Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeएनसीआरनोएडा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार,...

नोएडा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, शादी के बाद गहने और कैश लेकर हो जाते थे फरार

सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के शातिर सदस्य विवाह के नाम लोगों को चूना लगाते थे. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

शातिर गैंग के सदस्य लोगों से संपर्क करके उनकी शादी कराया करते थे और फिर शादी के बाद सारा गहना लेकर फरार हो जाते थे. इस वारदात में शामिल एक महिला फरार हो गई है. जिसकी तलाश पुलिस टीमें जुटी हुई हैं.

महिला आरोपी फरार

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया गया है. इस मामले में पुलिस ने प्रदीप, आमिर, संतोष और मालती को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आमिर की पत्नी अनम अभी फरार चल रही है, उसकी तलाश की जा रही है.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से काम करता था और समाज में रहने वाली भोली भाली लड़कियों और महिलाओं को शादी के नाम पर बहला फुसलाकर अपने गैंग में मिल लेता था. इसके बाद यह खासकर आरोपी संतोष ऐसे व्यक्तियों से संपर्क करता था, जिन्हें शादी की इच्छा होती है और जिनकी शादी नहीं हो रही है.

कुछ यूं देते थे वारदात को अंजाम

आरोपी शादी की ख्वाहिश करने वालों से पैसे का मोल भाव करते थे और फिर एक लाख से दो लाख रुपये लेकर उनकी शादी तय करा दी जाती थी. अपने गैंग की लड़की या महिला के साथ उनकी शादी कराते थे और उसकी एवज में यह लोग पैसा भी लेते थे. सभी लोग उस पैसे को दुल्हन बनी लड़की समेत आपस में बांट लेते थे. वारदात को अंजाम देने के लिए गैंग के सदस्य आपस में रिश्तेदार बनते थे.

लड़की को झांसे में फंसाया

शादी हो जाने के बाद दुल्हन को विदा करने के समय जो जेवर और गहने मिलते थे, लुटेरी दुल्हन मौका पाकर सब लेकर फरार हो जाती थी. इसके बाद गैंग के मुखिया प्रदीप और एक अन्य सदस्य लड़की को लेकर गायब हो जाते थे. इस घर में मालती नाम की महिला दुल्हन की माता या मौसी बनाकर अपना काम करती थी. यह गिरोह पूरी तरह से आपस में रिश्तेदार बनकर शादी कराते थे.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक लड़की को इन लोगों ने अपने गैंग में जानबूझकर शादी का झांसा देकर फंसाने का प्रयास किया. इस मामले में पीड़िता के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद सर्विलांस टीम और पुलिस की सूझबूझ व तत्परता से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस लुटेरी दुल्हन गैंग के मुखिया और अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग का मुखिया प्रदीप और आमिर की पत्नी अनम इस ग्रुप के मुख्य सदस्य हैं. यह लोग पहले भी जेल जा चुके हैं और यह अब तक एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फरार चल रही अनम की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments