Thursday, March 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशबरेली में तालाब पर अतिक्रमण कर बनाई मस्जिद, SDM की चेतावनी के...

बरेली में तालाब पर अतिक्रमण कर बनाई मस्जिद, SDM की चेतावनी के बाद खुद तोड़ा निर्माण

बरेली : तालाब की जमीन पर बने मस्जिद के हिस्से को खुद ही मुस्लिम समाज के लोगों ने ढहा दिया. मामला जिले के मीरगंज क्षेत्र के गांव तिलमास का है. अवैध निर्माण को लेकर चल रहे विवाद का निपटारा समुदाय के लोगों ने खुद ही कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में कुछ हिस्से को गिरा दिया गया है, आज भी इसे हटाने का काम होगा.

मीरगंज क्षेत्र के गांव तिलमास में एक मस्जिद है. इसके पीछे का हिस्सा तालाब की जमीन पर बना हुआ है. इसे लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी. कुछ दिनों पर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट के जरिए इस मुद्दे के उठाया गया था. इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया. इसके बाद तहसील प्रशासन हरकत में आ गया.

एसडीएम तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा, सीओ अंजनी कुमार तिवारी और एसएचओ सिद्धार्थ सिंह तोमर ने राजस्व टीम के साथ मौके की जांच की थी. इसमें पाया गया कि मस्जिद के पीछे तालाब की जमीन पर पिलर खड़े कर उस पर लिंटर डाला गया है. यह नियमों के खिलाफ है.

इसके बाद सोमवार को गांव के निवासी निसार समेत मुस्लिम समुदाय के अन्य लोग तहसील पहुंचे. एसडीएम से बातचीत की. उन्होंने खुद ही मस्जिद के तालाब में बने अतिरिक्त ढांचे को ढहाने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शाम को मस्जिद के तालाब की जमीन पर बने हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया.

हालांकि अंधेरा हो जाने के कारण पूरा हिस्सा नहीं टूट पाया. ऐसे में मंगलवार यानि कि आज भी इसे ढहाने का काम होगा. निसार ने बताया कि यह मस्जिद गांव के जमींदारों द्वारा बनाई गई थी. नमाजी तालाब के पानी का उपयोग वजू के लिए करते थे. तालाब के पानी से दीवार जर्जर हो गई थी. इसकी वजह से कुछ पिलर खड़े कर लिंटर डाला गया था. निर्माण अवैध होने से वे खुद इसे हटा रहे हैं.

एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि मुस्लिम समुदाय ने स्वेच्छा से विवादित निर्माण को हटाने प्रस्ताव रखा था. इससे मामले का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकलने की उम्मीद है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments