नोएडा – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Tue, 31 Dec 2024 03:42:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 नोएडा में 3000 पुलिसकर्मियों की निगरानी में होगा नए साल का जश्न, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी https://punjabshehar.live/2024/12/31/new-year-celebrations-will-be-under-the-supervision-of-3000-policemen-in-noida/ https://punjabshehar.live/2024/12/31/new-year-celebrations-will-be-under-the-supervision-of-3000-policemen-in-noida/#respond Tue, 31 Dec 2024 03:42:43 +0000 https://sancharnow.com/?p=25068

नए साल का जश्न मनाने वाले नोएडावासियों के लिए राहत की खबर है. 31 दिसंबर की रात यदि किसी ने शराब का सेवन ज्यादा कर लिया है, तो उसे घर लौटने की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. नोएडा पुलिस ने इस विशेष मौके पर कैब सेवा की व्यवस्था की है, ताकि नशे की हालत में लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके.नोएडा पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. 3,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मुख्य और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसबल तैनात  रहेंगे. 6,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.

नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा का जायजा लेने के लिए नोएडा पुलिस ने सोमवार को शहर के प्रमुख क्षेत्रों में पैदल मार्च किया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्तों के साथ मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचे. जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ मॉल और सेक्टर 18 जैसे स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस टीम ने नाइटलाइफ और भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. पुलिस ने मॉल्स में डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ भी जांच अभियान चलाया.

नोएडा पुलिस ने बार और रेस्टोरेंट संचालकों के सहयोग से विशेष कैब और ऑटो की व्यवस्था की है. जो लोग ज्यादा शराब के नशे में होंगे, उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. किसी भी आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध रहेगी. हर मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्पडेस्क तैनात किया जाएगा. खासतौर पर गार्डन गैलेरिया मॉल, जीआईपी मॉल, सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल, स्पेक्ट्रम मॉल, स्काइमार्क, सेक्टर 104, एडवांट टॉवर जैसे स्थानों पर पुलिसबल और निगरानी बढ़ाई गई है.

सबसे ज्यादा भीड़ गार्डन गैलेरिया मॉल में होती है, इसी कारण में यहां लगभग 300 पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी. मॉल के हर फ्लोर पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रहेगी. गार्डन गैलेरिया मॉल में लगभग 7000 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर, और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा के लिए 8 डीसीपी, 5 एडिशनल डीसीपी, 15 एसीपी और 750 सब इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पीएसी को दंगा निरोधक उपकरणों के साथ तैनात किया जाएगा.

नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने आजतक से कहा, ‘हमने सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाए हैं. पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. ड्रोन से निगरानी की जाएगी. गार्डन गैलेरिया में 7 हजार गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक डायवर्जन लागू की गया है, जो लोग ज्यादा नशे में होंगे उनको पब और बार संचालकों से बात कर कैब के माध्यम से घर तक छोड़ा जाएगा.’

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/31/new-year-celebrations-will-be-under-the-supervision-of-3000-policemen-in-noida/feed/ 0 25068
नए साल पर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर रहेगा रूट बंद; देखकर बनाएं प्लान https://punjabshehar.live/2024/12/30/traffic-diversion-in-noida-on-new-year/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/traffic-diversion-in-noida-on-new-year/#respond Mon, 30 Dec 2024 12:23:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=25055

नोएडा में नए साल का जश्न 31 दिसंबर को दोपहर बाद शुरू हो जाता है नोएडा और एनसीआर से एक से डेढ़ लाख लोग जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते है. नए साल के मौके पर नोएडा में कई रास्ते बंद रहेंगे. नोएडा पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस में डीसीपी लखन यादव ने कहा कि जाम से बचाने के लिए सेक्टर-18 की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. इस सेक्टर में अभी कुछ जगह सड़क पर पार्किंग होती है. अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सड़क पर पार्किंग नहीं होने दी जाएगी. सिर्फ बहुमंजिला पार्किंग में ही वाहन खड़े कर सकेंगे. इस पार्किंग में करीब तीन हजार वाहन खड़े हो सकेंगे.

लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान

नए साल के मौके पर सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने योजना तैयार कर ली है. इसके तहत सेक्टर-18 में सिर्फ तीन रास्तों से ही प्रवेश दिया जाएगा. बाकी रास्तों से लोग बाहर आ सकेंगे. यह व्यवस्था 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से देर रात तक लागू रहेगी. यहां पर व्यवस्था संभालने के लिए करीब 25 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

डीसीपी लखन यादव ने बताया कि सेक्टर-18 के अलावा शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज, लॉजिक्स, मोदी मॉल और मुख्य बाजारों के आसपास यातायात को लेकर सर्वे किया गया. सेक्टर-18 और आसपास के मॉल और पब में आने वाले लोग अपने वाहनों को सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग में खड़े कर सकेंगे. अट्टा पीर चौक से आकर एचडीएफसी बैंक कट से बहुमंजिला पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे.

इन रास्तों पर वाहनों की रहेगी नो एंट्री

एचडीएफसी के अलावा रेडिसन होटल तिराहे से और नर्सरी तिराहे के पास बने कट से सेक्टर-18 के अंदर जा सकेंगे. नर्सरी तिराहा से अट्टा पीर चौक और सेक्टर-18 मेट्रो की ओर और वापसी में सेक्टर-18 से अट्टा पीर चौक को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. गुरूद्वारा के पास एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट बंद रहेंगे. सेक्टर-18 मेट्रो के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला रास्ता भी वाहनों के लिए बंद रहेगा.

इस कट से सिर्फ बाजार से निकलने वाले वाहनों को आने दिया जाएगा. सेक्टर-18 मुजायक होटल के दोनों ओर बने कट से प्रवेश बंद रहेगा, सिर्फ सेक्टर के अंदर से निकलने की सुविधा रहेगी.सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर सेक्टर-17, 18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा.

ट्रैफिक को किया जाएगा डायवर्ट

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-104 स्थित स्टर्लिंग मॉल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ने पर हाजीपुर चौक व लोटर ब्लू वर्ड तिराहे से वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा. सेक्टर 37 की तरफ से आकर जीआईपी व गार्डन गलेरिया मॉल के अंदर बनी पार्किंग में वाहन जा सकेंगे. सेक्टर-32 मॉल के निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा कर सकेंगे. यहां जरूरत पड़ने पर लॉजिक्स तिराहे से सेक्टर 31,25 चौक की ओर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. सेक्टर-137 एडवांट नेविस बिजनेस पार्क की पार्किंग में वाहन आ-जा सकेंगे. इसी तरह ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी, जगतफार्म बाजार, अंसल प्लाजा मॉल, वेनिस मॉल में भी व्यवस्था रहेगी. सभी मॉल के सामने पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/traffic-diversion-in-noida-on-new-year/feed/ 0 25055
नोएडा में दो अलग-अलग जगह मुठभेड़, दो बदमाश घायल, एक फरार https://punjabshehar.live/2024/12/30/encounter-at-two-different-places-in-noida/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/encounter-at-two-different-places-in-noida/#respond Mon, 30 Dec 2024 10:33:34 +0000 https://sancharnow.com/?p=25052

नोएडा में आपराधिक वारदातों को कम करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग की प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग स्थानों पर पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले भी अलग-अलग इलाकों में पुलिस की इन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाशों ने एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर कई वारदात को अंजाम दिया है। इनके खिलाफ कई पुलिस स्टेशनों में मुकदमे दर्ज है। मुख्य तौर पर बदमाशों पर मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी करने के मामले दर्ज हैं।

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 29 दिसंबर की देर रात थाना सेक्टर 58 पुलिस बल द्वारा आगामी नववर्ष के दृष्टिगत अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुरिया चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसको रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं रुका और भागने का प्रयास करने लगा।

पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। जल्दबाजी में मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर गिर गई और बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। ये मुठभेड़ थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस व मोबाइल स्नेचर के बीच हुई। बदमाश की पहचान चेतन कुमार गुप्ता (24), निवासी खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा, 1 खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 10 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि बरामद मोबाइल फोनों में से एक मोबाइल फोन थाना सेक्टर 58 इलाके से लूटा गया था। बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य कार्रवाई की जा रही है। यह बदमाश कई दिनों से वांछित चल रहा था। उसकी तलाश पुलिस कर रही थी।

थाना फेस 3 में हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

एक अन्य मामले में नोएडा के थाना फेस 3 में पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया है। बदमाश एनसीआर में वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता आया है। बदमाश पर पर एनसीआर के अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 29 दिसंबर की रात में थाना फेस 3 पुलिस पर्थला गोल चक्कर के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस टीम ने इनको रुकने का इशारा किया। लेकिन वह दोनों व्यक्ति नहीं रुके और मौका देखकर तेजी से भागने लगे। जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया गया और बदमाश मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण गिर गये। इसके बाद दोनों में से एक व्यक्ति द्वारा अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया तथा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाता हुआ झाड़ियों से फरार हो गया।

बदमाश के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए घायल व्यक्ति की पहचान इमरान उर्फ चाचा (22) जिला अमरोहा के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस .315 बोर और एक मोटर साइकिल थाना सेक्टर 20 नोएडा इलाके से चोरी की गई बरामद हुई है। इमरान पर एनसीआर के अलग-अलग थानों में आठ मामले दर्ज है। पुलिस इसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/encounter-at-two-different-places-in-noida/feed/ 0 25052
रविंदर सिंह के विरुद्ध ED ने शुरू की जांच की तैयारी, ठिकानों पर बीते दिनों विजिलेंस ने की थी छापेमारी https://punjabshehar.live/2024/12/30/ed-has-started-investigation-against-ravinder-singh/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/ed-has-started-investigation-against-ravinder-singh/#respond Mon, 30 Dec 2024 02:26:20 +0000 https://sancharnow.com/?p=25031

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व ओएसडी रवींद्र सिंह यादव की चल-अचल संपत्तियों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी करेगा। विजिलेंस की ओर से बीते दिनों नोएडा और इटावा में पूर्व ओएसडी के ठिकानों पर छापों में अकूत काली कमाई के सुराग मिलने के बाद ईडी भी हरकत में आया है।

इसके बाद विजिलेंस को पत्र लिखकर रवींद्र के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के दर्ज मुकदमे की प्रमाणित प्रति हासिल कर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करने की तैयारी है। दरअसल, ईडी के रडार पर नोएडा अथॉरिटी के तमाम ऐसे अफसर हैं जिन्होंने बीते 15 सालों में करोड़ों रुपये की काली कमाई जुटाई है।विज्ञापन

ईडी ने नोएडा अथॉरिटी से अहम पदों पर तैनात रहे ऐसे अफसरों का ब्योरा भी तलब किया है। इनमें अब रवींद्र सिंह यादव का नाम भी जुड़ गया है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि उनके कार्यकाल में अंजाम दिए गए किन घोटालों की जांच वर्तमान में जारी है ताकि बाकी अधिकारियों के साथ उन्हें भी इसके दायरे में लाया जा सके।

वहीं, विजिलेंस के छापों में करीब 50 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जुटाने के पुख्ता सुबूत मिलने के बाद अधिकारियों को शक है कि उनके पास इससे भी कई गुना अधिक संपत्तियां हैं। फिलहाल विजिलेंस के अधिकारी इटावा में उनकी एक दर्जन से अधिक संपत्तियों और स्कूल का ब्योरा जुटा रहे हैं। इसके बाद पूर्व ओएसडी और उनके बेटे को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/ed-has-started-investigation-against-ravinder-singh/feed/ 0 25031
Encounter in Noida : नए साल की पार्टी के लिए ई-रिक्शा चुराकर की लूट, मुठभेड़ में 4 बदमाश घायल https://punjabshehar.live/2024/12/29/e-rickshaw-stolen-and-looted-for-new-year-party/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/e-rickshaw-stolen-and-looted-for-new-year-party/#respond Sun, 29 Dec 2024 11:07:26 +0000 https://sancharnow.com/?p=25022

नोएडा के सेक्टर 30 में परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान चारों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बदमाशों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर जोमैटो के ई-रिक्शा का इस्तेमाल करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान बदमाशों ने घर के तीन लोगों को किडनैप कर एडवांस पर छोड़ा और मौके से फरार हो गए थे।

मौके से मिले कई सामान

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चार अवैध तमंचे, घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा और लगभग 2 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाश लूट के पैसों से न्यू ईयर पार्टी की योजना बना रहे थे और एनसीआर में पार्टी के लिए लोकेशन सर्च कर रहे थे।

जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में चारों बदमाश घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नोएडा के कई थानों की आठ टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई थीं।

पुलिस ने की अपील

नोएडा पुलिस के डीसीपी रामबदन सिंह लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। रामबदन सिंह ने कहा जिन लोगों के घर के बगल में खाली प्लॉट है वो इस बात का ध्यान रखें कि कहीं कोई प्लॉट में बैठा हो और बाद में घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे। इनकी आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/e-rickshaw-stolen-and-looted-for-new-year-party/feed/ 0 25022
न्यू ईयर: नोएडा में एक घंटे देर तक खुलेंगी वाइन शॉप, घर की पार्टी के लिए भी ‘लाइसेंस’ जरूरी https://punjabshehar.live/2024/12/27/wine-shops-will-remain-open-for-one-hour-late-in-noida/ https://punjabshehar.live/2024/12/27/wine-shops-will-remain-open-for-one-hour-late-in-noida/#respond Fri, 27 Dec 2024 12:37:08 +0000 https://sancharnow.com/?p=24939

नए साल की पार्टी और शराब की बिक्री को लेकर उत्तर प्रदेश सराकर ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन गाइडलाइनों के अनुसार, शराब की दुकानों का संचालन समय बढ़ा दिया गया है और पार्टी आयोजनों के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं. हालांकि, यह नियम गौतम बुद्ध नगर में लागू होगा.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शराब की दुकानों का समय बढ़ा

गौतम बुद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा की शराब की दुकानें नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) पर एक अतिरिक्त घंटे तक खुली रहेंगी. ये दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहेंगी.

पार्टी के लिए विशेष लाइसेंस की आवश्यकता

नए साल पर पार्टियां आयोजित करने के लिए विशेष लाइसेंस की आवश्यकता होगी. जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग 1,100 रुपये में एक दिन का लाइसेंस जारी कर रहा है. यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिसका उद्देश्य शराब की सुरक्षित और कानूनी खपत को सुनिश्चित करना है. अधिक जानकारी के लिए आबकारी विभाग के बेबसाइट (excise.up.gov.in) पर जाएं.

लाइसेंस की प्रक्रिया और शुल्क

श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में आबकारी विभाग और पुलिस अधिकारियों की एक बैठक में समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों को इस संबंध में जानकारी दी गई थी. नागरिकों को बताया गया कि पार्टियों में शराब परोसने के लिए लाइसेंस आवश्यक है, और उन्हें यह निर्देश भी दिए गए कि केवल उत्तर प्रदेश में स्वीकृत शराब का ही सेवन करें. आबकारी अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि लाइसेंस की फीस स्थान के आधार पर अलग-अलग है. निजी स्थानों पर पार्टियां आयोजित करने के लिए 4,000 रुपये प्रति लाइसेंस की आवश्यकता होगी, जबकि वाणिज्यिक स्थानों जैसे रेस्तरां और बैंक्वेट हॉल के लिए 11,000 रुपये प्रति लाइसेंस शुल्क लिया जाएगा.

अनुपालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

श्रीवास्तव ने चेतावनी दी, “चाहे पार्टी निजी स्थान पर आयोजित की जाए या वाणिज्यिक स्थान पर, लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है. इसके बिना कोई आयोजन कानूनी रूप से मान्य नहीं होगा और उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.” उन्होंने यह भी बताया कि इस साल लाइसेंस आवेदनों में पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, क्योंकि अधिक नागरिक ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/27/wine-shops-will-remain-open-for-one-hour-late-in-noida/feed/ 0 24939
नोएडा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, शादी के बाद गहने और कैश लेकर हो जाते थे फरार https://punjabshehar.live/2024/12/27/noida-police-arrested-four-members-of-the-looteri-dulhan-gang/ https://punjabshehar.live/2024/12/27/noida-police-arrested-four-members-of-the-looteri-dulhan-gang/#respond Fri, 27 Dec 2024 02:38:18 +0000 https://sancharnow.com/?p=24916

सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के शातिर सदस्य विवाह के नाम लोगों को चूना लगाते थे. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

शातिर गैंग के सदस्य लोगों से संपर्क करके उनकी शादी कराया करते थे और फिर शादी के बाद सारा गहना लेकर फरार हो जाते थे. इस वारदात में शामिल एक महिला फरार हो गई है. जिसकी तलाश पुलिस टीमें जुटी हुई हैं.

महिला आरोपी फरार

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया गया है. इस मामले में पुलिस ने प्रदीप, आमिर, संतोष और मालती को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आमिर की पत्नी अनम अभी फरार चल रही है, उसकी तलाश की जा रही है.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से काम करता था और समाज में रहने वाली भोली भाली लड़कियों और महिलाओं को शादी के नाम पर बहला फुसलाकर अपने गैंग में मिल लेता था. इसके बाद यह खासकर आरोपी संतोष ऐसे व्यक्तियों से संपर्क करता था, जिन्हें शादी की इच्छा होती है और जिनकी शादी नहीं हो रही है.

कुछ यूं देते थे वारदात को अंजाम

आरोपी शादी की ख्वाहिश करने वालों से पैसे का मोल भाव करते थे और फिर एक लाख से दो लाख रुपये लेकर उनकी शादी तय करा दी जाती थी. अपने गैंग की लड़की या महिला के साथ उनकी शादी कराते थे और उसकी एवज में यह लोग पैसा भी लेते थे. सभी लोग उस पैसे को दुल्हन बनी लड़की समेत आपस में बांट लेते थे. वारदात को अंजाम देने के लिए गैंग के सदस्य आपस में रिश्तेदार बनते थे.

लड़की को झांसे में फंसाया

शादी हो जाने के बाद दुल्हन को विदा करने के समय जो जेवर और गहने मिलते थे, लुटेरी दुल्हन मौका पाकर सब लेकर फरार हो जाती थी. इसके बाद गैंग के मुखिया प्रदीप और एक अन्य सदस्य लड़की को लेकर गायब हो जाते थे. इस घर में मालती नाम की महिला दुल्हन की माता या मौसी बनाकर अपना काम करती थी. यह गिरोह पूरी तरह से आपस में रिश्तेदार बनकर शादी कराते थे.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक लड़की को इन लोगों ने अपने गैंग में जानबूझकर शादी का झांसा देकर फंसाने का प्रयास किया. इस मामले में पीड़िता के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद सर्विलांस टीम और पुलिस की सूझबूझ व तत्परता से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस लुटेरी दुल्हन गैंग के मुखिया और अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग का मुखिया प्रदीप और आमिर की पत्नी अनम इस ग्रुप के मुख्य सदस्य हैं. यह लोग पहले भी जेल जा चुके हैं और यह अब तक एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फरार चल रही अनम की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा जाएगा.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/27/noida-police-arrested-four-members-of-the-looteri-dulhan-gang/feed/ 0 24916
नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को भी मिला प्रमोशन, देखें प्रोन्नति पाने वाले 52 अफसरों की लिस्ट https://punjabshehar.live/2024/12/27/noida-police-commissioner-laxmi-singh-also-got-promotion/ https://punjabshehar.live/2024/12/27/noida-police-commissioner-laxmi-singh-also-got-promotion/#respond Fri, 27 Dec 2024 02:17:32 +0000 https://sancharnow.com/?p=24910

लखनऊ: नये वर्ष से पहले यूपी की सरकार ने 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. गुरूवार को प्रमोशन के लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज शामिल रहे. डीपीसी बैठक में 2000 बैच के आईपीएस अफसर नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, लखनऊ रेंज आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय और यूपी ATS चीफ नीलाब्जा चौधरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) बनाया गया है.

2007 बैच के 12 आईपीएस को मिला प्रमोशनः इसके अलावा 2007 बैच के 12 आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन मिला है. डीआईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक, डीआईजी मुख्यालय रवि शंकर छवि, डीआईजी सुरक्षा विनोद कुमार, डीआईजी कानपुर रेंज जोगेंद्र कुमार, डीआईजी मिर्जापुर रेंज राकेश प्रताप सिंह, डीआईजी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मेरठ भारती सिंह, कानपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, डीआईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठ योगेश कुमार सिंह और डीआईजी अभियोजन गीता सिंह आईजी बनेंगे. इसी बैच के तीन अफसरों को प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा. ये तीनों अफसर आईबी में तैनात नितिन तिवारी, केंद्रीय गृह मंत्रालय में डीआईजी दीपिका तिवारी और ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी में तैनात प्रतिभा अम्बेडकर है.

22 अफसरों के प्रमोशन पर लगी मुहरः डीपीसी की बैठक में एसएसपी से डीआईजी बनने के लिए 2011 बैच के 27 अफसर के नाम पर चर्चा हुई हैं. बैठक में 5 अफसरों के लिफाफे बंद होने की वजह से 22 अफसरों के प्रमोशन पर मुहर लग गयी है. इसमें मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह, शाहजहांपुर के एसएसपी राजेश एस, फर्रुखाबाद के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी और झांसी की एसएसपी सुधा सिंह, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात तेज स्वरूप को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर प्रामोशन मिल जाएगा.

2012 बैच के 15 आईपीएस को मिलेगा सेलेक्शन ग्रेडः डीपीसी में वर्ष 2012 बैच के 15 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड देने पर मुहर लगी है. इसमें यूपी 112 में तैनात विजय ढुल, सचींद्र पटेल, घुले सुशील चंद्रभान,संकल्प शर्मा, आशीष तिवारी, विपिन टाडा, सुजाता सिंह, प्रतापगोपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, संतोष कुमार मिश्रा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, हेमराज मीणा, राजकरन नय्यर और सलमान ताज पाटिल है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/27/noida-police-commissioner-laxmi-singh-also-got-promotion/feed/ 0 24910
एक था IAS: जिसकी तीन पत्नियों ने प्रॉपर्टी पर ठोका दावा, मामला जान घूमा अफसरों का दिमाग; हैरान कर देगी कहानी https://punjabshehar.live/2024/12/26/there-was-an-ias-whose-three-wives-claimed-his-property/ https://punjabshehar.live/2024/12/26/there-was-an-ias-whose-three-wives-claimed-his-property/#respond Thu, 26 Dec 2024 10:34:02 +0000 https://sancharnow.com/?p=24884

दिल्ली से सटे नोएडा में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक 6-7 करोड़ के मकान पर दो महिलाओं ने दावा किया है। दोनों ही खुद को मरहूम नौकरशाह की पत्नी बता रही है। एक 30 साल की महिला है जबकि दूसरी बुजुर्ग है। दोनों ने मामले को कोर्ट ले जाने की बात कही है। 30 साल की महिला का कहना है कि उसने 67 साल के नौकरशाह से मार्च 2024 में, पहली पत्नी से तलाक लेने के एक महीने बाद शादी की थी। जिसकी कागजी कार्रवाई में देरी हो गई।

क्यों मचा है बवाल

वहीं बुजुर्ग महिला ने टीओआई को बताया कि नौकरशाह की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला ने जाली दस्तावेज बनाए हैं। दरअसल, इस पूरे बवाल की वजह नौकरशाह का नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक घर है। जिसकी अनुमानित कीमत 6-7 करोड़ रुपये है। इस साल 11 जुलाई को गाजियाबाद के एक अस्पताल में ब्रेन हैमरेज से उनकी मृत्यु हो गई थी। उनकी मौत के बाद, 30 साल की महिला ने नोएडा प्राधिकरण से कॉन्टैक्ट किया और उनकी संपत्ति पर दावा करने के लिए 3 जुलाई, 2024 की तारीख वाला अपना मैरिज सर्टिफिकेट पेश किया।

कानूनी लड़ाई लड़ूंगी

30 वर्षीय महिला ने कहा कि 4 दिसंबर को संपत्ति उसके नाम पर ट्रांसफर कर दी गई थी, लेकिन प्राधिकरण ने उसे अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना ही इस फैसले को रद्द कर दिया। उसने प्राधिकरण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी। उसने कहा, ‘प्राधिकरण को सौंपे गए सभी दस्तावेज पूरी तरह से सही हैं। अगर मैं धोखेबाज होती, तो अब तक संपत्ति बेचकर चली जाती। मैं सही हूं, इसलिए मैं अब यहां हूं और कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हूं।’

बुजुर्ग महिला का क्या दावा

बुजुर्ग महिला ने नौकरशाह की वैध पत्नी होने का दावा साबित करने के लिए विवाह दस्तावेज, अपने बच्चों के आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र पेश करके युवा महिला के दावे का विरोध किया। उसने कहा कि वह 30 साल की महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी और अपनी विरासत सुरक्षित करने को अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। उसने कहा, ‘हम असली हैं। बाकी सभी धोखेबाज हैं।’ तीसरी महिला की एंट्री से यह विवाह और पेचीदा हो गया है। कुशीनगर की 45 साल की महिला ने भी नौकरशाह की संपत्ति पर दावा किया है। उसका कहना है कि वह नौकरशाह की बेटी है। उसने मंगलवार को सत्यापन के लिए प्राधिकरण में दस्तावेज प्रस्तुत किए।

पीसीएस से प्रमोट होकर बने थे आईएएस

नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि दस्तावेजों की पुष्टि होने तक नौकरशाह से जुड़े सभी संपत्ति हस्तांतरण को रोक दिया है। अधिकारी ने बताया कि नौकरशाह जिन्हें पीसीएस रैंक से आईएएस में प्रमोट किया गया था, 2018 में रिटायर होने से पहले आखिरी बार हरदोई में तैनात थे। वह सेक्टर 76 में एक हाउसिंग सोसाइटी में रह रहे थे और कई संपत्तियों के मालिक थे। 30 साल की महिला के अनुसार, वह रिटायरमेंट के बाद से उनकी देखभाल कर रही थी और दोनों साथ रहते थे।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/26/there-was-an-ias-whose-three-wives-claimed-his-property/feed/ 0 24884
जन्मदिन पार्टी में पिस्तौल लहराने का आरोपी गिरफ्तार https://punjabshehar.live/2024/12/24/accused-arrested-for-brandishing-gun-at-birthday-party/ https://punjabshehar.live/2024/12/24/accused-arrested-for-brandishing-gun-at-birthday-party/#respond Tue, 24 Dec 2024 13:38:58 +0000 https://sancharnow.com/?p=24807

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान पिस्टल लहराने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. यह घटना सेक्टर-49 स्थित शताब्दी एन्क्लेव की है. आरोपी की पहचान अशुतोष गोले (28) के तौर पर हुई.

पुलिस के अनुसार, यह घटना 21 दिसंबर को एक ऑफिस में आयोजित जन्मदिन की पार्टी की है. वायरल वीडियो में अशुतोष गोले को अपने दोस्तों के साथ डांस करते हुए पिस्टल लहराते देखा गया. यह वीडियो केवल छह सेकंड का है, लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

जन्मदिन की पार्टी में युवक ने लहराई पिस्टल 

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को नोएडा पुलिस को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अशुतोष को गिरफ्तार कर लिया. वह नोएडा का निवासी है और उसका मूल बरेली का रहने  वाला  है. यह वायरल वीडियो 21 दिसंबर का बताया जा रहा है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

इस घटना पर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसके हथियार के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने साफ कर दिया है इस तरह के मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/24/accused-arrested-for-brandishing-gun-at-birthday-party/feed/ 0 24807