संचार न्यूज़ – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sat, 21 Dec 2024 11:33:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 ग्राम समाज की भूमि पर जबरन हो रहा अवैध निर्माण,दबंग भूमाफियाओ के सामने प्रशासन मौन, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई https://punjabshehar.live/2024/12/21/illegal-construction-is-being-done-forcefully-on-the-land-of-village-society/ https://punjabshehar.live/2024/12/21/illegal-construction-is-being-done-forcefully-on-the-land-of-village-society/#respond Sat, 21 Dec 2024 11:33:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=24683

Sanchar Now। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं लेकिन उसके बाद भी गौतम बुद्ध नगर में प्रशासनिक अधिकारी भूमाफियाओं पर कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। ग्रेटर नोएडा की दादरी तहसील के बील अकबरपुर गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से वेयरहाउस बनाया जा रहा है व कालोनियों बसाई जा रहा है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी सहित एंटी भूमिया पोर्टल पर भी दर्ज की है लेकिन उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। जिसके चलते ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं।

ग्राम समाज की करोड़ो की भूमि पर बन रहा अवैध वेयरहाउस

बील अकबरपुर की ग्राम प्रधान सत्तो देवी ने जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर से शिकायत करते हुए बताया कि भूमाफियाओं के द्वारा गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण करते हुए वेयरहाउस का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम समाज की भूमि के खसरा नंबर 175, 182,197/693 पर अवैध अतिक्रमण करते हुए वेयरहाउस बनाया जा रहा है। ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे वेयरहाउस के अवैध निर्माण का विरोध करने पर बाउंसर के द्वारा ग्रामीणों को डराया व धमकाया जा रहा है। जिलाधिकारी से शिकायत में उन्होंने बताया कि इस अवैध वेयरहाउस का निर्माण गाजियाबाद के कवि नगर निवासी नीरज चौधरी के द्वारा कराया जा रहा है।

ग्राम समाज की भूमि पर बसाई अवैध कॉलोनी

इसके साथ ही ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि ग्राम समाज के खसरा नंबर 201 पर एक अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है। इस कॉलोनी में प्लाटिंग करने वाला भू माफिया मनोज गौतम है जो अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। शिकायत में ग्राम प्रधान के द्वारा आरोप लगाया गया कि ग्रामीणों व उनके द्वारा मनोज गौतम को कई बार समझाया गया है कि वह ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कालोनी न बसाए लेकिन उसके बाद भी मनोज गौतम के द्वारा दबंगई दिखाई जा रही है। ग्राम प्रधान ने शिकायत में बताया कि मनोज गौतम के द्वारा कहा गया है कि शासन प्रशासन मेरी मुट्ठी में रहता है। आपराधिक मामले उस पर दर्ज हैं जिनका वह महिमा मांडना करता रहता है। शिकायत में कहा गया कि ग्रामीणों में डर का माहौल है रात को वह सायरन बजाकर बंदूक धारीयो के साथ गाड़ियों से निकलता है।

शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाही

ग्राम प्रधान के द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत देते हुए ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने और अवैध निर्माण को हटाने की मांग की गई है। लेकिन शिकायत के बाद भी कई दिन बीत जाने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/21/illegal-construction-is-being-done-forcefully-on-the-land-of-village-society/feed/ 0 24683
Aaj ka Panchang 20 December 2024: आज बन रहा है रवि योग, नोट करें दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त https://punjabshehar.live/2024/12/20/aaj-ka-panchang-20-december-2024/ https://punjabshehar.live/2024/12/20/aaj-ka-panchang-20-december-2024/#respond Fri, 20 Dec 2024 00:21:56 +0000 https://sancharnow.com/?p=24606

Aaj Ka Panchang: आज 20  दिसंबर 2024 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और शुक्रवार है. शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा में दीपक लगाकर श्रीसूक्त का पाठ करें. घी की बाती जला रहे हैं तो दीपक में रुई की बाती का प्रयोग करना उत्तम माना गया है, वहीं जब तेल का दीपक जलाते हैं तो लाल धागे की बाती बनाना चाहिए.

शुक्रवार के दिन जो व्यक्ति माता लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला अर्पित करता है, उसे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा पूजा के दौरान उपयोग में लाए गए कमलगट्टे को घर की तिजोरी में रखने से जीवनभर धन की कमी नहीं होती है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 20 December 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग, 20 दिसंबर 2024 (Calendar 20 December 2024)

तिथि पंचमी (19 दिसंबर 2024, 10.06 – 20 दिसंबर 2024, सुबह 10.48)
पक्ष कृष्ण
वार शुक्रवार
नक्षत्र मघा
योग विष्कंभ, रवि योग
राहुकाल सुबह 11.02 – दोपहर 12.19
सूर्योदय सुबह 7.08 – शाम 05.27
चंद्रोदय रात 10.26 – सुबह 11.05
दिशा शूल पश्चिम
चंद्र राशि सिंह
सूर्य राशि धनु

शुभ मुहूर्त, 20 दिसंबर 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.54 – दोपहर12.36
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.21 – शाम 05.48
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अमृत काल मुहूर्त प्रात: 1.12 – प्रात:2.55, 21 दिसंबर
निशिता काल मुहूर्त रात 11.50 – प्रात: 12.45, 21 दिसंबर

20 दिसंबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 2.54 – शाम 4.11
  • आडल योग – प्रात: 3.47 – प्रात: 7.01, 21 दिसंबर
  • विडाल योग – सुबह 7.09 – प्रात: 3.47, 21 दिसंबर
  • गुलिक काल – सुबह 8.27 – सुबह 9.44

आज का उपाय

शुक्रवार के दिन एकांत जगह पर बैठकर ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे धन लाभ होता है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/20/aaj-ka-panchang-20-december-2024/feed/ 0 24606
गायों के गोबर से प्राधिकरण बनाएगा फ्यूल, प्राप्त धनराशि गौशालाओं में होगी खर्च https://punjabshehar.live/2024/12/09/authority-will-make-fuel-from-cow-dung-the-money-received-will-be-spent-in-cow-shelters/ https://punjabshehar.live/2024/12/09/authority-will-make-fuel-from-cow-dung-the-money-received-will-be-spent-in-cow-shelters/#respond Mon, 09 Dec 2024 15:30:15 +0000 https://sancharnow.com/?p=24211

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपनी दो गौशालाओं में गोवंशों के गोबर से फ्यूल बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। जलपुरा और पौवारी गौशाला में बायो सीएनजी प्लांट लगाया जाएगा। गोबर को प्रोसेस करने के लिए प्राप्त बायो सीएनजी फ्यूल को बेचने से प्राप्त रकम को इन गौशालाओं के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा। इससे गोवंश की देखभाल में भी आसानी होगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने जलपुरा और पौवारी गौशाला को स्व वित्त पोषित बनाने के उद्देश्य से गोबर गैस प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग में सबसे पहले जलपुरा गौशाला के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल निकला है। जिसके जरिए एक कंपनी S3 फ्यूल का चयन किया गया है। कंपनी को अवार्ड लेटर जारी कर दिया गया है कंपनी द्वारा जल्द ही प्लांट लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

इस प्लांट को बनाने में लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा जलपुरा गौशाला के पास ही यह प्लांट लगेगा। इसे बनने में करीब 17 करोड रुपए खर्च होने का आकलन है। जिस कंपनी खुद वहन करेगी रोजाना 50 टन प्रतिदिन के हिसाब से गोबर को प्रक्रिया करेगी। अगर इस गौशाला से प्रतिदिन 50 टन गोबर प्राप्त नहीं होता है तो आसपास के गांव से गोबर और घरेलू कचरा भी प्राप्त कर प्रोसेस करेंगे। इससे आसपास के गांव की सफाई व्यवस्था भी और बेहतर हो जाएगी।

इस प्लांट को कंपनी खुद के पैसे से बना कर 15 साल तक चलाएगी। इन 15 वर्षों में प्राधिकरण को लगभग 6.48 करोड रुपए की प्राप्ति होगी। जलपुरा के साथ यह प्राधिकरण ने पौवारी गौशाला के लिए भी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल निकाल दिया है। इससे आवेदन के लिए 19 दिसंबर 2024 तिथि तय की गई है इससे पहले 11 दिसंबर को प्रीपेड मीटिंग होगी। 50 टन प्रतिदिन क्षमता वाले इस प्लांट को लगाने से लगभग 17 करोड रुपए खर्च होने का आकलन है जिस कंपनी खुद बहन करेगी। निविदा पूरी होते ही काम शुरू करने की तैयारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक का कहना है कि इन दोनों गौशालाओं में प्लांट शुरू होने से गोबर प्रोसेस होने के साथ ही आमदनी भी होगी जिससे गौशालयों के संचालन में मदद मिलेगी।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/09/authority-will-make-fuel-from-cow-dung-the-money-received-will-be-spent-in-cow-shelters/feed/ 0 24211
आंदोलन रहेगा जारी – संयुक्त किसान मोर्चा ने की आपातकालीन बैठक, 30 से ज्यादा किसान संगठन हुए शामिल https://punjabshehar.live/2024/12/07/the-agitation-will-continue-samyukta-kisan-morcha-held-an-emergency-meeting/ https://punjabshehar.live/2024/12/07/the-agitation-will-continue-samyukta-kisan-morcha-held-an-emergency-meeting/#respond Sat, 07 Dec 2024 12:17:29 +0000 https://sancharnow.com/?p=24128

Sanchar Now। गौतम बुध नगर में किसान आंदोलन के चलते लगातार किसान अपनी गिरफ्तारी दे रहे हैं। वही संयुक्त किसान मोर्चे की आज एक आपातकालीन बैठक अट्टा गुजरान गांव में हुई। बैठक में 30 से अधिक किसान संगठन एक साथ मौजूद रहे और सभी ने आंदोलन को आगे बढ़ाने और अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही बैठक में सभी किसान संगठनों ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा पहले की तरह आज भी एकजुट है। इस घटना के बाद और ज्यादा मजबूत और अपना हक लेने के लिए तत्पर है।

दरअसल, शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा एक आपातकालीन बैठक अट्टा गुजरान गांव में बुलाई गई। इस बैठक में भारतीय किसान टिकैत, जय जवान जय किसान, भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत, अखिल भारतीय किसान सभा, सिस्टम सुधर संगठन, भारतीय किसान एकता, किसान एकता महासंघ, भारतीय किसान परिषद, भारतीय किसान यूनियन भानू, भारतीय किसान यूनियन अखंड, भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति, किसान यूनियन अजगर, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ, भारतीय किसान यूनियन मंच और भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत सहित लगभग 30 से अधिक संगठन मौजूद रहे। बैठक में मौजूद सभी किसान संगठनों ने एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। जिसके चलते लगातार आंदोलन को आगे बढ़ने का भी निर्णय लिया है।

भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में किसानों द्वारा निर्णय लिया गया कि पुलिस की बर्बरता तथा माहौल को तुरंत समाप्त किया जाए। साथ ही साथ जो किसान और किसान नेता जेल में बंद है उन्हें तुरंत बिना शर्त रिहा किया जाए। इसके साथ ही एक सद्भाव पूर्ण माहौल तैयार किया जाए जिससे वार्ता और संवाद का माहौल तैयार हो सके। लोकतंत्र के सभी पक्षों के अधिकार सुरक्षित किया जाए क्योंकि धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बात रखना हमारा संवैधानिक अधिकार है।

किसानों ने कहा कि बैठक के माध्यम से सभी को यह भी अवगत कराना चाहते हैं कि संयुक्त किसान मोर्चा पहले की तरह आज भी एकजुट है। किसानों की गिरफ्तारी की इस घटनाक्रम के बाद और ज्यादा मजबूत और अपने हक लेने के लिए तत्पर है। शासन, प्रशासन और सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक निर्णय लिए जाने की स्थिति में संयुक्त किसान मोर्चा दोबारा कोई बड़ा निर्णय लेने के लिए विवश होगा।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/07/the-agitation-will-continue-samyukta-kisan-morcha-held-an-emergency-meeting/feed/ 0 24128