Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeखेलजसप्रीत बुमराह ने लिया बदला, Sam Konstas को क्लीन बोल्ड कर किया...

जसप्रीत बुमराह ने लिया बदला, Sam Konstas को क्लीन बोल्ड कर किया सेलिब्रेट

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 19 साल के जिस बैटर ने छक्के जमाए उसे दूसरी पारी में चारों खाने चित कर दिया. सैम कोस्टांस ने टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए बुमराह को छक्के मारे थे. इसके बाद इस धुरंधर गेंदबाज ने कहा था वो कंगारू ओपनर को 6-7 बार आउट करने के करीब थे. दूसरी पारी में सैम कोस्टांस की गिल्लियां बिखेरकर ना सिर्फ अपना बल्कि विराट कोहली का मजाक उड़ाने का हिसाब चुकता कर लिया. उनका सेलिब्रेशन ऑस्ट्रेलियाई फैंस के मुंह पर ताला लगाने वाला था.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पिछड़ रही थी लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी की सेंचुरी ने सबकुछ पलट दिया. चौथे टेस्ट का माहौल पहले दिन से ही गरम है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोस्टांस को धक्का मारा जिसकी हर तरफ आलोचना हुई. जब पहली पारी में विराट कोहली आउट हुए तो सैम ने उनको बाहर जाने का इशारा तो नहीं किया लेकिन मैच देखने वाले फैंस को जरूर भड़काया. उनके उकसाने की वजह से ही विराट जब ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे तो हूटिंग का शिकार होना पड़ा. अपने साथी का ऐसा मजाक बनाए जाने की घटना जरप्रीत बुमराह ने याद रखा. चौथे दिन कोस्टांस का विकेट लेने के बाद बिल्कुल वैसा ही सेलिब्रेशन किया और इस युवा को पाठ पढ़ाया.

विराट कोहली का बदला बुमराह ने लिया

पहली पारी में जसप्रीत बुमराह को छक्के मारने वाले सैम कोस्टांस को दूसरी पारी में रन बनाने का मौका नहीं मिला. भारत के स्टार गेंदबाज ने महज 8 रन के स्कोर पर उनकी गिल्लियां बिखेर दी. आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने बिल्कुल वैसा ही सेलिब्रेशन किया जैसा विराट कोहली के आउट होने पर कोस्टांस ने किया था. इस युवा को भारतीय धुरंधर ने बता दिया कुछ भी करने का ईगो हर्ट नहीं करना.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments