Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेश‘IPS अजय पाल-यशवीर सिंह को मारूंगा गोली’, उन्नाव के सिपाही ने क्यों...

‘IPS अजय पाल-यशवीर सिंह को मारूंगा गोली’, उन्नाव के सिपाही ने क्यों दी धमकी? लिखा 9 पन्ने का सुसाइड नोट

उन्‍नाव: जौनपुर के एक सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 6.24 सेकेंड का है। इसमें सिपाही ने एक नौ पेज का सुसाइड नोट वायरल किया है। वायरल वीडियो में सिपाही दो जिलों के पुलिस अधिकारियों को मारकर खुद आत्महत्या करने की बात कर रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा सिपाही उन्नाव जिले में तैनात बताया जा रहा है। सिपाही ने बुधवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस मामले में उन्‍नाव पुलिस कप्तान दीपक भूकर ने सिपाही को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है

सिपाही अपना नाम अखिलेश यादव बता रहा है। वह वीडियो में कहता दिख रहा है कि हमारी पोस्टिंग उन्नाव जिले में है। हमारी जाति के आधार पर उपेक्षा की जा रही है। मेरा मानसिक और शारीरिक शोषण भी किया जा रहा है। उसने पुलिस अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाए हैं। यह भी कहा कि उन्हें फर्जी रिपोर्ट लगाकर बचाया जा रहा है।

सिपाही का कहना है कि इस मामले को लेकर उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कई अधिकारियों को वीडियो और फोटो दिखाकर इसकी जानकारी दी है। सिपाही कहते हुए दिख रहा कि, जो मेरे साथ हुआ है वह किसी और के साथ न हो। न्याय न मिलने पर मैंने आत्महत्या की करने की बात की है।

30 अधिकारियों को बताया दोषी

सिपाही का कहना है कि हमारे मामले में लगभग 30 अधिकारी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए , लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगभग नौ महीने से गुमराह किया जा रहा है। केस के सिलसिले में लगातार हमें उन्नाव, सोनभद्र और जौनपुर तक दौड़ाया जा रहा है और प्रताड़ित भी किया जा रहा है। सिपाही ने कहा, मैंने 172 पन्नों की रिपोर्ट बनाई है, जिसकी वीडियो भी मेरे पास है।

पुलिस विभाग और अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

सिपाही ने कहा हमने इन बेइमानों को गोली मारने का निर्णय लिया है, लेकिन 30 लोगों को इकट्ठा नहीं मार सकता। इसलिए मैंने जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा और सोनभद्र के एसपी यशवीर सिंह को मारने का निर्णय लिया लेकिन मुझे रायफल की ड्यूटी से हटा दिया गया। वायरल वीडियो में सिपाही पुलिस अधिकारियों पर काफी आरोप लगाते हुए दिख रहा है।

सिपाही ने लिखा नौ पेज का सुइसाइड लेटर

इसके साथ ही सिपाही ने 9 पेज का एक सुसाइड नोट भी लिखकर वायरल किया है। सुसाइड नोट में उसने 52 सवाल उठाए है जिसमें उसने अपनी लव मैरिज और उसके बाद पत्नी और ससुराल और दहेज हत्या के मामले का जिक्र किया है ।

पत्नी के मौत पर सिपाही के ऊपर दर्ज हुआ था मुकदमा

सिपाही ने जिक्र करते हुए कहा कि 2021 हमने विभाग में तैनात एक महिला सिपाही से शादी की थी और कुछ महीनों बाद उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी के संबंध किसी और से है इस वजह से तलाक की नौबत आ गई। 2023 में सिपाही की पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी इस मामले में उसे जेल भी हुई थी।

सिपाही हुआ सस्पेंड

इस मामले में एसपी दीपक भूकर के पीआरओ जुल्फिकार अली ने बताया कि इस मामले सिपाही को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की संतुति की गई है । और मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments