एनसीआर – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Tue, 31 Dec 2024 03:42:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 नोएडा में 3000 पुलिसकर्मियों की निगरानी में होगा नए साल का जश्न, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी https://punjabshehar.live/2024/12/31/new-year-celebrations-will-be-under-the-supervision-of-3000-policemen-in-noida/ https://punjabshehar.live/2024/12/31/new-year-celebrations-will-be-under-the-supervision-of-3000-policemen-in-noida/#respond Tue, 31 Dec 2024 03:42:43 +0000 https://sancharnow.com/?p=25068 नए साल का जश्न मनाने वाले नोएडावासियों के लिए राहत की खबर है. 31 दिसंबर की रात यदि किसी ने शराब का सेवन ज्यादा कर लिया है, तो उसे घर लौटने की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. नोएडा पुलिस ने इस विशेष मौके पर कैब सेवा की व्यवस्था की है, ताकि नशे की हालत में लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके.नोएडा पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. 3,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मुख्य और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसबल तैनात  रहेंगे. 6,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.

नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा का जायजा लेने के लिए नोएडा पुलिस ने सोमवार को शहर के प्रमुख क्षेत्रों में पैदल मार्च किया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्तों के साथ मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचे. जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ मॉल और सेक्टर 18 जैसे स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस टीम ने नाइटलाइफ और भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. पुलिस ने मॉल्स में डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ भी जांच अभियान चलाया.

नोएडा पुलिस ने बार और रेस्टोरेंट संचालकों के सहयोग से विशेष कैब और ऑटो की व्यवस्था की है. जो लोग ज्यादा शराब के नशे में होंगे, उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. किसी भी आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध रहेगी. हर मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्पडेस्क तैनात किया जाएगा. खासतौर पर गार्डन गैलेरिया मॉल, जीआईपी मॉल, सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल, स्पेक्ट्रम मॉल, स्काइमार्क, सेक्टर 104, एडवांट टॉवर जैसे स्थानों पर पुलिसबल और निगरानी बढ़ाई गई है.

सबसे ज्यादा भीड़ गार्डन गैलेरिया मॉल में होती है, इसी कारण में यहां लगभग 300 पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी. मॉल के हर फ्लोर पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रहेगी. गार्डन गैलेरिया मॉल में लगभग 7000 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर, और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा के लिए 8 डीसीपी, 5 एडिशनल डीसीपी, 15 एसीपी और 750 सब इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पीएसी को दंगा निरोधक उपकरणों के साथ तैनात किया जाएगा.

नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने आजतक से कहा, ‘हमने सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाए हैं. पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. ड्रोन से निगरानी की जाएगी. गार्डन गैलेरिया में 7 हजार गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक डायवर्जन लागू की गया है, जो लोग ज्यादा नशे में होंगे उनको पब और बार संचालकों से बात कर कैब के माध्यम से घर तक छोड़ा जाएगा.’

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/31/new-year-celebrations-will-be-under-the-supervision-of-3000-policemen-in-noida/feed/ 0 25068
न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले एक्शन में गाजियाबाद पुलिस, एक साथ सील किए 82 होटल; आखिर क्यों हुई कार्रवाई? https://punjabshehar.live/2024/12/31/ghaziabad-police-in-action-before-new-year-celebrations/ https://punjabshehar.live/2024/12/31/ghaziabad-police-in-action-before-new-year-celebrations/#respond Tue, 31 Dec 2024 03:22:01 +0000 https://sancharnow.com/?p=25061 नववर्ष के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को तीनों जोन में बिना लाइसेंस चल रहे होटल और लॉज के खिलाफ अभियान चलाया। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चले अभियान में 390 होटल जांचे गए, जिनमें से 192 होटल बिना लाइसेंस के चलते मिले। पुलिस ने इन होटलों को सील कर दिया। पुलिस ने नए साल पर होटलों में अनैतिक कार्य होने के इनपुट पर यह कार्रवाई की।

पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार को होटलों और लॉज पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान होटलों में तमाम खामियां पाई गईं। बड़ी संख्या में होटलों का सराय एक्ट में पंजीकरण नहीं मिला। इतना ही नहीं, ज्यादातर के पास लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस आयुक्त ने बताया कि चार घंटे तक चले अभियान में कुल 390 होटल और लॉज जांचे गए, जिनमें से 192 होटलों का सराय एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं मिला। इन होटलों को पुलिस ने सील कर दिया।

पुलिस आयुक्त के मुताबिक नगर जोन में 122 होटलों की चेकिंग की गई। इनमें से 56 होटल ऐसे पाए गए जो अनाधिकृत रूप से बिना लाइसेंस के चल रहे थे। इसी तरह ग्रामीण जोन में चेकिंग के दौरान 108 होटलों की चेकिंग की गई। जांच में 54 होटल बिना लाइसेंस के चलते पाए गए, जिन्हें पुलिस सील कर दिया। ग्रामीण जोन के तहत क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में 15, मसूरी थानाक्षेत्र में तीन, वेव सिटी थानाक्षेत्र में एक, मुरादनगर थानाक्षेत्र में छह, मोदीनगर थानाक्षेत्र में 12, निवाडी थानाक्षेत्र में आठ, लोनी थानाक्षेत्र में दो, लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में पांच और अंकुर विहार थानाक्षेत्र में दो होटलों को सील किया गया है।

ट्रांस हिंडन जोन में सबसे अधिक कार्रवाई

पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभियान के तहत ट्रांस हिंडन जोन में सर्वाधिक 82 होटल अवैध रूप से संचालित मिले। ट्रांस हिंडन जोन के इंदिरापुरम, साहिबाबाद, लिंक रोड, कौशांबी, खोड़ा समेत अन्य थानाक्षेत्रों में स्थित होटलों की चेकिंग की गई। अभियान के दौरान 160 होटलों की चेकिंग की गई, जिनमें 82 अवैध रूप से चल रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक नववर्ष पर अवैध रूप से चल रहे होटलों में किसी तरह की अवैध गतिविधि न हो पाए, इसी के मद्देनजर बिना पंजीकरण चल रहे होटलों को सील किया गया है। सील किए गए होटलों में कए ऐसे होटल भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में अनैतिक गतिविधियां पकड़ी जा चुकी हैं।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/31/ghaziabad-police-in-action-before-new-year-celebrations/feed/ 0 25061
नए साल पर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर रहेगा रूट बंद; देखकर बनाएं प्लान https://punjabshehar.live/2024/12/30/traffic-diversion-in-noida-on-new-year/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/traffic-diversion-in-noida-on-new-year/#respond Mon, 30 Dec 2024 12:23:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=25055 नोएडा में नए साल का जश्न 31 दिसंबर को दोपहर बाद शुरू हो जाता है नोएडा और एनसीआर से एक से डेढ़ लाख लोग जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते है. नए साल के मौके पर नोएडा में कई रास्ते बंद रहेंगे. नोएडा पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस में डीसीपी लखन यादव ने कहा कि जाम से बचाने के लिए सेक्टर-18 की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. इस सेक्टर में अभी कुछ जगह सड़क पर पार्किंग होती है. अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सड़क पर पार्किंग नहीं होने दी जाएगी. सिर्फ बहुमंजिला पार्किंग में ही वाहन खड़े कर सकेंगे. इस पार्किंग में करीब तीन हजार वाहन खड़े हो सकेंगे.

लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान

नए साल के मौके पर सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने योजना तैयार कर ली है. इसके तहत सेक्टर-18 में सिर्फ तीन रास्तों से ही प्रवेश दिया जाएगा. बाकी रास्तों से लोग बाहर आ सकेंगे. यह व्यवस्था 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से देर रात तक लागू रहेगी. यहां पर व्यवस्था संभालने के लिए करीब 25 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

डीसीपी लखन यादव ने बताया कि सेक्टर-18 के अलावा शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज, लॉजिक्स, मोदी मॉल और मुख्य बाजारों के आसपास यातायात को लेकर सर्वे किया गया. सेक्टर-18 और आसपास के मॉल और पब में आने वाले लोग अपने वाहनों को सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग में खड़े कर सकेंगे. अट्टा पीर चौक से आकर एचडीएफसी बैंक कट से बहुमंजिला पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे.

इन रास्तों पर वाहनों की रहेगी नो एंट्री

एचडीएफसी के अलावा रेडिसन होटल तिराहे से और नर्सरी तिराहे के पास बने कट से सेक्टर-18 के अंदर जा सकेंगे. नर्सरी तिराहा से अट्टा पीर चौक और सेक्टर-18 मेट्रो की ओर और वापसी में सेक्टर-18 से अट्टा पीर चौक को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. गुरूद्वारा के पास एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट बंद रहेंगे. सेक्टर-18 मेट्रो के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला रास्ता भी वाहनों के लिए बंद रहेगा.

इस कट से सिर्फ बाजार से निकलने वाले वाहनों को आने दिया जाएगा. सेक्टर-18 मुजायक होटल के दोनों ओर बने कट से प्रवेश बंद रहेगा, सिर्फ सेक्टर के अंदर से निकलने की सुविधा रहेगी.सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर सेक्टर-17, 18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा.

ट्रैफिक को किया जाएगा डायवर्ट

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-104 स्थित स्टर्लिंग मॉल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ने पर हाजीपुर चौक व लोटर ब्लू वर्ड तिराहे से वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा. सेक्टर 37 की तरफ से आकर जीआईपी व गार्डन गलेरिया मॉल के अंदर बनी पार्किंग में वाहन जा सकेंगे. सेक्टर-32 मॉल के निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा कर सकेंगे. यहां जरूरत पड़ने पर लॉजिक्स तिराहे से सेक्टर 31,25 चौक की ओर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. सेक्टर-137 एडवांट नेविस बिजनेस पार्क की पार्किंग में वाहन आ-जा सकेंगे. इसी तरह ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी, जगतफार्म बाजार, अंसल प्लाजा मॉल, वेनिस मॉल में भी व्यवस्था रहेगी. सभी मॉल के सामने पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/traffic-diversion-in-noida-on-new-year/feed/ 0 25055
नोएडा में दो अलग-अलग जगह मुठभेड़, दो बदमाश घायल, एक फरार https://punjabshehar.live/2024/12/30/encounter-at-two-different-places-in-noida/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/encounter-at-two-different-places-in-noida/#respond Mon, 30 Dec 2024 10:33:34 +0000 https://sancharnow.com/?p=25052 नोएडा में आपराधिक वारदातों को कम करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग की प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग स्थानों पर पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले भी अलग-अलग इलाकों में पुलिस की इन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाशों ने एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर कई वारदात को अंजाम दिया है। इनके खिलाफ कई पुलिस स्टेशनों में मुकदमे दर्ज है। मुख्य तौर पर बदमाशों पर मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी करने के मामले दर्ज हैं।

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 29 दिसंबर की देर रात थाना सेक्टर 58 पुलिस बल द्वारा आगामी नववर्ष के दृष्टिगत अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुरिया चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसको रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं रुका और भागने का प्रयास करने लगा।

पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। जल्दबाजी में मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर गिर गई और बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। ये मुठभेड़ थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस व मोबाइल स्नेचर के बीच हुई। बदमाश की पहचान चेतन कुमार गुप्ता (24), निवासी खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा, 1 खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 10 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि बरामद मोबाइल फोनों में से एक मोबाइल फोन थाना सेक्टर 58 इलाके से लूटा गया था। बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य कार्रवाई की जा रही है। यह बदमाश कई दिनों से वांछित चल रहा था। उसकी तलाश पुलिस कर रही थी।

थाना फेस 3 में हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

एक अन्य मामले में नोएडा के थाना फेस 3 में पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया है। बदमाश एनसीआर में वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता आया है। बदमाश पर पर एनसीआर के अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 29 दिसंबर की रात में थाना फेस 3 पुलिस पर्थला गोल चक्कर के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस टीम ने इनको रुकने का इशारा किया। लेकिन वह दोनों व्यक्ति नहीं रुके और मौका देखकर तेजी से भागने लगे। जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया गया और बदमाश मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण गिर गये। इसके बाद दोनों में से एक व्यक्ति द्वारा अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया तथा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाता हुआ झाड़ियों से फरार हो गया।

बदमाश के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए घायल व्यक्ति की पहचान इमरान उर्फ चाचा (22) जिला अमरोहा के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस .315 बोर और एक मोटर साइकिल थाना सेक्टर 20 नोएडा इलाके से चोरी की गई बरामद हुई है। इमरान पर एनसीआर के अलग-अलग थानों में आठ मामले दर्ज है। पुलिस इसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/encounter-at-two-different-places-in-noida/feed/ 0 25052
रविंदर सिंह के विरुद्ध ED ने शुरू की जांच की तैयारी, ठिकानों पर बीते दिनों विजिलेंस ने की थी छापेमारी https://punjabshehar.live/2024/12/30/ed-has-started-investigation-against-ravinder-singh/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/ed-has-started-investigation-against-ravinder-singh/#respond Mon, 30 Dec 2024 02:26:20 +0000 https://sancharnow.com/?p=25031 नोएडा अथॉरिटी के पूर्व ओएसडी रवींद्र सिंह यादव की चल-अचल संपत्तियों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी करेगा। विजिलेंस की ओर से बीते दिनों नोएडा और इटावा में पूर्व ओएसडी के ठिकानों पर छापों में अकूत काली कमाई के सुराग मिलने के बाद ईडी भी हरकत में आया है।

इसके बाद विजिलेंस को पत्र लिखकर रवींद्र के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के दर्ज मुकदमे की प्रमाणित प्रति हासिल कर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करने की तैयारी है। दरअसल, ईडी के रडार पर नोएडा अथॉरिटी के तमाम ऐसे अफसर हैं जिन्होंने बीते 15 सालों में करोड़ों रुपये की काली कमाई जुटाई है।विज्ञापन

ईडी ने नोएडा अथॉरिटी से अहम पदों पर तैनात रहे ऐसे अफसरों का ब्योरा भी तलब किया है। इनमें अब रवींद्र सिंह यादव का नाम भी जुड़ गया है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि उनके कार्यकाल में अंजाम दिए गए किन घोटालों की जांच वर्तमान में जारी है ताकि बाकी अधिकारियों के साथ उन्हें भी इसके दायरे में लाया जा सके।

वहीं, विजिलेंस के छापों में करीब 50 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जुटाने के पुख्ता सुबूत मिलने के बाद अधिकारियों को शक है कि उनके पास इससे भी कई गुना अधिक संपत्तियां हैं। फिलहाल विजिलेंस के अधिकारी इटावा में उनकी एक दर्जन से अधिक संपत्तियों और स्कूल का ब्योरा जुटा रहे हैं। इसके बाद पूर्व ओएसडी और उनके बेटे को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/ed-has-started-investigation-against-ravinder-singh/feed/ 0 25031
Encounter in Noida : नए साल की पार्टी के लिए ई-रिक्शा चुराकर की लूट, मुठभेड़ में 4 बदमाश घायल https://punjabshehar.live/2024/12/29/e-rickshaw-stolen-and-looted-for-new-year-party/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/e-rickshaw-stolen-and-looted-for-new-year-party/#respond Sun, 29 Dec 2024 11:07:26 +0000 https://sancharnow.com/?p=25022 नोएडा के सेक्टर 30 में परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान चारों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बदमाशों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर जोमैटो के ई-रिक्शा का इस्तेमाल करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान बदमाशों ने घर के तीन लोगों को किडनैप कर एडवांस पर छोड़ा और मौके से फरार हो गए थे।

मौके से मिले कई सामान

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चार अवैध तमंचे, घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा और लगभग 2 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाश लूट के पैसों से न्यू ईयर पार्टी की योजना बना रहे थे और एनसीआर में पार्टी के लिए लोकेशन सर्च कर रहे थे।

जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में चारों बदमाश घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नोएडा के कई थानों की आठ टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई थीं।

पुलिस ने की अपील

नोएडा पुलिस के डीसीपी रामबदन सिंह लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। रामबदन सिंह ने कहा जिन लोगों के घर के बगल में खाली प्लॉट है वो इस बात का ध्यान रखें कि कहीं कोई प्लॉट में बैठा हो और बाद में घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे। इनकी आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/e-rickshaw-stolen-and-looted-for-new-year-party/feed/ 0 25022
गांव के शख्स से था पत्नी का अवैध संबंध, बार-बार मना करने पर भी नहीं मानी; गला दबाकर पति ने ले ली जान https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-husband-killed-her-by-strangling-her/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-husband-killed-her-by-strangling-her/#respond Sun, 29 Dec 2024 11:01:28 +0000 https://sancharnow.com/?p=25019 ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में शनिवार रात एक व्यक्ति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी नौकरी पर चला गया। वहां से आने के बाद पुलिस को हत्या की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही शक होने पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अवैध संबंध में हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया हैं।

मूलरूप से अलीगढ़ के विसनपुर मानपुर गांव निवासी चुन्नीलाल अपने परिवार के साथ बादौली गांव में रहता है। शनिवार रात आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वो नौकरी पर चला गया। नौकरी से वापस लौटने के बाद आरोपी ने डायल 112 पर पुलिस को पत्नी की हत्या की सूचना दी।

सूचना पर नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महिला के भाई सुभाष ने हत्या का मामला दर्ज कराया। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को सूचना देने के बाद फरार हो गया।

पुलिस ने टीसीएस चौराहे के पास से आरोपी चुन्नीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी के गांव के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। कई बार पत्नी को समझाया था, लेकिन वो नहीं मानी।

परेशान होकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर नौकरी करने के बहाने घर से बाहर चला गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया हैं।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-husband-killed-her-by-strangling-her/feed/ 0 25019
डेटिंग ऐप पर मिले समलैंगिक ‘दोस्त’ ने छात्र को दिया धोखा, 4 साथियों संग जंगल में ले जाकर किया ये काम https://punjabshehar.live/2024/12/28/a-gay-friend-found-on-a-dating-app-betrayed-the-student/ https://punjabshehar.live/2024/12/28/a-gay-friend-found-on-a-dating-app-betrayed-the-student/#respond Sat, 28 Dec 2024 12:38:05 +0000 https://sancharnow.com/?p=24977 दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र को ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीटेक के छात्र की कुछ दिन पहले ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर समलैंगिक दोस्त से दोस्ती हुई, फिर उसे मिलने को बुलाया. समलैंगिक दोस्त ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई की. साथ ही उससे एक लाख रुपये भी ठग लिए.

समलैंगिक दोस्तों ने पीड़ित छात्र को धमकी भी दी कि घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देंगे. हालांकि पीड़ित छात्र ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया है.

मिलने के लिए बुलाया बाहर

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की ग्राइंडर ऐप के जरिये कुछ दिन पहले एक युवक से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई और 7 दिसंबर को आरोपी ने छात्र को मिलने के लिए बुलाया. ऐसे में दोस्ती अच्छी होने की वजह से पीड़ित बिना किसी संदेह के कॉलेज के बाहर आरोपी से मिलने चला गया.

20 दिन के बाद दर्ज करवाई रिपोर्ट

आरोपी ने बातों में बहला फुसलाकर छात्र को अपने साथ जंगल की तरफ ले गया, जहां उसे उसके चार और साथी मिले. इसके बाद आरोपियों ने छात्र के साथ मारपीट की. साथ ही उसका मोबाइल फोन छीन लिया और यूपीआई का पिन पूछकर अलग-अलग खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए.इसके बाद फोन को रिसेट कर दिया और उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की वजह से छात्र 20 दिन से डर में था. ऐसे में अब घटना के करीब 20 दिन बाद छात्र ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने छात्र की शिकायत मिलने पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/28/a-gay-friend-found-on-a-dating-app-betrayed-the-student/feed/ 0 24977
जेवर एयरपोर्ट के पास 451 लोगों को मिला घर बनाने का मौका, 1.11 लाख आवेदकों के ड्रॉ में चमकी किस्मत https://punjabshehar.live/2024/12/28/451-people-got-a-chance-to-build-a-house-near-jewar-airport/ https://punjabshehar.live/2024/12/28/451-people-got-a-chance-to-build-a-house-near-jewar-airport/#respond Sat, 28 Dec 2024 12:30:39 +0000 https://sancharnow.com/?p=24974 दिल्ली से सटे नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देखने वाले 1 लाख 11 हजार लोगों को झटका लगा है। यमुना विकास प्राधिकरण ने 451 लोगों को घर बनाने के लिए चुन लिया है। इसके लिए बाकायदा ड्रॉ निकाला गया। स्कूली बच्चों के हाथों संपन्न कराई गई इस प्रक्रिया में आठ घंटे का समय लगा है। यह प्रक्रिया शुक्रवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में संपन्न कराई गई।

क्या है यमुना विकास प्राधिकरण की योजना ?

दरअसल, यमुना विकास प्राधिकरण ने दिवाली पर नोएडा सेक्टर 24 में बन रहे इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के पास 451 आवासीय भूखंड योजना लॉन्च की थी। जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंड योजना में 1 एक लाख 12 हजार 9 लोगों ने आवेदन किया था। यमुना विकास प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इसमें से ड्रॉ के लिए एक लाख 11 हजार 703 लोगों को शामिल किया गया। जबकि 304 लोगों के आवेदन अपूर्ण होने के चलते निरस्त कर दिए गए। शुक्रवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में स्कूली बच्चों के हाथों योजना का लकी ड्रॉ निकाला गया। इसमें 451 लाभार्थियों की पर्चियां निकाली गई। जबकि एक लाख 11 हजार 252 लोगों की किस्मत बॉक्स में ही बंद रह गई।

योजना की निगरानी के लिए बुलाया रिटायर्ड जजों का पैनल

यमुना विकास प्रा‌धिकरण से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आवासीय भूखंड योजना (Yamuna Authority Plot) के ड्रॉ की निगरानी के लिए हाईकोर्ट से रिटायर्ड तीन जजों का पैनल बुलाया गया था। इस पैनल ने ड्रॉ शुरू होने से पहले सभी पर्चियों की बाकायदा जांच की। इसके बाद इंडिया एक्सपो मार्ट में सुबह 10 बजे से स्कूली बच्चों के हाथों ड्रॉ की प्रक्रिया शुरू कराई गई। जो शाम करीब 6 बजे तक चलती रही। इस दौरान स्कूली बच्चों ने 451 लोगों की पर्ची निकाली। इन लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किया जाएगा।

304 लोगों के आवेदन पहले ही हो चुके थे निरस्त

यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority Plot) की आवासीय भूखंड योजना में 1,12,009 लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन इसमें से 304 लोगों के आवेदन अपूर्ण होने के चलते पहले ही निरस्त कर दिए गए थे। बाकी बचे 1,11,703 आवेदकों को लकी ड्रॉ की प्रक्रिया में शामिल किया गया था। इन्हीं में स्कूली बच्चों के हाथों हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों की निगरानी में 451 लाभार्थियों के नाम की पर्ची निकलवाई गई। अब इन्हें जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने के लिए भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

दो महीने में करना होगा भुगतान, वरना लगेगा जुर्माना

यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया “शुक्रवार को निकाले गए लकी ड्रॉ में 451 लाभार्थी चुने गए हैं। अब इन्हें 60 दिनों के अंदर आवंटित आवासीय भूखंड (Yamuna Authority Plot) की पूरी कीमत प्राधिकरण में जमा करानी होगी। अगर 60 में दिन में भूखंड की कीमत जमा नहीं होती है तो 61वें दिन से जुर्माना लगाने का प्रावधान है। प्राधिकरण लकी ड्रॉ के साथ भूखंड आवंटन की प्रक्रिया में जुट गया है। एक सप्ताह में सभी आवंटियों को डाक के जरिए आवंटन पत्र भेज दिए जाएंगे। वहीं जिन लोगों को लकी ड्रॉ में लाभ नहीं मिल पाया है। उन्हें तीन दिनों में उनकी 10 प्रतिशत जमा राशि उनके खाते में लौटा दी जाएगी।”

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/28/451-people-got-a-chance-to-build-a-house-near-jewar-airport/feed/ 0 24974
गाजियाबाद: पिता ने डांटा तो 12वीं की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, स्टॉल का फंदा बनाकर कर ली आत्महत्या https://punjabshehar.live/2024/12/28/a-12th-class-student-took-a-horrific-step-committed-suicide/ https://punjabshehar.live/2024/12/28/a-12th-class-student-took-a-horrific-step-committed-suicide/#respond Sat, 28 Dec 2024 02:04:50 +0000 https://sancharnow.com/?p=24946 गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा इलाके में पढ़ाई के लिए कथित तौर पर डांटने से नाराज 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर में छत के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान 12वीं कक्षा की छात्रा काजल सिंह के रूप में हुई है।

एसीपी ने बताया कि उसने अपने घर में छत के पंखे से स्टोल की मदद से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि काजल सिंह को उसके पिता जयवीर सिंह ने डांटा था, जो एसजी पब्लिक स्कूल सेक्टर-15 वसुंधरा में रहते हैं। वह दिन में सो रही थी, इसलिए उसके पिता ने उसे पढ़ाई नहीं करने के लिए डांटा। पिता की डांट से काजल नाराज हो गई और गुस्से में आकर उसने आत्महत्या कर ली।

अधिकारी ने बताया कि पिता ने जब अपनी बेटी को पंखे से लटकते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत स्कूल के कर्मचारियों की मदद से उसे उतारा और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि काजल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/28/a-12th-class-student-took-a-horrific-step-committed-suicide/feed/ 0 24946