Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeएनसीआरएक था IAS: जिसकी तीन पत्नियों ने प्रॉपर्टी पर ठोका दावा, मामला...

एक था IAS: जिसकी तीन पत्नियों ने प्रॉपर्टी पर ठोका दावा, मामला जान घूमा अफसरों का दिमाग; हैरान कर देगी कहानी

दिल्ली से सटे नोएडा में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक 6-7 करोड़ के मकान पर दो महिलाओं ने दावा किया है। दोनों ही खुद को मरहूम नौकरशाह की पत्नी बता रही है। एक 30 साल की महिला है जबकि दूसरी बुजुर्ग है। दोनों ने मामले को कोर्ट ले जाने की बात कही है। 30 साल की महिला का कहना है कि उसने 67 साल के नौकरशाह से मार्च 2024 में, पहली पत्नी से तलाक लेने के एक महीने बाद शादी की थी। जिसकी कागजी कार्रवाई में देरी हो गई।

क्यों मचा है बवाल

वहीं बुजुर्ग महिला ने टीओआई को बताया कि नौकरशाह की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला ने जाली दस्तावेज बनाए हैं। दरअसल, इस पूरे बवाल की वजह नौकरशाह का नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक घर है। जिसकी अनुमानित कीमत 6-7 करोड़ रुपये है। इस साल 11 जुलाई को गाजियाबाद के एक अस्पताल में ब्रेन हैमरेज से उनकी मृत्यु हो गई थी। उनकी मौत के बाद, 30 साल की महिला ने नोएडा प्राधिकरण से कॉन्टैक्ट किया और उनकी संपत्ति पर दावा करने के लिए 3 जुलाई, 2024 की तारीख वाला अपना मैरिज सर्टिफिकेट पेश किया।

कानूनी लड़ाई लड़ूंगी

30 वर्षीय महिला ने कहा कि 4 दिसंबर को संपत्ति उसके नाम पर ट्रांसफर कर दी गई थी, लेकिन प्राधिकरण ने उसे अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना ही इस फैसले को रद्द कर दिया। उसने प्राधिकरण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी। उसने कहा, ‘प्राधिकरण को सौंपे गए सभी दस्तावेज पूरी तरह से सही हैं। अगर मैं धोखेबाज होती, तो अब तक संपत्ति बेचकर चली जाती। मैं सही हूं, इसलिए मैं अब यहां हूं और कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हूं।’

बुजुर्ग महिला का क्या दावा

बुजुर्ग महिला ने नौकरशाह की वैध पत्नी होने का दावा साबित करने के लिए विवाह दस्तावेज, अपने बच्चों के आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र पेश करके युवा महिला के दावे का विरोध किया। उसने कहा कि वह 30 साल की महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी और अपनी विरासत सुरक्षित करने को अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। उसने कहा, ‘हम असली हैं। बाकी सभी धोखेबाज हैं।’ तीसरी महिला की एंट्री से यह विवाह और पेचीदा हो गया है। कुशीनगर की 45 साल की महिला ने भी नौकरशाह की संपत्ति पर दावा किया है। उसका कहना है कि वह नौकरशाह की बेटी है। उसने मंगलवार को सत्यापन के लिए प्राधिकरण में दस्तावेज प्रस्तुत किए।

पीसीएस से प्रमोट होकर बने थे आईएएस

नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि दस्तावेजों की पुष्टि होने तक नौकरशाह से जुड़े सभी संपत्ति हस्तांतरण को रोक दिया है। अधिकारी ने बताया कि नौकरशाह जिन्हें पीसीएस रैंक से आईएएस में प्रमोट किया गया था, 2018 में रिटायर होने से पहले आखिरी बार हरदोई में तैनात थे। वह सेक्टर 76 में एक हाउसिंग सोसाइटी में रह रहे थे और कई संपत्तियों के मालिक थे। 30 साल की महिला के अनुसार, वह रिटायरमेंट के बाद से उनकी देखभाल कर रही थी और दोनों साथ रहते थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments