Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ में आ रहे आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर अरुण गिरि का एक्सीडेंट,...

महाकुंभ में आ रहे आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर अरुण गिरि का एक्सीडेंट, इनोवा और कार में हुई टक्कर; हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक सड़क दुर्घटना में श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी महराज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अरूण गिरी को जख्मी हालत में प्रयागराज ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया है.कई डॉक्टरों की टीम देखभाल में जुटी हैं. इधर अखाड़े के संतों ने इसे दुर्घटना न मानकर एक साजिश करार देते हुए ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है. जानकारी के मुताबिक सामने से आ रही इनोवा कार ने अरुण गिरि महाराज की गाड़ी में टक्कर मारी है.

होंठ और बाएं पैर में चोट

एडिशनल सीपी एन कोलांची के मुताबिक महाराज के होंठ और बाएं पैर में चोट आई है. महाराज जी का सेवक भी हादसे में घायल हुआ है, एडिशनल सीपी के मुताबिक डॉक्टरों ने एक्सरे के बाद इंजरी को नॉर्मल बताया है, आज दोपहर तक महाराज जी को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. टक्कर मारने वाली इनोवा कार की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गईं, टोल के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर इनोवा की जानकारी जुटाई जा रही है.

इनवायरमेंटल बाबा के नाम से मशहूर

आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अरुण गिरी महाराज उत्तराखंड के ऋषिकेश, बैरंग कॉलोनी वीर खुर्द के मूल निवासी हैं. वह इनवायरमेंटल बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं. शुक्रवार को पीठाधीश्वर अपने शिष्य ब्रह्मचारी निहाल दूबे उर्फ भानु व चालक महेंद्र शुक्ला के साथ लखनऊ से फार्च्यूनर कार से कुंभ मेला आ रहे थे. शाम करीब सात बजे जैसे ही उनकी कार प्रयागराज रायबरेली हाईवे के नवाबगंज के महेश गंज बाजार के पास पहुंची तो उनके आगे चल रही दो कारों की भिड़ंत हो गई. अचानक घटना होने की वजह से पीछे से आ रही आचार्य महामंडलेश्वर की फॉर्च्यूनर कार भी हादसे का शिकार हो गई. हादसा प्रयागराज शहर से करीब 25 किलोमीटर पहले नवाबगंज इलाके में हुआ है.

आवाहन अखाड़ा के महामंडलेश्वर प्रकाशानंद जी महाराज को आशंका है कि  यह दुर्घटना नहीं बल्कि सोची समझी साजिश हो सकती है क्योंकि महाराज जी (अरुण गिरि) आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर के साथ ही पंजाब के एक बड़े हिंदू संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक भी हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments