Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशगाजीपुर में वर्चस्व को लेकर खूनी खेल, किन्नर की गोली मारकर हत्या,...

गाजीपुर में वर्चस्व को लेकर खूनी खेल, किन्नर की गोली मारकर हत्या, थाने पर लोगों ने किया हंगामा

गाजीपुर: नंन्दगंज थाना क्षेत्र के चोचकपुर मोड़ के पास हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर रविवार को अपनी स्कार्पियो से बाजार में एक कपड़े की दुकान में कपड़ा खरीदने गया था. इसी दौरान बदमाशों ने गंगा किन्नर के सिर में गोली मार दी‌. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

1 साल पहले भी मारी थी गोली: 9 जनवरी 2024 को भी गंगा किन्नर को गोली मारी गई थी. इस दौरान गंगा किन्नर बच गया था. उस वक्त भी गंगा किन्नर बरपुर गांव में देर शाम दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. इसके बाद गंगा किन्नर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद वह ठीक हो गया था.

गंगा किन्नर पर 1 साल में यह दूसरी बार जानलेवा हमला किय गया. इस बार बदमाशों ने गंगा किन्नर के सीधे सिर में गोली मारी है. गंगा किन्नर की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस वारदात को लेकर गाजीपुर एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि नंदगंज चौचकपुर बाजार में हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर को बदमाशों ने गोली मारी है. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments