवंबर को मृतका की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी सुमन पत्नी कालीचरण के रूप में हुई थी।

12 दिसंबर को बेटी ने कराया हत्या का केस

पुलिस को पता चला कि 25 नवंबर को स्वजन ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महिला का शव मिलने पर 12 दिंसबर को मृतका की बेटी ने ईकोटेक थाना पहुंचकर हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले, जिसमें एक आर्टिगा कार सवार संदिग्ध प्रतीत हुए।

CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा

फुटेज व अन्य तथ्यों के आधार पर दिल्ली के राजीव नगर एक्सटेंशन निवासी आरोपी विक्की उर्फ सतीश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने दो साथियों के साथ महिला की हत्या का जुर्म कुबूल किया। मुख्य आरोपी को जेल और घटना में शामिल अपचारी (नाबालिग आरोपी) को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेजा गया है। जबकि तीसरे फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एडीसीपी ने बताया कि मृतका की बेटी का पिता और आरोपी प्रेमी विक्की का भाई भी हत्या के मामले में जेल में बंद था। मृतका की बेटी विक्की से शादी करना चाहती थी। मां शादी का विरोध कर रही थी। क्योंकि पति दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद था। जबकि विक्की का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। इसी के चलते दोनों शादी करना चाहते थे।

सुनार से चेन बनवाने का झांसा देकर आरोपी ने बुलाया था घर से

एडीसीपी ने बताया हत्या में शामिल बाल अपचारी सुमन को घर से यह कहकर बुला लाया था कि विक्की उसे चेन दिलाएगा। आरोपी व सुमन आसपास ही रहते थे। लालच में आकर सुमन चली गई। इसके बाद विक्की, बाल अपचारी व तीसरा साथी सुमन को कार में बैठाकर घर से कुछ दूर करनाल बाइपास पर ले गए। फिर दिल्ली के भलस्वा चौक के पास सुमन की कार में ही हत्या कर दी थी।

शव कार में रख दिल्ली में घूमे, पुलिस को पता नहीं चला

दिल्ली में शव कार में शव लेकर देर रात होने का इंतजार कर आरोपी इधर-उधर घूमते रहे। दिल्ली में शव को ठिकाने लगाने का स्थान नहीं मिला। इसके बाद ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक प्रथम कोतवाली क्षेत्र पहुंचे। जहां सुनसान रास्ता देखकर शव फेंककर आरोपी फरार हो गए थे।

जेल में बंद स्वजन से भी मिलने साथ-साथ होता था आना जाना

मृतका की बेटी और आरोपित की मुलाकात पहली बार वर्ष 2022 में हुई थी। इसके बाद घर आना जाना शुरू हुआ। तो दोनों जेल में बंद अपने-अपने स्वजन से मिलने भी साथ-साथ जाने लगे। इसके चलते दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चालू हो गया। इंस्ट्रा्ग्राम पर भी दोनों मैसेज से बात करते थे। पुलिस द्वारा जब्त आरोपित के मोबाइल फोन से इसकी पुष्टि हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments