उत्तर प्रदेश – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Tue, 31 Dec 2024 03:53:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 बरेली में तालाब पर अतिक्रमण कर बनाई मस्जिद, SDM की चेतावनी के बाद खुद तोड़ा निर्माण https://punjabshehar.live/2024/12/31/a-mosque-was-built-by-encroaching-on-a-pond-in-bareilly/ https://punjabshehar.live/2024/12/31/a-mosque-was-built-by-encroaching-on-a-pond-in-bareilly/#respond Tue, 31 Dec 2024 03:53:04 +0000 https://sancharnow.com/?p=25071 बरेली : तालाब की जमीन पर बने मस्जिद के हिस्से को खुद ही मुस्लिम समाज के लोगों ने ढहा दिया. मामला जिले के मीरगंज क्षेत्र के गांव तिलमास का है. अवैध निर्माण को लेकर चल रहे विवाद का निपटारा समुदाय के लोगों ने खुद ही कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में कुछ हिस्से को गिरा दिया गया है, आज भी इसे हटाने का काम होगा.

मीरगंज क्षेत्र के गांव तिलमास में एक मस्जिद है. इसके पीछे का हिस्सा तालाब की जमीन पर बना हुआ है. इसे लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी. कुछ दिनों पर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट के जरिए इस मुद्दे के उठाया गया था. इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया. इसके बाद तहसील प्रशासन हरकत में आ गया.

एसडीएम तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा, सीओ अंजनी कुमार तिवारी और एसएचओ सिद्धार्थ सिंह तोमर ने राजस्व टीम के साथ मौके की जांच की थी. इसमें पाया गया कि मस्जिद के पीछे तालाब की जमीन पर पिलर खड़े कर उस पर लिंटर डाला गया है. यह नियमों के खिलाफ है.

इसके बाद सोमवार को गांव के निवासी निसार समेत मुस्लिम समुदाय के अन्य लोग तहसील पहुंचे. एसडीएम से बातचीत की. उन्होंने खुद ही मस्जिद के तालाब में बने अतिरिक्त ढांचे को ढहाने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शाम को मस्जिद के तालाब की जमीन पर बने हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया.

हालांकि अंधेरा हो जाने के कारण पूरा हिस्सा नहीं टूट पाया. ऐसे में मंगलवार यानि कि आज भी इसे ढहाने का काम होगा. निसार ने बताया कि यह मस्जिद गांव के जमींदारों द्वारा बनाई गई थी. नमाजी तालाब के पानी का उपयोग वजू के लिए करते थे. तालाब के पानी से दीवार जर्जर हो गई थी. इसकी वजह से कुछ पिलर खड़े कर लिंटर डाला गया था. निर्माण अवैध होने से वे खुद इसे हटा रहे हैं.

एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि मुस्लिम समुदाय ने स्वेच्छा से विवादित निर्माण को हटाने प्रस्ताव रखा था. इससे मामले का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकलने की उम्मीद है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/31/a-mosque-was-built-by-encroaching-on-a-pond-in-bareilly/feed/ 0 25071
मुरादाबाद में मिला 44 साल से बंद गौरी शंकर मंदिर, गर्भगृह की खुदाई में निकला शिवलिंग https://punjabshehar.live/2024/12/31/gauri-shankar-temple-closed-for-44-years-found-in-moradabad/ https://punjabshehar.live/2024/12/31/gauri-shankar-temple-closed-for-44-years-found-in-moradabad/#respond Tue, 31 Dec 2024 03:33:34 +0000 https://sancharnow.com/?p=25064 सन् 1980 दंगे के बाद से बंद मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के झब्बू के नाला क्षेत्र मे पड़ने वाला गौरी शंकर मंदिर सोमवार 44 साल बाद जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में साफ सफाई कराने के लिए खुलावाया. मंदिर मे करीब 3 फुट की खुदाई कराने के बाद नीचे दबे शिव परिवार और शिवलिंग के साथ हनुमान जी की मूर्तियां निकलीं. हालांकि सभी मूर्तियां और शिवलिंग पूरी तरह से खंडित निकले हैं प्रशासन ने इन्हें मंदिर प्रांगण मे एक तरफ़ रखवाया है.

44 साल से बंद मंदिर को लेकर दावा

4 दिन पहले मंदिर को अपनी पैतृक संपत्ति का दावा करते हुए सेवाराम नाम के व्यक्ति और हिन्दू रक्षा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष राम राजपूत मंदिर का पुराना नक्शा लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे थे. सेवाराम ने दावा किया था कि 1980 के दंगे मे उनके परदादा की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद उनका पूरा परिवार यहां से पलायन कर गया था. इसके बाद से मंदिर बंद पड़ा है, जबकि मंदिर की ये जगह उनके परदादा के नाम पर है. हिन्दू रक्षा सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष ने कहा था कि वो 2 साल पहले गए थे तो मंदिर खंडर अवस्था में था और मूर्तियां खंडित थी लेकिन अब गए तो वहां मंदिर की दीवारें तोड़कर दूसरे समुदाय के लोगो ने दीवारें उठवा दी हैं.

शिकायत पर एसडीएम ने किया मुआयना

जिलाधिकारी को शिकायत मिलने के बाद 2 दिन पूर्व एसडीएम सदर और सीओ कोतवाली ने फ़ोर्स के साथ जाकर मौका मुआयना किया और जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट दी थी.

SDM ने कराई मंदिर की खुदाई

इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम सदर राम मोहन मीणा और सीओ कोतवाली सुनीता दहिया भारी पुलिस बल के साथ गौरी शंकर मंदिर पहुंचे.उनके साथ में हिन्दू रक्षा सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी और मंदिर पर अपनी पैतृक संपत्ति का दावा करने वाले सेवाराम और उनका परिवार भी मौजूद था. इस दौरान जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह के आदेश पर एसडीएम राम मोहन मीणा और सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने मौके पर खड़े होकर मंदिर के अंदर दबी मूर्तियों को निकलवाने के लिए खुदाई कराई तो सब हैरान रह गए.

मंदिर में मिली प्राचीन खंडित मूर्तियां

खुदाई के दौरान मंदिर मे शिवलिंग के साथ ही लगी शिव परिवार की सभी मूर्तियां खंडित अवस्था में मलवे के नीचे दबी निकली तो वहीं मंदिर में दीवार पर बनी हनुमान जी की मूर्ति भी पूरी तरह से खंडित मिली.  प्रशासन ने खंडित शिवलिंग एवं शिव परिवार की मूर्तियों को मंदिर प्रांगण में ही अलग से रखवा दिया. फिलहाल मंदिर के अंदर की खुदाई पूरी हो चुकी है और मंदिर को पूजा के दोबारा खुलवाने की तैयारी मे जुट गया है.

सेवाराम और हिन्दू रक्षा सेवा ट्रस्ट की मांग

वहीं मौके पर मौजूद मंदिर को पैतृक संपत्ति का दावा करने वाले सेवाराम और हिन्दू रक्षा सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ का सीधे तौर पर कहना है कि मंदिर को वापस पूजा के लिए खुलवाया जाना चाहिए और पुनः मूर्ति स्थापित कराकर यहां पूजा-पाठ प्रारम्भ होना चाहिए. ये हमारी आस्था का विषय है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/31/gauri-shankar-temple-closed-for-44-years-found-in-moradabad/feed/ 0 25064
न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले एक्शन में गाजियाबाद पुलिस, एक साथ सील किए 82 होटल; आखिर क्यों हुई कार्रवाई? https://punjabshehar.live/2024/12/31/ghaziabad-police-in-action-before-new-year-celebrations/ https://punjabshehar.live/2024/12/31/ghaziabad-police-in-action-before-new-year-celebrations/#respond Tue, 31 Dec 2024 03:22:01 +0000 https://sancharnow.com/?p=25061 नववर्ष के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को तीनों जोन में बिना लाइसेंस चल रहे होटल और लॉज के खिलाफ अभियान चलाया। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चले अभियान में 390 होटल जांचे गए, जिनमें से 192 होटल बिना लाइसेंस के चलते मिले। पुलिस ने इन होटलों को सील कर दिया। पुलिस ने नए साल पर होटलों में अनैतिक कार्य होने के इनपुट पर यह कार्रवाई की।

पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार को होटलों और लॉज पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान होटलों में तमाम खामियां पाई गईं। बड़ी संख्या में होटलों का सराय एक्ट में पंजीकरण नहीं मिला। इतना ही नहीं, ज्यादातर के पास लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस आयुक्त ने बताया कि चार घंटे तक चले अभियान में कुल 390 होटल और लॉज जांचे गए, जिनमें से 192 होटलों का सराय एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं मिला। इन होटलों को पुलिस ने सील कर दिया।

पुलिस आयुक्त के मुताबिक नगर जोन में 122 होटलों की चेकिंग की गई। इनमें से 56 होटल ऐसे पाए गए जो अनाधिकृत रूप से बिना लाइसेंस के चल रहे थे। इसी तरह ग्रामीण जोन में चेकिंग के दौरान 108 होटलों की चेकिंग की गई। जांच में 54 होटल बिना लाइसेंस के चलते पाए गए, जिन्हें पुलिस सील कर दिया। ग्रामीण जोन के तहत क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में 15, मसूरी थानाक्षेत्र में तीन, वेव सिटी थानाक्षेत्र में एक, मुरादनगर थानाक्षेत्र में छह, मोदीनगर थानाक्षेत्र में 12, निवाडी थानाक्षेत्र में आठ, लोनी थानाक्षेत्र में दो, लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में पांच और अंकुर विहार थानाक्षेत्र में दो होटलों को सील किया गया है।

ट्रांस हिंडन जोन में सबसे अधिक कार्रवाई

पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभियान के तहत ट्रांस हिंडन जोन में सर्वाधिक 82 होटल अवैध रूप से संचालित मिले। ट्रांस हिंडन जोन के इंदिरापुरम, साहिबाबाद, लिंक रोड, कौशांबी, खोड़ा समेत अन्य थानाक्षेत्रों में स्थित होटलों की चेकिंग की गई। अभियान के दौरान 160 होटलों की चेकिंग की गई, जिनमें 82 अवैध रूप से चल रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक नववर्ष पर अवैध रूप से चल रहे होटलों में किसी तरह की अवैध गतिविधि न हो पाए, इसी के मद्देनजर बिना पंजीकरण चल रहे होटलों को सील किया गया है। सील किए गए होटलों में कए ऐसे होटल भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में अनैतिक गतिविधियां पकड़ी जा चुकी हैं।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/31/ghaziabad-police-in-action-before-new-year-celebrations/feed/ 0 25061
गाजीपुर में वर्चस्व को लेकर खूनी खेल, किन्नर की गोली मारकर हत्या, थाने पर लोगों ने किया हंगामा https://punjabshehar.live/2024/12/30/bloody-game-for-supremacy-in-ghazipur-eunuch-shot-dead/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/bloody-game-for-supremacy-in-ghazipur-eunuch-shot-dead/#respond Mon, 30 Dec 2024 10:17:12 +0000 https://sancharnow.com/?p=25047 गाजीपुर: नंन्दगंज थाना क्षेत्र के चोचकपुर मोड़ के पास हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर रविवार को अपनी स्कार्पियो से बाजार में एक कपड़े की दुकान में कपड़ा खरीदने गया था. इसी दौरान बदमाशों ने गंगा किन्नर के सिर में गोली मार दी‌. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

1 साल पहले भी मारी थी गोली: 9 जनवरी 2024 को भी गंगा किन्नर को गोली मारी गई थी. इस दौरान गंगा किन्नर बच गया था. उस वक्त भी गंगा किन्नर बरपुर गांव में देर शाम दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. इसके बाद गंगा किन्नर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद वह ठीक हो गया था.

गंगा किन्नर पर 1 साल में यह दूसरी बार जानलेवा हमला किय गया. इस बार बदमाशों ने गंगा किन्नर के सीधे सिर में गोली मारी है. गंगा किन्नर की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस वारदात को लेकर गाजीपुर एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि नंदगंज चौचकपुर बाजार में हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर को बदमाशों ने गोली मारी है. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/bloody-game-for-supremacy-in-ghazipur-eunuch-shot-dead/feed/ 0 25047
झांसी जेलर पर हमला करने वाले दो और बदमाश गिरफ्तार, एक पुलिस की गोली लगने से घायल https://punjabshehar.live/2024/12/30/two-more-miscreants-who-attacked-jhansi-jailor-arrested/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/two-more-miscreants-who-attacked-jhansi-jailor-arrested/#respond Mon, 30 Dec 2024 03:01:07 +0000 https://sancharnow.com/?p=25040 यूपी के झांसी में जेलर पर हमले के आरोपित बदमाशों से रविवार की शाम पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 20 हजार रुपये के ईनामी के पैर में गोली लगी जबकि दूसरे को भागते समय पुलिस ने दबोच लिया। दोनों के पास से बाइक व तमंचा-कारतूस बरामद किए गए हैं। 14 दिसम्बर को जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता हैदराबाद ट्रेनिंग पर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। पीछा कर रहे कार सवार बदमाशों ने स्टेशन रोड पर टैक्सी घेरकर जेलर पर लाठी-डण्डों से हमला किया और घायलावस्था में छोड़कर भाग गए थे।

जेलर का आरोप है कि जिला जेल में बंद कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव पिछले दिनों हमीरपुर जेल शिफ्ट करने से नाराज था इसीलिए उसने बेटे व उसके साथियों से हमला कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में शुरू की। इसी बीच पुलिस ने 20 हजार के ईनामी बदमाश सुमित यादव को 18 दिसम्बर को सुकुवा-ढुकवां कालोनी में हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी थी।

वहीं, अन्य फरार बदमाशों की सुरागरशी में टीम जुटी थी। रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली की ईनामी बदमाश मुस्तरा रोड पर बजरंग कालोनी के जंगल में छिपे हैं। पुलिस ने घेराबंदी का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 20 हजार के ईनामी अशरफ के पैर में गोली लग गई। यह देख भाग रहा नदीम भागने लगा तो टीम ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने अशरफ को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। उनके कब्जे से बाइक व तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया, सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश मुस्तरा रोड स्थित बजरंग कालोनी जंगलों में छिपे हैं। गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में नदीम व असरफ के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। बाइक व तमंचा-कारतूस बरामद कर दोनों को मेडिकल कालेज भेजा गया है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/two-more-miscreants-who-attacked-jhansi-jailor-arrested/feed/ 0 25040
पैसे चार गुना करने के नाम पर नकली नोटों की गड्डी देकर लोगों को लगाते थे चूना, तीन गिरफ्तार https://punjabshehar.live/2024/12/30/they-used-to-cheat-people-by-giving-them-bundles-of-fake-notes/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/they-used-to-cheat-people-by-giving-them-bundles-of-fake-notes/#respond Mon, 30 Dec 2024 02:48:55 +0000 https://sancharnow.com/?p=25037 गाजियाबाद. शहर में घूम रहे तीन लोग पुराने नोट बदल कर चार गुना वापस कर रहे थे. लोग फौरन पुराने नोट लेकर पहुंचने लगे. इससे उन्‍हें दोहरा फायदा लग रहा था, पहला पुराने नोट बदल रहे हैं और चार गुना मिल रहे हैं. लेकिन यह खेल ज्‍यादा समय नहीं चला. पुलिस को भनक लगी तो पुलिस ने इनकी खास ट्रिक जानने के लिए जाल बिछाया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

इस्लामनगर कैला भट्टा गाजियाबाद निवासी फैसल शिकायत दी कि दो व्यक्ति इरशाद व अफजल ने 6 लाख नकली रुपये देकर चार गुना रुपये कमाने का लालच दिया तथा धोखाधड़ी करते हुए 25 लाख नकली रुपये दिखाकर 1.50 लाख रुपये असली ले लिया और भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

धोखाधड़ी कर बदल लेते थे नाम

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम एवं स्वाट टीम ने मैनुअल इन्टेलीजेन्स, लोकल इनपुट की मदद से मो. शाहिद उर्फ अफजल उर्फ लड्डन उर्फ राज सिंघानिया उर्फ राज उर्फ लल्लन उर्फ लोकेन्द्र उर्फ जुल्फकार जंगपुरा निजामुद्दीन के अलावा जियाउरहमान उर्फ इरशाद त्रिलोकपुरी और मो. अली नोएडा को गिरफ्तार किया है. ये मुजफ्फरपुर और सीतागढ़ी के रहने वाले थे. इसके पास से कब्जे से 3900 रुपये असली नोट, 82 लाख 50 हजार रुपये नकली नोट, 6 आधार कार्ड, 1 वोटर आईडी कार्ड, 3 पैन कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 एटीएम कार्ड, 1 ई-श्रम कार्ड, 5 की-पैड मोबाइल, 5 एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 1 मोटर साइकिल बरामद भी बरामद की है.

ऐसे लोगों को ठगते थे

पूछताछ में अभियुक्‍तों ने बताया कि हम लोग चूरन के नोटों के ऊपर एक असली नोट लगाकर पन्नी मे गड्डी बनाकर बैंग मे रखकर सीधे साधे व्यक्ति को अपनी बातों में फंसाते थे. फिर रुपयों को चार गुना करने का लालच देते है तथा बैंग मे भरे नोटों की व्यक्ति से वीडियो बनवाते थे, जिससे वह लालच में आ जाता. इसके बाद वो पैसे लेकर आता और हम लोग चूरन वाले नोटों की गड्डी थमा देते थे. अपने नाम पता के अलग अलग आधार कार्ड व पहचान पत्र भी बनवाते है, जिससे हम अपनी पहचान छिपा सकें.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/they-used-to-cheat-people-by-giving-them-bundles-of-fake-notes/feed/ 0 25037
Salary पर रखे थे चोर, भत्ता सहित भोजन भी मिलता था; पुलिस ने पकड़ा तो चोरी का सामान देखकर उड़े होश https://punjabshehar.live/2024/12/30/the-thieves-were-kept-on-salary-they-were-given-food-along/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/the-thieves-were-kept-on-salary-they-were-given-food-along/#respond Mon, 30 Dec 2024 02:34:25 +0000 https://sancharnow.com/?p=25034 चोरी के लिए चोरों की भर्ती सैलरी पर की जाती थी यह सुनने में बेशक अजीब लग रहा हो, लेकिन यह सच है. युवकों की भर्ती कर चोरों का सरगना उनसे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलवाता था. इस ग्रुप ने चोरी के 200 से अधिक महंगे मोबाइल नेपाल और बांग्लादेश में बेचे हैं. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हाल ही के दिनों में चोरी की घटना बढ़ गई थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए GRP ने चोरों के ग्रुप के तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

जीआरपी पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से गोरखपुर रेलवे स्टेशन और उसके आसपास चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी. ऐसे में पुलिस सतर्क हो गई थी. 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, तो तीन संदिग्ध एक साथ कई बार देखे गए. पुलिस छानबीन कर ही रही थी कि शनिवार को सुबह तीन संदिग्ध रेलवे स्टेशन के घड़ी गेट के पास दिखे. पुलिस ने जब उनके पास पहुंचकर पूछताछ की और तलाशी ली तो उनके पास से पुलिस को 10 लाख की कीमत के 44 मोबाइल, एक चाकू, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए चोर

पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग था. ऐसे में तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उन लोगों ने बताया कि वह लोग मूल रूप से झारखंड के साहबगंज जिले के तलझाड़ी थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव के निवासी हैं. एक का नाम मनोज मंडल, दूसरे का करन कुमार और तीसरा नाबालिक है. उन सभी लोगों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हम लोग 2018 से यह काम कर रहे हैं.

चोर किसे बनाते थे निशाना?

हम लोग ऑटो से स्टेशन पर आते थे और चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सामान को अपने सहयोगियों को पकड़ा देते थे. इससे हम पर किसी को कोई शक नहीं होता था और ना ही हम पकड़ जाते थे. हमारे गिरोह के लोग एक शहर में 10 से 15 दिन ही रुकते थे. उसके बाद अपना ठिकाना बदल देते हैं. हम लोग मुख्य रूप से लखनऊ, गोरखपुर और बिहार राज्य जाने वाली ट्रेन के यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे.

पकड़ा गया सरगना

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोग जनरल टिकट लेते थे और वहां पर अपने शिकार को टारगेट करते थे. यही नहीं AC कोच में भी हम लोग रेकी करते थे और भोर के समय जब सारे लोग गहरी नींद में सोते थे, तो उनकी कीमती मोबाइल को हम लोग चुरा लेते थे. पुलिस गिरफ्त में आए मनोज ने बताया कि वही इस ग्रुप का सरगना है. वह अपने गैंग में कम उम्र के लड़कों को ही रखता है और उनको चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बदले सैलरी देता है.

15 हजार की सैलरी पर रखता था चोर

कम से कम हर युवक को 15000 की सैलरी दी जाती है. हम लोग गोरखपुर के अलावा संत कबीर नगर, महाराजगंज कुशीनगर जिलों में भी तमाम चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. महंगे मोबाइल को इंटरनेट पर उसका मूल्य देखकर 30% कीमत पर हम लोग इसे बांग्लादेश और नेपाल के ग्राहकों को बेचते थे, क्योंकि भारत में बेचने पर वह कभी न कभी पकड़ में आ जाते थे. इस नाते वह दूसरे देशों में एक नेटवर्क के जरिए उसे बेच देते थे.

चोरों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम

एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जब चोरी की घटनाएं बढ़ गई तो चोरों को पकड़ने और मामले के पर्दाफाश के लिए एसएचओ जीआरपी के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई थी. इसी टीम ने 3 आरोपियों को पकड़ा है. गिरोह के सरगना मनोज के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामले गोरखपुर और आजमगढ़ जिले में दर्ज है. दूसरे आरोपी करन को भी कैंट पुलिस दो बार जेल भेज चुकी है. बावजूद इसके यह गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

बीते सितंबर महीने में भी जीआरपी ने 120 मोबाइल के साथ एक चोर को पकड़ा था. वह भी झारखंड प्रांत के इन्हीं चोरों के गांव का था. चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी पुलिस आगे सतर्क रहेगी.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/the-thieves-were-kept-on-salary-they-were-given-food-along/feed/ 0 25034
लूट और हत्या का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों पैरों में मारी गोली https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-criminal-wanted-for-robbery-and-murder-was-arrested-in-an-encounter/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-criminal-wanted-for-robbery-and-murder-was-arrested-in-an-encounter/#respond Sun, 29 Dec 2024 10:40:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=25016 बरेली: जिले के बहेड़ी थाने की पुलिस की हत्या व लूट के आरोपी 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है. मामले में 6 बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस गैंग ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए अलग-अलग दो घटनाओं में दो बाइक सवारों की हत्या कर दी थी जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

पुलिस के मुताबिक, बरेली के बहेड़ी और शेरगढ़ थाना क्षेत्रों में कुछ दिन पहले हत्या के बाद लूट की घटनाएं सामने आई थी. जहां, बदमाशों ने बाइक सवारों को धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी. साथ ही अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे.

पुलिस ने कुछ दिनों पहले इसी गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जहां पुलिस ने खुलासा किया था कि गैंग के सदस्यों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दो बाइक सवारों की अलग-अलग घटनाओं में हत्या कर दी थी. जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस ने गैंग में 8 आरोपियों के होने की बात कही थी, जिसमें 6 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था. बाकी दो कि पुलिस तलाश कर रही थी.

क्षेत्राधिकार बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को शनिवार रात पुलिस तलाश कर रही थी. इस बीच बहेड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर को देखकर एक बाइक सवार भागने लगा. इसकी घेराबंदी कर जब पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में 25000 रुपये का इनामी बदमाश सतीश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

वहीं, बदमाश की गोली लगने से एक सिपाही गौरव कुमार भी घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो करतूत एक मोटरसाइकिल, एक गड़ासा और दो मोबाइल बरामद किए हैं.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-criminal-wanted-for-robbery-and-murder-was-arrested-in-an-encounter/feed/ 0 25016
यूपी पुलिस भर्ती; लिखित परीक्षा में फेल हुई तो फेक एडमिट कार्ड लेकर फिजिकल टेस्ट देने पहुंची युवती https://punjabshehar.live/2024/12/29/up-police-recruitment-after-failing-in-the-written-exam/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/up-police-recruitment-after-failing-in-the-written-exam/#respond Sun, 29 Dec 2024 02:24:24 +0000 https://sancharnow.com/?p=25001 यूपी के श्रावस्ती जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान फर्जी प्रवेश पत्र के साथ एक महिला अभ्यर्थी को पकड़ा गया है. जांच के दौरान महिला अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर फर्जी रोल नंबर पाया गया है. बताया गया कि महिला अभ्यर्थी ने स्वीट स्नैप ऐप के जरिये प्रवेश पत्र को एडिट कर उत्तीर्ण अभ्यर्थी का अनुक्रमांक जोड़कर फर्जी दस्तावेज तैयार किया था.

फर्जी प्रवेश पत्र के जरिए आई थी फ‍िजिकल टेस्‍ट में भाग लेने 

जांच के दौरान महिला अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर फर्जी रोल नंबर पाया गया. महिला अभ्यर्थी का नाम रिचा सिंह बताया जा रहा है, जो बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के फरदा सुमेरपुर की रहने वाली है. इस मामले में प्रभारी पुलिस परीक्षा भर्ती बोर्ड श्रावस्ती निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह द्वारा महिला के टैबलेट और प्रपत्रों को कब्जे में लेकर थाना कोतवाली भिनगा में महिला अभ्यर्थी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

26 दिसंबर से हो रहा फ‍िजिकल टेस्‍ट

बता दें कि यूपी पुलिस कांस्‍टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए अगस्‍त महीने में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा आ रिजल्‍ट आने के बाद फ‍िजिकट टेस्‍ट की तारीखों का ऐलान किया गया. 16 दिसंबर से फ‍िजिकल टेस्‍ट के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू हुए और 26 दिसंबर से शारीर‍िक मानक परीक्षण और डॉक्‍यूमेंट वेरिफ‍िकेशन हो रहा है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में फ‍िज‍िकल टेस्‍ट का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि इस बार उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड की ओर से फ‍िजिकल टेस्‍ट की तारीख बदलने का मोका दिया जा रहा है. अभ्‍यर्थी अपनी फ‍िजिकल टेस्‍ट की तारीखों को भी बदल सकता है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/up-police-recruitment-after-failing-in-the-written-exam/feed/ 0 25001
कानपुर-सागर हाईवे पर आमने-सामने से भिड़े दो ट्रक… धू-धू कर जले; दो लोगों के जलकर मरने की आशंका https://punjabshehar.live/2024/12/29/two-trucks-collided-head-on-on-the-kanpur-sagar-highway/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/two-trucks-collided-head-on-on-the-kanpur-sagar-highway/#respond Sun, 29 Dec 2024 02:09:14 +0000 https://sancharnow.com/?p=24996 उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के एनएच 34 पर सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास शनिवार की देर शाम एक भीषण हादसा हुआ. यहां दो ट्रकों में आमने सामने की टक्कर हो गई. इसके बाद देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई. चूंकि पास में ही पेट्रोल पंप भी है, इसलिए आग लगते ही हड़कंप मच गया. आनन फानन में मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. गनीमत रही कि समय रहते पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू कर लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल हाईवे पर दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया है.

जानकारी के मुताबिक एनएच 34 पर दो ट्रक विपरीत दिशाओं से आ रहे थे. सुमेरपुर थाना क्षेत्र में गल्ला मंडी के पास पेट्रोल पंप के सामने इन दोनों ट्रकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. चूंकि दोनों ट्रक फुल स्पीड में थे, इसलिए दोनों ट्रक एक दूसरे में घुस गए. इससे इतनी तेज आवाज हुई कि आसपास के लोग डर गए. लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे. इतने में एक तेज भभका उठा और दोनों ट्रकों में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं.

तीन लोगों के फंसे होने की आशंका

आनन फानन में मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अधिकारियों के मुताबिक ट्रकों में तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है. फायर ब्रिगेड की टीम आग काबू करने के साथ ही इन तीनों लोगों को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक किसी अन्य हादसे को रोकने के लिए घटना के स्थल के आसपास हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/two-trucks-collided-head-on-on-the-kanpur-sagar-highway/feed/ 0 24996