ग्रेटर नोएडा – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Tue, 31 Dec 2024 03:42:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 नोएडा में 3000 पुलिसकर्मियों की निगरानी में होगा नए साल का जश्न, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी https://punjabshehar.live/2024/12/31/new-year-celebrations-will-be-under-the-supervision-of-3000-policemen-in-noida/ https://punjabshehar.live/2024/12/31/new-year-celebrations-will-be-under-the-supervision-of-3000-policemen-in-noida/#respond Tue, 31 Dec 2024 03:42:43 +0000 https://sancharnow.com/?p=25068

नए साल का जश्न मनाने वाले नोएडावासियों के लिए राहत की खबर है. 31 दिसंबर की रात यदि किसी ने शराब का सेवन ज्यादा कर लिया है, तो उसे घर लौटने की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. नोएडा पुलिस ने इस विशेष मौके पर कैब सेवा की व्यवस्था की है, ताकि नशे की हालत में लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके.नोएडा पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. 3,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मुख्य और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसबल तैनात  रहेंगे. 6,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.

नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा का जायजा लेने के लिए नोएडा पुलिस ने सोमवार को शहर के प्रमुख क्षेत्रों में पैदल मार्च किया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्तों के साथ मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचे. जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ मॉल और सेक्टर 18 जैसे स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस टीम ने नाइटलाइफ और भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. पुलिस ने मॉल्स में डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ भी जांच अभियान चलाया.

नोएडा पुलिस ने बार और रेस्टोरेंट संचालकों के सहयोग से विशेष कैब और ऑटो की व्यवस्था की है. जो लोग ज्यादा शराब के नशे में होंगे, उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. किसी भी आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध रहेगी. हर मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्पडेस्क तैनात किया जाएगा. खासतौर पर गार्डन गैलेरिया मॉल, जीआईपी मॉल, सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल, स्पेक्ट्रम मॉल, स्काइमार्क, सेक्टर 104, एडवांट टॉवर जैसे स्थानों पर पुलिसबल और निगरानी बढ़ाई गई है.

सबसे ज्यादा भीड़ गार्डन गैलेरिया मॉल में होती है, इसी कारण में यहां लगभग 300 पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी. मॉल के हर फ्लोर पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रहेगी. गार्डन गैलेरिया मॉल में लगभग 7000 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर, और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा के लिए 8 डीसीपी, 5 एडिशनल डीसीपी, 15 एसीपी और 750 सब इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पीएसी को दंगा निरोधक उपकरणों के साथ तैनात किया जाएगा.

नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने आजतक से कहा, ‘हमने सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाए हैं. पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. ड्रोन से निगरानी की जाएगी. गार्डन गैलेरिया में 7 हजार गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक डायवर्जन लागू की गया है, जो लोग ज्यादा नशे में होंगे उनको पब और बार संचालकों से बात कर कैब के माध्यम से घर तक छोड़ा जाएगा.’

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/31/new-year-celebrations-will-be-under-the-supervision-of-3000-policemen-in-noida/feed/ 0 25068
किसान महापंचायत – फर्जी मुकदमे लिखकर जमीन नही छीन सकते, जेल जाने से न डरे किसान – राकेश टिकैत https://punjabshehar.live/2024/12/30/land-cannot-be-snatched-by-filing-fake-cases-farmers-should-not-be-afraid-of-going-to-jail-rakesh-tikait/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/land-cannot-be-snatched-by-filing-fake-cases-farmers-should-not-be-afraid-of-going-to-jail-rakesh-tikait/#respond Mon, 30 Dec 2024 10:11:26 +0000 https://sancharnow.com/?p=25046

Sanchar Now। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर किसान ने महापंचायत की। इस महा पंचायत में 64.7 अतिरिक्त बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% आवासीय भूखंड और नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की मांग किसान कर कर रहे हैं। इस महा पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए। मौके पर भारी संख्या में किसान मौजूद है सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को पूरा करें नही तो पूरे देश में ऐसे ही आंदोलन चलाते रहेंगे।

दरअसल, गौतम बुध नगर के किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कई बार के आंदोलन के बाद गौतम बुद्ध नगर के किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा बनाया। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर पर किसानों ने 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर मांगो को लेकर महापंचायत बुलाई और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से यह सभी किसान 28 नवंबर को यमुना प्राधिकरण पहुंचे और फिर वहां पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद भी जब किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो किसानों ने दिल्ली कूच का निर्णय लिया। इसके बाद 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करते समय किसानों को दलित प्रेरणा स्थल नोएडा पर पुलिस व प्रशासन ने रोक लिया। वहां पर किसानों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में उनकी मुख्य सचिव से वार्ता कराई जाएगी और मांगों का निस्तारण कराया जाएगा। इसके बाद सभी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर ही धरना प्रदर्शन के लिए बैठ गए। लेकिन 3 दिसंबर को पुलिस ने जबरन वहां से किसानों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। जिसके बाद 4 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर किसानों ने महापंचायत का आह्वान किया जिसमें भारी संख्या में किसान पहुंचे। जिसके चलते पुलिस ने जेल में बंद सभी किसानों को रिहा कर दिया लेकिन इस रात पुलिस ने फिर दोबारा से किसानों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। इसके बाद किसानों का गिरफ्तारी देने का सिलसिला जारी हुआ और लगभग डेढ़ सौ किसानों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया। काफी दिनों तक चल किसानों के इस प्रकरण के बाद धीरे-धीरे कर लुकसर जेल से अधिकांश किसानों को रिहा कर दिया गया है लेकिन अभी भी कुछ किसान नेता लुकसर जेल में बंद है।

यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर हो रही किसानों की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट भी शामिल हुए। राकेश टिकैत ने कहा कि तीनों प्राधिकरण किसानों की मांगों को लेकर उनका निस्तारण करें। वही जब सब चीज के रेट बढ़ रहे हैं तो जमीन के सर्किल रेट भी क्यों नहीं बढ़ रहे उनको भी बढ़ाया जाए। सरकार किसानों की मांगों को पूरा करें नहीं तो पूरे देश में किसानों के आंदोलन चलेंगे। हर जगह की अलग-अलग प्राथमिकताएं होती हैं यहां का इशू भूमि अधिग्रहण का है तो दूसरी जगह एसपी गारंटी कानून का है फसलों के दाम का सवाल है।

इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि हर जगह के अलग-अलग इशू को लेकर सरकार प्रशासन उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। हर जगह पर अलग-अलग कमेटी बनी हुई है यहां पर गौतम बुद्ध नगर में किसानों की कमेटी बनी हुई है। प्रशासन व प्राधिकरण किसानों से बातचीत करें और उनकी मांगों को पूरा करें।

फर्जी मुकदमे लिखकर जमीन नही छीन सकते

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की पहली मांग 10% आवासीय भूखंड की है। इसके साथ ही सर्किल रेट की है जो काफी समय से नहीं बढ़ा है। जेवर क्षेत्र के कुछ जगह का मुख्यमंत्री ने सर्किल रेट बढ़ाया है लेकिन अन्य जगहों का सर्किल रेट अभी नहीं बढ़ाया गया। जिन किसानों ने मुआवजा नहीं उठाया उनका भी एक इशू है। दादरी क्षेत्र में असल बिल्डर वहां पर काम कर रहा है और किसानों ने मुआवजा नहीं उठाया है। अधिकारी डरने का काम ना करें ना तो किसान जेल जाने से डरता है और ना फर्जी मुकदमे लिखकर आप जमीन नहीं छीन सकते। पिछले डेढ़ महीने से किसानों को जिस प्रकार तंग किया जा रहा है उसका जवाब अधिकारी यहां पर आकर दें।

जेल की भी ट्रेनिंग ले किसान, नही कमजोर होंगे आंदोलन

महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को भी जेल से नहीं डरना चाहिए और ना ही किसानों को बेल लेनी चाहिए। अगर जेल जाने से किसान डरेगा तो आंदोलन कमजोर हो जाएंगे। फिर से अगर प्रशासन डरने का काम करें तो उसे डरने की जरूरत नहीं है। इसके साथ उन्होंने कहा कि एमएसपी कानून देश का बड़ा इशू है और वही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट भी बड़ा ईशु है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/land-cannot-be-snatched-by-filing-fake-cases-farmers-should-not-be-afraid-of-going-to-jail-rakesh-tikait/feed/ 0 25046
30 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर होगी किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत होंगे शामिल https://punjabshehar.live/2024/12/29/on-december-30-a-mahapanchayat-of-farmers-will-be-held-at-zero-point-in-greater-noida/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/on-december-30-a-mahapanchayat-of-farmers-will-be-held-at-zero-point-in-greater-noida/#respond Sun, 29 Dec 2024 11:31:31 +0000 https://sancharnow.com/?p=25025

Sanchar Now। संयुक्त किसान मोर्चे की ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर 30 दिसंबर को महा पंचायत की जाएगी। इस महापंचायत में प्राधिकरण के द्वारा किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% आवासीय भूखंड और 2013 भूमि बिल अधिग्रहण को लागू करने की मांग की जाएगी। वहीं जेल में बंद किसानों को रिहाई की भी मांग की जाएगी। इस महापंचायत को लेकर किसानों ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया है। जिसके चलते भारी संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होंगे।

दरअसल, जिले में किसानों का 25 नवंबर से संयुक्त किसान मोर्चा का धरना चल रहा था। सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों के द्वारा धरने को खत्म करने का प्रयास किया गया और संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद कर दिया गया। गौतम बुद्ध नगर के किसानों को मुद्दे से भटकने का काम किया जा रहा है। जिसके चलते अब दोबारा से 30 दिसंबर को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि कल सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में किसान शामिल होंगे। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के भी शामिल होने की संभावना है। गौतम बुद्ध नगर में किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जिसके चलते बीते दिनों किसानों को पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया था। अधिकांश किसानों को जेल से रिहा कर दिया गया है जबकि कुछ किसान नेता अभी भी गौतम बुद्ध नगर की लुकसर जेल में बंद है।

गौतम बुध नगर के किसानों को भूमि अधिग्रहण की ऐवज में मिलने वाला बढ़ा हुआ 64.7 प्रतिशत मुआवजा व 10% आवासीय भूखंड अभी तक नहीं मिला है किसान इसकी लंबे समय से मांग कर रहे हैं। वहीं किसानों का कहना है कि अब भूमि जमीन अधिग्रहण करने से पहले 2013 नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू किया जाए। इस कानून के द्वारा ही किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाए।

किसानों ने धरना स्थल का किया निरीक्षण

सोमवार को होने वाली महापंचायत से पहले किसानों ने यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त मौर्चे के किसान व पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान कल होने वाली महापंचायत की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/on-december-30-a-mahapanchayat-of-farmers-will-be-held-at-zero-point-in-greater-noida/feed/ 0 25025
गांव के शख्स से था पत्नी का अवैध संबंध, बार-बार मना करने पर भी नहीं मानी; गला दबाकर पति ने ले ली जान https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-husband-killed-her-by-strangling-her/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-husband-killed-her-by-strangling-her/#respond Sun, 29 Dec 2024 11:01:28 +0000 https://sancharnow.com/?p=25019

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में शनिवार रात एक व्यक्ति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी नौकरी पर चला गया। वहां से आने के बाद पुलिस को हत्या की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही शक होने पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अवैध संबंध में हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया हैं।

मूलरूप से अलीगढ़ के विसनपुर मानपुर गांव निवासी चुन्नीलाल अपने परिवार के साथ बादौली गांव में रहता है। शनिवार रात आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वो नौकरी पर चला गया। नौकरी से वापस लौटने के बाद आरोपी ने डायल 112 पर पुलिस को पत्नी की हत्या की सूचना दी।

सूचना पर नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महिला के भाई सुभाष ने हत्या का मामला दर्ज कराया। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को सूचना देने के बाद फरार हो गया।

पुलिस ने टीसीएस चौराहे के पास से आरोपी चुन्नीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी के गांव के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। कई बार पत्नी को समझाया था, लेकिन वो नहीं मानी।

परेशान होकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर नौकरी करने के बहाने घर से बाहर चला गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया हैं।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-husband-killed-her-by-strangling-her/feed/ 0 25019
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाली गई हिंदू जन जागरण आक्रोश पैदल यात्रा https://punjabshehar.live/2024/12/28/hindu-jan-jagran-aakrosh-padyatra-was-taken-out-in-protest-against-the-atrocities-on-hindus-in-bangladesh/ https://punjabshehar.live/2024/12/28/hindu-jan-jagran-aakrosh-padyatra-was-taken-out-in-protest-against-the-atrocities-on-hindus-in-bangladesh/#respond Sat, 28 Dec 2024 12:55:03 +0000 https://sancharnow.com/?p=24981

Sanchar Now। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर ग्रेटर नोएडा में हिंदू जन जागरण आक्रोश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सेक्टर अल्फा वन से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर तक निकाली गई। जिसमें कई हिंदू संगठनों के सैकड़ो लोग शामिल हुए। इस पैदल मार्च के दौरान लोगों ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की अपील की है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दरअसल, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। तमाम हिंदू संगठन अलग-अलग जगह पर बांग्लादेश में हो रहे लोगों पर अत्याचार के खिलाफ पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन रहे हैं। इसी दौरान आज शनिवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन मेट्रो स्टेशन से डीएम ऑफिस सूरजपुर तक जन आक्रोश पैदल मार्च किया गया। यह हिंदू जन जागरण आक्रोश पैदल मार्च में कई हिंदू संगठनों के सैकड़ो लोग शामिल हुए।

पैदल मार्च के दौरान चैनपाल प्रधान ने बताया कि हिंदू जन जागरण आक्रोश का जो कार्यक्रम चल रहा है उसमें कई हिंदू संगठन शामिल हुए है। सभी संगठनो ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला इन दौरान लोगों में भारी आक्रोश है। इस पैदल मार्च के दौरान हिंदू जन जागरण कार्यक्रम में सभी लोग सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने का आग्रह कर रहे हैं। यह पैदल मार्च शनिवार को ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन मेट्रो स्टेशन से परी चौक व जगत फार्म होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर तक जाएगा।

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। वहां पर हिंदू बहन बेटियों के साथ बलात्कार जैसी जगन्य घटनाएं हो रही है। उन सबके आक्रोश में यह जन जागरण आक्रोश पैदल मार्च निकाला जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारे देश की सरकार को बांग्लादेश में रह रहे सनातनियों की रक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए साथ ही बांग्लादेश में दखल देते हुए वहां पर हो रहे लोगों पर अत्याचार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/28/hindu-jan-jagran-aakrosh-padyatra-was-taken-out-in-protest-against-the-atrocities-on-hindus-in-bangladesh/feed/ 0 24981
डेटिंग ऐप पर मिले समलैंगिक ‘दोस्त’ ने छात्र को दिया धोखा, 4 साथियों संग जंगल में ले जाकर किया ये काम https://punjabshehar.live/2024/12/28/a-gay-friend-found-on-a-dating-app-betrayed-the-student/ https://punjabshehar.live/2024/12/28/a-gay-friend-found-on-a-dating-app-betrayed-the-student/#respond Sat, 28 Dec 2024 12:38:05 +0000 https://sancharnow.com/?p=24977

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र को ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीटेक के छात्र की कुछ दिन पहले ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर समलैंगिक दोस्त से दोस्ती हुई, फिर उसे मिलने को बुलाया. समलैंगिक दोस्त ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई की. साथ ही उससे एक लाख रुपये भी ठग लिए.

समलैंगिक दोस्तों ने पीड़ित छात्र को धमकी भी दी कि घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देंगे. हालांकि पीड़ित छात्र ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया है.

मिलने के लिए बुलाया बाहर

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की ग्राइंडर ऐप के जरिये कुछ दिन पहले एक युवक से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई और 7 दिसंबर को आरोपी ने छात्र को मिलने के लिए बुलाया. ऐसे में दोस्ती अच्छी होने की वजह से पीड़ित बिना किसी संदेह के कॉलेज के बाहर आरोपी से मिलने चला गया.

20 दिन के बाद दर्ज करवाई रिपोर्ट

आरोपी ने बातों में बहला फुसलाकर छात्र को अपने साथ जंगल की तरफ ले गया, जहां उसे उसके चार और साथी मिले. इसके बाद आरोपियों ने छात्र के साथ मारपीट की. साथ ही उसका मोबाइल फोन छीन लिया और यूपीआई का पिन पूछकर अलग-अलग खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए.इसके बाद फोन को रिसेट कर दिया और उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की वजह से छात्र 20 दिन से डर में था. ऐसे में अब घटना के करीब 20 दिन बाद छात्र ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने छात्र की शिकायत मिलने पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/28/a-gay-friend-found-on-a-dating-app-betrayed-the-student/feed/ 0 24977
जेवर एयरपोर्ट के पास 451 लोगों को मिला घर बनाने का मौका, 1.11 लाख आवेदकों के ड्रॉ में चमकी किस्मत https://punjabshehar.live/2024/12/28/451-people-got-a-chance-to-build-a-house-near-jewar-airport/ https://punjabshehar.live/2024/12/28/451-people-got-a-chance-to-build-a-house-near-jewar-airport/#respond Sat, 28 Dec 2024 12:30:39 +0000 https://sancharnow.com/?p=24974

दिल्ली से सटे नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देखने वाले 1 लाख 11 हजार लोगों को झटका लगा है। यमुना विकास प्राधिकरण ने 451 लोगों को घर बनाने के लिए चुन लिया है। इसके लिए बाकायदा ड्रॉ निकाला गया। स्कूली बच्चों के हाथों संपन्न कराई गई इस प्रक्रिया में आठ घंटे का समय लगा है। यह प्रक्रिया शुक्रवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में संपन्न कराई गई।

क्या है यमुना विकास प्राधिकरण की योजना ?

दरअसल, यमुना विकास प्राधिकरण ने दिवाली पर नोएडा सेक्टर 24 में बन रहे इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के पास 451 आवासीय भूखंड योजना लॉन्च की थी। जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंड योजना में 1 एक लाख 12 हजार 9 लोगों ने आवेदन किया था। यमुना विकास प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इसमें से ड्रॉ के लिए एक लाख 11 हजार 703 लोगों को शामिल किया गया। जबकि 304 लोगों के आवेदन अपूर्ण होने के चलते निरस्त कर दिए गए। शुक्रवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में स्कूली बच्चों के हाथों योजना का लकी ड्रॉ निकाला गया। इसमें 451 लाभार्थियों की पर्चियां निकाली गई। जबकि एक लाख 11 हजार 252 लोगों की किस्मत बॉक्स में ही बंद रह गई।

योजना की निगरानी के लिए बुलाया रिटायर्ड जजों का पैनल

यमुना विकास प्रा‌धिकरण से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आवासीय भूखंड योजना (Yamuna Authority Plot) के ड्रॉ की निगरानी के लिए हाईकोर्ट से रिटायर्ड तीन जजों का पैनल बुलाया गया था। इस पैनल ने ड्रॉ शुरू होने से पहले सभी पर्चियों की बाकायदा जांच की। इसके बाद इंडिया एक्सपो मार्ट में सुबह 10 बजे से स्कूली बच्चों के हाथों ड्रॉ की प्रक्रिया शुरू कराई गई। जो शाम करीब 6 बजे तक चलती रही। इस दौरान स्कूली बच्चों ने 451 लोगों की पर्ची निकाली। इन लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किया जाएगा।

304 लोगों के आवेदन पहले ही हो चुके थे निरस्त

यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority Plot) की आवासीय भूखंड योजना में 1,12,009 लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन इसमें से 304 लोगों के आवेदन अपूर्ण होने के चलते पहले ही निरस्त कर दिए गए थे। बाकी बचे 1,11,703 आवेदकों को लकी ड्रॉ की प्रक्रिया में शामिल किया गया था। इन्हीं में स्कूली बच्चों के हाथों हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों की निगरानी में 451 लाभार्थियों के नाम की पर्ची निकलवाई गई। अब इन्हें जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने के लिए भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

दो महीने में करना होगा भुगतान, वरना लगेगा जुर्माना

यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया “शुक्रवार को निकाले गए लकी ड्रॉ में 451 लाभार्थी चुने गए हैं। अब इन्हें 60 दिनों के अंदर आवंटित आवासीय भूखंड (Yamuna Authority Plot) की पूरी कीमत प्राधिकरण में जमा करानी होगी। अगर 60 में दिन में भूखंड की कीमत जमा नहीं होती है तो 61वें दिन से जुर्माना लगाने का प्रावधान है। प्राधिकरण लकी ड्रॉ के साथ भूखंड आवंटन की प्रक्रिया में जुट गया है। एक सप्ताह में सभी आवंटियों को डाक के जरिए आवंटन पत्र भेज दिए जाएंगे। वहीं जिन लोगों को लकी ड्रॉ में लाभ नहीं मिल पाया है। उन्हें तीन दिनों में उनकी 10 प्रतिशत जमा राशि उनके खाते में लौटा दी जाएगी।”

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/28/451-people-got-a-chance-to-build-a-house-near-jewar-airport/feed/ 0 24974
किसानों ने फिर भरी हुंकार, ग्रेटर नोएडा में 30 को महापंचायत का ऐलान; राकेश टिकैत भी हो सकते हैं शामिल https://punjabshehar.live/2024/12/27/farmers-raised-their-voice-again/ https://punjabshehar.live/2024/12/27/farmers-raised-their-voice-again/#respond Fri, 27 Dec 2024 12:28:52 +0000 https://sancharnow.com/?p=24934

नोएडाः संयुक्त किसान मोर्चा एक बार फिर ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को महापंचायत करने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है और गांव-गांव में सभा करके सभी को मुद्दों के बारे में बताया जा रहा है। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत शामिल होंगे और वह सभी को संबोधित भी करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के मुताबिक संयुक्त मोर्चे की ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग मोहियापुर गांव में हुई। इसकी अध्यक्षता सूबेदार राम शरण सिंह और संचालन राजीव मलिक ने किया।

इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं दिए हैं। 2013 के भूमि अधिग्रहण बिल को लागू नहीं किया है। जिन मुद्दों पर पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं और 25 नवंबर से संयुक्त मोर्चे का धरना चल रहा था। सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों से धरने को खत्म करने का प्रयास किया गया और हमारे संयुक्त मोर्चे के साथियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद कर दिया गया। गौतम बुद्ध नगर के किसानों को मुद्दे से भटकाने का काम किया गया।

उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों जीरो प्वाइंट पर ही महापंचायत के लिए पहुंचे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनमें से कई किसान नेता और किसान अभी भी जेल में बंद हैं, जिनकी रिहाई के लिए लगातार अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/27/farmers-raised-their-voice-again/feed/ 0 24934
यहाँ Live देखे यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना का ड्रा, सुबह 10 बजे से ड्रा होगा सुरु https://punjabshehar.live/2024/12/26/watch-the-draw-of-yamuna-authoritys-housing-scheme-live-here/ https://punjabshehar.live/2024/12/26/watch-the-draw-of-yamuna-authoritys-housing-scheme-live-here/#respond Thu, 26 Dec 2024 15:04:10 +0000 https://sancharnow.com/?p=24894

Sanchar Now। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा आयोजित आवासीय भूखंड योजना RPS-08A/2024 के लिए बहुप्रतीक्षित ड्रॉ 27 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे आयोजित होगा। यह ड्रॉ ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, हॉल नंबर-1 में मैनुअल पद्धति (पर्ची के माध्यम से) पर किया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण में सपनो का आशियाना बनाने वाले 451 आवेदको की किस्मत का फैसला इस ड्रा के माध्यम से होगा। जिन्हें यीडा के सेक्टर-24 में स्थित आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इस योजना के तहत 30 नवंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई थी। योजना में पात्र और अपात्र आवेदकों की सूची 23 दिसंबर को यीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी।

लाइव देखें ड्रा की प्रक्रिया

ड्रा की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से रिकॉर्ड किया जाएगा। साथ ही, इसका सीधा प्रसारण संचार नाउ यूट्यूब चैनल और यीडा के फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। आवेदक और अन्य दर्शक सुबह 10 बजे से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इस रोमांचक प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।

लाइव देखने के लिए इस लिंक कर क्लिक करे।

????
Click Here Live Draw Link

https://www.youtube.com/live/avSrUkGKJ50?si=y2B2627VUFWy7s1j

इस आवासीय योजना में इतने आवेदन हुए प्राप्त

यमुना प्राधिकरण ने 451 आवासीय भूखंड योजना के लिए यह योजना निकाली। जिसमे कुल आवेदन 112009 प्राप्त हुए। जिनमे से 306 अपात्र आवेदनो को हटाने के बाद 111703 सफल आवेदन है जिनको ड्रा के माध्यम से भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/26/watch-the-draw-of-yamuna-authoritys-housing-scheme-live-here/feed/ 0 24894
जेल से रिहा हुए 38 किसान, 29 फिर हो गए गिरफ्तार; ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बताई वजह https://punjabshehar.live/2024/12/26/38-farmers-released-from-jail-29-arrested-again/ https://punjabshehar.live/2024/12/26/38-farmers-released-from-jail-29-arrested-again/#respond Thu, 26 Dec 2024 12:14:23 +0000 https://sancharnow.com/?p=24889

ग्रेटर नोएडा। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बुधवार को जेल के बाहर आकर नारेबाजी व हंगामा करने वाले 29 किसानों को पुलिस ने दोबारा 14 दिन के लिए जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

फिलहाल कुल 38 किसान जेल से रिहा किए गए थे। इनमें से नौ किसान अपने घरों को चले गए। किसानों के हंगामा की आशंका के चलते पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई थी।

बड़ी संख्या में जेल के बाहर पहुंचे थे किसान

पुलिस के अनुसार, न्यायालय के आदेश पर बुधवार सुबह लुक्सर जेल में बंद 38 किसानों को रिहा किया गया। कई दिन से जेल में बंद किसान नेताओं की रिहाई की जानकारी पर बड़ी संख्या में किसान जेल के बाहर पहुंच गए थे। किसानों की भीड़ देख बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी लगा दी गई।

सुनील फौजी समेत 29 किसान फिर गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जेल में बंद किसान रिहाई पर बाहर आते ही नारेबाजी व हंगामा करने लगे। एडीसीपी अशोक कुमार का कहना है कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी किसान नेता हंगामा बंद नहीं कर रहे थे। मजबूरन किसान नेता सुखबीर खलीफा, रूपेश वर्मा, सुनील फौजी समेत 29 किसानों को फिर से गिरफ्तार कर लिया।

दोबारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

इन सभी को दोबारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है की नारेबाजी और हंगामा करने के आरोप में किसान गिरफ्तार किए गए हैं। फिलहाल नौ किसान जो हंगामा नहीं कर रहे थे, उन्हें दोबारा गिरफ्तार नहीं किया गया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बाहर मौजूद किसानों को चेतावनी दी कि कहीं भी हंगामा व प्रदर्शन करने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

जानिए क्या है मामला?

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले नवंबर से मांगों को लेकर किसानों ने आवाज बुलंद की थी। इस दौरान प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किसान नेताओं के साथ बैठक कर मांगों पर विचार करने के लिए सात दिन का समय मांगा था।

इस दौरान धरना प्रदर्शन नहीं करने की बात कही थी। इस बीच तीन दिसंबर से पुलिस ने प्रदर्शनरत किसाननेताओं व किसानों को जगह-जगह से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/26/38-farmers-released-from-jail-29-arrested-again/feed/ 0 24889