Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडचकराता त्यूणी मार्ग पर भीषण हादसा, बर्फ देखने लोखंडी जा रहे पर्यटकों...

चकराता त्यूणी मार्ग पर भीषण हादसा, बर्फ देखने लोखंडी जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 1 की मौत 4 घायल

शुक्रवार तड़के  चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां लोखंडी में घूमने आए पर्यटकों की कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि कार सवार 4 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चकराता सीएचसी ले जाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक चकराता से पांच पर्यटक कार संख्या UK07 BM 0257 में लोखंडी घूमने आए थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है क‍ि बर्फ के ऊपर पाला जमने से कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी। कार में पांच लोग सवार थे, इनमें तीन युवक और दो युवतियां थीं। कार दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी।मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के क्षेत्रीय पटवारी अनिल चौहान और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से गम्भीर हालत में पांचों पर्यटकों को बाहर निकाला। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां  डाक्टर ने एक युवक करन रावत को मृत घोषित कर दिया। दो युवतियों और दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी चकराता के डाक्टर रोहित कुमार ने गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मृतक व घायलों के नाम

मृतक करन रावत उम्र 24 साल चम्बा आराकोट टिहरी

ऋषभ उम्र 27, निवासी इद्रापुरम दिल्ली

आकाश उम्र 28 साल चम्बा

कुमारी वैशाली उम्र 25 देहरादून

कुमारी सपना उम्र 21 साल रायवाला देहरादून

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments