Punjab Shahar https://punjabshehar.live Tue, 31 Dec 2024 03:53:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 बरेली में तालाब पर अतिक्रमण कर बनाई मस्जिद, SDM की चेतावनी के बाद खुद तोड़ा निर्माण https://punjabshehar.live/2024/12/31/a-mosque-was-built-by-encroaching-on-a-pond-in-bareilly/ https://punjabshehar.live/2024/12/31/a-mosque-was-built-by-encroaching-on-a-pond-in-bareilly/#respond Tue, 31 Dec 2024 03:53:04 +0000 https://sancharnow.com/?p=25071 बरेली : तालाब की जमीन पर बने मस्जिद के हिस्से को खुद ही मुस्लिम समाज के लोगों ने ढहा दिया. मामला जिले के मीरगंज क्षेत्र के गांव तिलमास का है. अवैध निर्माण को लेकर चल रहे विवाद का निपटारा समुदाय के लोगों ने खुद ही कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में कुछ हिस्से को गिरा दिया गया है, आज भी इसे हटाने का काम होगा.

मीरगंज क्षेत्र के गांव तिलमास में एक मस्जिद है. इसके पीछे का हिस्सा तालाब की जमीन पर बना हुआ है. इसे लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी. कुछ दिनों पर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट के जरिए इस मुद्दे के उठाया गया था. इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया. इसके बाद तहसील प्रशासन हरकत में आ गया.

एसडीएम तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा, सीओ अंजनी कुमार तिवारी और एसएचओ सिद्धार्थ सिंह तोमर ने राजस्व टीम के साथ मौके की जांच की थी. इसमें पाया गया कि मस्जिद के पीछे तालाब की जमीन पर पिलर खड़े कर उस पर लिंटर डाला गया है. यह नियमों के खिलाफ है.

इसके बाद सोमवार को गांव के निवासी निसार समेत मुस्लिम समुदाय के अन्य लोग तहसील पहुंचे. एसडीएम से बातचीत की. उन्होंने खुद ही मस्जिद के तालाब में बने अतिरिक्त ढांचे को ढहाने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शाम को मस्जिद के तालाब की जमीन पर बने हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया.

हालांकि अंधेरा हो जाने के कारण पूरा हिस्सा नहीं टूट पाया. ऐसे में मंगलवार यानि कि आज भी इसे ढहाने का काम होगा. निसार ने बताया कि यह मस्जिद गांव के जमींदारों द्वारा बनाई गई थी. नमाजी तालाब के पानी का उपयोग वजू के लिए करते थे. तालाब के पानी से दीवार जर्जर हो गई थी. इसकी वजह से कुछ पिलर खड़े कर लिंटर डाला गया था. निर्माण अवैध होने से वे खुद इसे हटा रहे हैं.

एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि मुस्लिम समुदाय ने स्वेच्छा से विवादित निर्माण को हटाने प्रस्ताव रखा था. इससे मामले का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकलने की उम्मीद है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/31/a-mosque-was-built-by-encroaching-on-a-pond-in-bareilly/feed/ 0 25071
नोएडा में 3000 पुलिसकर्मियों की निगरानी में होगा नए साल का जश्न, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी https://punjabshehar.live/2024/12/31/new-year-celebrations-will-be-under-the-supervision-of-3000-policemen-in-noida/ https://punjabshehar.live/2024/12/31/new-year-celebrations-will-be-under-the-supervision-of-3000-policemen-in-noida/#respond Tue, 31 Dec 2024 03:42:43 +0000 https://sancharnow.com/?p=25068 नए साल का जश्न मनाने वाले नोएडावासियों के लिए राहत की खबर है. 31 दिसंबर की रात यदि किसी ने शराब का सेवन ज्यादा कर लिया है, तो उसे घर लौटने की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. नोएडा पुलिस ने इस विशेष मौके पर कैब सेवा की व्यवस्था की है, ताकि नशे की हालत में लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके.नोएडा पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. 3,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मुख्य और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसबल तैनात  रहेंगे. 6,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.

नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा का जायजा लेने के लिए नोएडा पुलिस ने सोमवार को शहर के प्रमुख क्षेत्रों में पैदल मार्च किया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्तों के साथ मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचे. जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ मॉल और सेक्टर 18 जैसे स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस टीम ने नाइटलाइफ और भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. पुलिस ने मॉल्स में डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ भी जांच अभियान चलाया.

नोएडा पुलिस ने बार और रेस्टोरेंट संचालकों के सहयोग से विशेष कैब और ऑटो की व्यवस्था की है. जो लोग ज्यादा शराब के नशे में होंगे, उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. किसी भी आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध रहेगी. हर मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्पडेस्क तैनात किया जाएगा. खासतौर पर गार्डन गैलेरिया मॉल, जीआईपी मॉल, सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल, स्पेक्ट्रम मॉल, स्काइमार्क, सेक्टर 104, एडवांट टॉवर जैसे स्थानों पर पुलिसबल और निगरानी बढ़ाई गई है.

सबसे ज्यादा भीड़ गार्डन गैलेरिया मॉल में होती है, इसी कारण में यहां लगभग 300 पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी. मॉल के हर फ्लोर पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रहेगी. गार्डन गैलेरिया मॉल में लगभग 7000 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर, और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा के लिए 8 डीसीपी, 5 एडिशनल डीसीपी, 15 एसीपी और 750 सब इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पीएसी को दंगा निरोधक उपकरणों के साथ तैनात किया जाएगा.

नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने आजतक से कहा, ‘हमने सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाए हैं. पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. ड्रोन से निगरानी की जाएगी. गार्डन गैलेरिया में 7 हजार गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक डायवर्जन लागू की गया है, जो लोग ज्यादा नशे में होंगे उनको पब और बार संचालकों से बात कर कैब के माध्यम से घर तक छोड़ा जाएगा.’

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/31/new-year-celebrations-will-be-under-the-supervision-of-3000-policemen-in-noida/feed/ 0 25068
मुरादाबाद में मिला 44 साल से बंद गौरी शंकर मंदिर, गर्भगृह की खुदाई में निकला शिवलिंग https://punjabshehar.live/2024/12/31/gauri-shankar-temple-closed-for-44-years-found-in-moradabad/ https://punjabshehar.live/2024/12/31/gauri-shankar-temple-closed-for-44-years-found-in-moradabad/#respond Tue, 31 Dec 2024 03:33:34 +0000 https://sancharnow.com/?p=25064 सन् 1980 दंगे के बाद से बंद मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के झब्बू के नाला क्षेत्र मे पड़ने वाला गौरी शंकर मंदिर सोमवार 44 साल बाद जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में साफ सफाई कराने के लिए खुलावाया. मंदिर मे करीब 3 फुट की खुदाई कराने के बाद नीचे दबे शिव परिवार और शिवलिंग के साथ हनुमान जी की मूर्तियां निकलीं. हालांकि सभी मूर्तियां और शिवलिंग पूरी तरह से खंडित निकले हैं प्रशासन ने इन्हें मंदिर प्रांगण मे एक तरफ़ रखवाया है.

44 साल से बंद मंदिर को लेकर दावा

4 दिन पहले मंदिर को अपनी पैतृक संपत्ति का दावा करते हुए सेवाराम नाम के व्यक्ति और हिन्दू रक्षा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष राम राजपूत मंदिर का पुराना नक्शा लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे थे. सेवाराम ने दावा किया था कि 1980 के दंगे मे उनके परदादा की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद उनका पूरा परिवार यहां से पलायन कर गया था. इसके बाद से मंदिर बंद पड़ा है, जबकि मंदिर की ये जगह उनके परदादा के नाम पर है. हिन्दू रक्षा सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष ने कहा था कि वो 2 साल पहले गए थे तो मंदिर खंडर अवस्था में था और मूर्तियां खंडित थी लेकिन अब गए तो वहां मंदिर की दीवारें तोड़कर दूसरे समुदाय के लोगो ने दीवारें उठवा दी हैं.

शिकायत पर एसडीएम ने किया मुआयना

जिलाधिकारी को शिकायत मिलने के बाद 2 दिन पूर्व एसडीएम सदर और सीओ कोतवाली ने फ़ोर्स के साथ जाकर मौका मुआयना किया और जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट दी थी.

SDM ने कराई मंदिर की खुदाई

इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम सदर राम मोहन मीणा और सीओ कोतवाली सुनीता दहिया भारी पुलिस बल के साथ गौरी शंकर मंदिर पहुंचे.उनके साथ में हिन्दू रक्षा सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी और मंदिर पर अपनी पैतृक संपत्ति का दावा करने वाले सेवाराम और उनका परिवार भी मौजूद था. इस दौरान जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह के आदेश पर एसडीएम राम मोहन मीणा और सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने मौके पर खड़े होकर मंदिर के अंदर दबी मूर्तियों को निकलवाने के लिए खुदाई कराई तो सब हैरान रह गए.

मंदिर में मिली प्राचीन खंडित मूर्तियां

खुदाई के दौरान मंदिर मे शिवलिंग के साथ ही लगी शिव परिवार की सभी मूर्तियां खंडित अवस्था में मलवे के नीचे दबी निकली तो वहीं मंदिर में दीवार पर बनी हनुमान जी की मूर्ति भी पूरी तरह से खंडित मिली.  प्रशासन ने खंडित शिवलिंग एवं शिव परिवार की मूर्तियों को मंदिर प्रांगण में ही अलग से रखवा दिया. फिलहाल मंदिर के अंदर की खुदाई पूरी हो चुकी है और मंदिर को पूजा के दोबारा खुलवाने की तैयारी मे जुट गया है.

सेवाराम और हिन्दू रक्षा सेवा ट्रस्ट की मांग

वहीं मौके पर मौजूद मंदिर को पैतृक संपत्ति का दावा करने वाले सेवाराम और हिन्दू रक्षा सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ का सीधे तौर पर कहना है कि मंदिर को वापस पूजा के लिए खुलवाया जाना चाहिए और पुनः मूर्ति स्थापित कराकर यहां पूजा-पाठ प्रारम्भ होना चाहिए. ये हमारी आस्था का विषय है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/31/gauri-shankar-temple-closed-for-44-years-found-in-moradabad/feed/ 0 25064
न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले एक्शन में गाजियाबाद पुलिस, एक साथ सील किए 82 होटल; आखिर क्यों हुई कार्रवाई? https://punjabshehar.live/2024/12/31/ghaziabad-police-in-action-before-new-year-celebrations/ https://punjabshehar.live/2024/12/31/ghaziabad-police-in-action-before-new-year-celebrations/#respond Tue, 31 Dec 2024 03:22:01 +0000 https://sancharnow.com/?p=25061 नववर्ष के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को तीनों जोन में बिना लाइसेंस चल रहे होटल और लॉज के खिलाफ अभियान चलाया। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चले अभियान में 390 होटल जांचे गए, जिनमें से 192 होटल बिना लाइसेंस के चलते मिले। पुलिस ने इन होटलों को सील कर दिया। पुलिस ने नए साल पर होटलों में अनैतिक कार्य होने के इनपुट पर यह कार्रवाई की।

पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार को होटलों और लॉज पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान होटलों में तमाम खामियां पाई गईं। बड़ी संख्या में होटलों का सराय एक्ट में पंजीकरण नहीं मिला। इतना ही नहीं, ज्यादातर के पास लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस आयुक्त ने बताया कि चार घंटे तक चले अभियान में कुल 390 होटल और लॉज जांचे गए, जिनमें से 192 होटलों का सराय एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं मिला। इन होटलों को पुलिस ने सील कर दिया।

पुलिस आयुक्त के मुताबिक नगर जोन में 122 होटलों की चेकिंग की गई। इनमें से 56 होटल ऐसे पाए गए जो अनाधिकृत रूप से बिना लाइसेंस के चल रहे थे। इसी तरह ग्रामीण जोन में चेकिंग के दौरान 108 होटलों की चेकिंग की गई। जांच में 54 होटल बिना लाइसेंस के चलते पाए गए, जिन्हें पुलिस सील कर दिया। ग्रामीण जोन के तहत क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में 15, मसूरी थानाक्षेत्र में तीन, वेव सिटी थानाक्षेत्र में एक, मुरादनगर थानाक्षेत्र में छह, मोदीनगर थानाक्षेत्र में 12, निवाडी थानाक्षेत्र में आठ, लोनी थानाक्षेत्र में दो, लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में पांच और अंकुर विहार थानाक्षेत्र में दो होटलों को सील किया गया है।

ट्रांस हिंडन जोन में सबसे अधिक कार्रवाई

पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभियान के तहत ट्रांस हिंडन जोन में सर्वाधिक 82 होटल अवैध रूप से संचालित मिले। ट्रांस हिंडन जोन के इंदिरापुरम, साहिबाबाद, लिंक रोड, कौशांबी, खोड़ा समेत अन्य थानाक्षेत्रों में स्थित होटलों की चेकिंग की गई। अभियान के दौरान 160 होटलों की चेकिंग की गई, जिनमें 82 अवैध रूप से चल रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक नववर्ष पर अवैध रूप से चल रहे होटलों में किसी तरह की अवैध गतिविधि न हो पाए, इसी के मद्देनजर बिना पंजीकरण चल रहे होटलों को सील किया गया है। सील किए गए होटलों में कए ऐसे होटल भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में अनैतिक गतिविधियां पकड़ी जा चुकी हैं।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/31/ghaziabad-police-in-action-before-new-year-celebrations/feed/ 0 25061
Aaj Ka Panchang, 31 December 2024 : आज पौष शुक्ल प्रतिपदा तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय https://punjabshehar.live/2024/12/31/aaj-ka-panchang-31-december-2024/ https://punjabshehar.live/2024/12/31/aaj-ka-panchang-31-december-2024/#respond Tue, 31 Dec 2024 00:28:36 +0000 https://sancharnow.com/?p=25058 Aaj Ka Panchang: आज 31 दिसंबर 2024 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और मंगलवार है. ये इस साल का आखिरी दिन है. नए साल की शुरुआत करने से पहले आज रात हनुमान जी के समक्ष तेल का दीपक लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. एक बर्तन में गेहूं भरकर रखें फिर अगले दिन इन्हें मंदिर में दान दे दें. मान्यता है कि इससे नया साल सुख-समृद्धि से भरा होता है.

अगर आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ रही है और व्यापार या कार्यक्षेत्र में बिना किसी कारण आपका अनहित चाहने वालों की संख्या बढ़ रही है, तो इसके लिए घर में दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमान जी की तस्वीर लगा लें. इसके साथ ही, किसी खास पर्व या तिथि पर हनुमान जी का ऋंगार करवाने से कुछ ही दिन में विरोधी शांत हो जाएंगे.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 31 December 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 31 दिसंबर 2024 (Calendar 31 December 2024)

तिथि प्रतिपदा (31 दिसंबर 2024, सुबह 3.56 – 1 जनवरी 2025, प्रात: 3.21)
पक्ष कृष्ण
वार मंगलवार
नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा
योग ध्रुव, त्रिपुष्कर योग
राहुकाल दोपहर 3.00 – शाम 4.17
सूर्योदय सुबह 7.08 – शाम 05.27
चंद्रोदय सुबह 7.41 – शाम 5.53, 1 जनवरी 2025
दिशा शूल उत्तर
चंद्र राशि धनु
सूर्य राशि धनु

शुभ मुहूर्त, 31 दिसंबर 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.01 – दोपहर 12.43
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.28 – शाम 05.55
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अजय काल मुहूर्त रात 7.14 – रात 8.51
निशिता काल मुहूर्त रात 11.57 – प्रात: 12.52, 1 जनवरी

31 दिसंबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 9.49 – सुबह 11.07
  • आडल योग – प्रात: 12.03 – सुबह 7.14, 1 जनवरी
  • गुलिक काल – दोपहर 12.24 – दोपहर 1.42
]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/31/aaj-ka-panchang-31-december-2024/feed/ 0 25058
नए साल पर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर रहेगा रूट बंद; देखकर बनाएं प्लान https://punjabshehar.live/2024/12/30/traffic-diversion-in-noida-on-new-year/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/traffic-diversion-in-noida-on-new-year/#respond Mon, 30 Dec 2024 12:23:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=25055 नोएडा में नए साल का जश्न 31 दिसंबर को दोपहर बाद शुरू हो जाता है नोएडा और एनसीआर से एक से डेढ़ लाख लोग जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते है. नए साल के मौके पर नोएडा में कई रास्ते बंद रहेंगे. नोएडा पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस में डीसीपी लखन यादव ने कहा कि जाम से बचाने के लिए सेक्टर-18 की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. इस सेक्टर में अभी कुछ जगह सड़क पर पार्किंग होती है. अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सड़क पर पार्किंग नहीं होने दी जाएगी. सिर्फ बहुमंजिला पार्किंग में ही वाहन खड़े कर सकेंगे. इस पार्किंग में करीब तीन हजार वाहन खड़े हो सकेंगे.

लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान

नए साल के मौके पर सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने योजना तैयार कर ली है. इसके तहत सेक्टर-18 में सिर्फ तीन रास्तों से ही प्रवेश दिया जाएगा. बाकी रास्तों से लोग बाहर आ सकेंगे. यह व्यवस्था 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से देर रात तक लागू रहेगी. यहां पर व्यवस्था संभालने के लिए करीब 25 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

डीसीपी लखन यादव ने बताया कि सेक्टर-18 के अलावा शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज, लॉजिक्स, मोदी मॉल और मुख्य बाजारों के आसपास यातायात को लेकर सर्वे किया गया. सेक्टर-18 और आसपास के मॉल और पब में आने वाले लोग अपने वाहनों को सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग में खड़े कर सकेंगे. अट्टा पीर चौक से आकर एचडीएफसी बैंक कट से बहुमंजिला पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे.

इन रास्तों पर वाहनों की रहेगी नो एंट्री

एचडीएफसी के अलावा रेडिसन होटल तिराहे से और नर्सरी तिराहे के पास बने कट से सेक्टर-18 के अंदर जा सकेंगे. नर्सरी तिराहा से अट्टा पीर चौक और सेक्टर-18 मेट्रो की ओर और वापसी में सेक्टर-18 से अट्टा पीर चौक को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. गुरूद्वारा के पास एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट बंद रहेंगे. सेक्टर-18 मेट्रो के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला रास्ता भी वाहनों के लिए बंद रहेगा.

इस कट से सिर्फ बाजार से निकलने वाले वाहनों को आने दिया जाएगा. सेक्टर-18 मुजायक होटल के दोनों ओर बने कट से प्रवेश बंद रहेगा, सिर्फ सेक्टर के अंदर से निकलने की सुविधा रहेगी.सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर सेक्टर-17, 18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा.

ट्रैफिक को किया जाएगा डायवर्ट

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-104 स्थित स्टर्लिंग मॉल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ने पर हाजीपुर चौक व लोटर ब्लू वर्ड तिराहे से वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा. सेक्टर 37 की तरफ से आकर जीआईपी व गार्डन गलेरिया मॉल के अंदर बनी पार्किंग में वाहन जा सकेंगे. सेक्टर-32 मॉल के निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा कर सकेंगे. यहां जरूरत पड़ने पर लॉजिक्स तिराहे से सेक्टर 31,25 चौक की ओर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. सेक्टर-137 एडवांट नेविस बिजनेस पार्क की पार्किंग में वाहन आ-जा सकेंगे. इसी तरह ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी, जगतफार्म बाजार, अंसल प्लाजा मॉल, वेनिस मॉल में भी व्यवस्था रहेगी. सभी मॉल के सामने पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/traffic-diversion-in-noida-on-new-year/feed/ 0 25055
नोएडा में दो अलग-अलग जगह मुठभेड़, दो बदमाश घायल, एक फरार https://punjabshehar.live/2024/12/30/encounter-at-two-different-places-in-noida/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/encounter-at-two-different-places-in-noida/#respond Mon, 30 Dec 2024 10:33:34 +0000 https://sancharnow.com/?p=25052 नोएडा में आपराधिक वारदातों को कम करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग की प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग स्थानों पर पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले भी अलग-अलग इलाकों में पुलिस की इन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाशों ने एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर कई वारदात को अंजाम दिया है। इनके खिलाफ कई पुलिस स्टेशनों में मुकदमे दर्ज है। मुख्य तौर पर बदमाशों पर मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी करने के मामले दर्ज हैं।

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 29 दिसंबर की देर रात थाना सेक्टर 58 पुलिस बल द्वारा आगामी नववर्ष के दृष्टिगत अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुरिया चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसको रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं रुका और भागने का प्रयास करने लगा।

पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। जल्दबाजी में मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर गिर गई और बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। ये मुठभेड़ थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस व मोबाइल स्नेचर के बीच हुई। बदमाश की पहचान चेतन कुमार गुप्ता (24), निवासी खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा, 1 खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 10 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि बरामद मोबाइल फोनों में से एक मोबाइल फोन थाना सेक्टर 58 इलाके से लूटा गया था। बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य कार्रवाई की जा रही है। यह बदमाश कई दिनों से वांछित चल रहा था। उसकी तलाश पुलिस कर रही थी।

थाना फेस 3 में हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

एक अन्य मामले में नोएडा के थाना फेस 3 में पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया है। बदमाश एनसीआर में वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता आया है। बदमाश पर पर एनसीआर के अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 29 दिसंबर की रात में थाना फेस 3 पुलिस पर्थला गोल चक्कर के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस टीम ने इनको रुकने का इशारा किया। लेकिन वह दोनों व्यक्ति नहीं रुके और मौका देखकर तेजी से भागने लगे। जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया गया और बदमाश मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण गिर गये। इसके बाद दोनों में से एक व्यक्ति द्वारा अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया तथा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाता हुआ झाड़ियों से फरार हो गया।

बदमाश के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए घायल व्यक्ति की पहचान इमरान उर्फ चाचा (22) जिला अमरोहा के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस .315 बोर और एक मोटर साइकिल थाना सेक्टर 20 नोएडा इलाके से चोरी की गई बरामद हुई है। इमरान पर एनसीआर के अलग-अलग थानों में आठ मामले दर्ज है। पुलिस इसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/encounter-at-two-different-places-in-noida/feed/ 0 25052
गाजीपुर में वर्चस्व को लेकर खूनी खेल, किन्नर की गोली मारकर हत्या, थाने पर लोगों ने किया हंगामा https://punjabshehar.live/2024/12/30/bloody-game-for-supremacy-in-ghazipur-eunuch-shot-dead/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/bloody-game-for-supremacy-in-ghazipur-eunuch-shot-dead/#respond Mon, 30 Dec 2024 10:17:12 +0000 https://sancharnow.com/?p=25047 गाजीपुर: नंन्दगंज थाना क्षेत्र के चोचकपुर मोड़ के पास हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर रविवार को अपनी स्कार्पियो से बाजार में एक कपड़े की दुकान में कपड़ा खरीदने गया था. इसी दौरान बदमाशों ने गंगा किन्नर के सिर में गोली मार दी‌. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

1 साल पहले भी मारी थी गोली: 9 जनवरी 2024 को भी गंगा किन्नर को गोली मारी गई थी. इस दौरान गंगा किन्नर बच गया था. उस वक्त भी गंगा किन्नर बरपुर गांव में देर शाम दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. इसके बाद गंगा किन्नर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद वह ठीक हो गया था.

गंगा किन्नर पर 1 साल में यह दूसरी बार जानलेवा हमला किय गया. इस बार बदमाशों ने गंगा किन्नर के सीधे सिर में गोली मारी है. गंगा किन्नर की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस वारदात को लेकर गाजीपुर एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि नंदगंज चौचकपुर बाजार में हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर को बदमाशों ने गोली मारी है. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/bloody-game-for-supremacy-in-ghazipur-eunuch-shot-dead/feed/ 0 25047
किसान महापंचायत – फर्जी मुकदमे लिखकर जमीन नही छीन सकते, जेल जाने से न डरे किसान – राकेश टिकैत https://punjabshehar.live/2024/12/30/land-cannot-be-snatched-by-filing-fake-cases-farmers-should-not-be-afraid-of-going-to-jail-rakesh-tikait/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/land-cannot-be-snatched-by-filing-fake-cases-farmers-should-not-be-afraid-of-going-to-jail-rakesh-tikait/#respond Mon, 30 Dec 2024 10:11:26 +0000 https://sancharnow.com/?p=25046 Sanchar Now। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर किसान ने महापंचायत की। इस महा पंचायत में 64.7 अतिरिक्त बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% आवासीय भूखंड और नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की मांग किसान कर कर रहे हैं। इस महा पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए। मौके पर भारी संख्या में किसान मौजूद है सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को पूरा करें नही तो पूरे देश में ऐसे ही आंदोलन चलाते रहेंगे।

दरअसल, गौतम बुध नगर के किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कई बार के आंदोलन के बाद गौतम बुद्ध नगर के किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा बनाया। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर पर किसानों ने 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर मांगो को लेकर महापंचायत बुलाई और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से यह सभी किसान 28 नवंबर को यमुना प्राधिकरण पहुंचे और फिर वहां पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद भी जब किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो किसानों ने दिल्ली कूच का निर्णय लिया। इसके बाद 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करते समय किसानों को दलित प्रेरणा स्थल नोएडा पर पुलिस व प्रशासन ने रोक लिया। वहां पर किसानों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में उनकी मुख्य सचिव से वार्ता कराई जाएगी और मांगों का निस्तारण कराया जाएगा। इसके बाद सभी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर ही धरना प्रदर्शन के लिए बैठ गए। लेकिन 3 दिसंबर को पुलिस ने जबरन वहां से किसानों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। जिसके बाद 4 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर किसानों ने महापंचायत का आह्वान किया जिसमें भारी संख्या में किसान पहुंचे। जिसके चलते पुलिस ने जेल में बंद सभी किसानों को रिहा कर दिया लेकिन इस रात पुलिस ने फिर दोबारा से किसानों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। इसके बाद किसानों का गिरफ्तारी देने का सिलसिला जारी हुआ और लगभग डेढ़ सौ किसानों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया। काफी दिनों तक चल किसानों के इस प्रकरण के बाद धीरे-धीरे कर लुकसर जेल से अधिकांश किसानों को रिहा कर दिया गया है लेकिन अभी भी कुछ किसान नेता लुकसर जेल में बंद है।

यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर हो रही किसानों की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट भी शामिल हुए। राकेश टिकैत ने कहा कि तीनों प्राधिकरण किसानों की मांगों को लेकर उनका निस्तारण करें। वही जब सब चीज के रेट बढ़ रहे हैं तो जमीन के सर्किल रेट भी क्यों नहीं बढ़ रहे उनको भी बढ़ाया जाए। सरकार किसानों की मांगों को पूरा करें नहीं तो पूरे देश में किसानों के आंदोलन चलेंगे। हर जगह की अलग-अलग प्राथमिकताएं होती हैं यहां का इशू भूमि अधिग्रहण का है तो दूसरी जगह एसपी गारंटी कानून का है फसलों के दाम का सवाल है।

इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि हर जगह के अलग-अलग इशू को लेकर सरकार प्रशासन उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। हर जगह पर अलग-अलग कमेटी बनी हुई है यहां पर गौतम बुद्ध नगर में किसानों की कमेटी बनी हुई है। प्रशासन व प्राधिकरण किसानों से बातचीत करें और उनकी मांगों को पूरा करें।

फर्जी मुकदमे लिखकर जमीन नही छीन सकते

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की पहली मांग 10% आवासीय भूखंड की है। इसके साथ ही सर्किल रेट की है जो काफी समय से नहीं बढ़ा है। जेवर क्षेत्र के कुछ जगह का मुख्यमंत्री ने सर्किल रेट बढ़ाया है लेकिन अन्य जगहों का सर्किल रेट अभी नहीं बढ़ाया गया। जिन किसानों ने मुआवजा नहीं उठाया उनका भी एक इशू है। दादरी क्षेत्र में असल बिल्डर वहां पर काम कर रहा है और किसानों ने मुआवजा नहीं उठाया है। अधिकारी डरने का काम ना करें ना तो किसान जेल जाने से डरता है और ना फर्जी मुकदमे लिखकर आप जमीन नहीं छीन सकते। पिछले डेढ़ महीने से किसानों को जिस प्रकार तंग किया जा रहा है उसका जवाब अधिकारी यहां पर आकर दें।

जेल की भी ट्रेनिंग ले किसान, नही कमजोर होंगे आंदोलन

महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को भी जेल से नहीं डरना चाहिए और ना ही किसानों को बेल लेनी चाहिए। अगर जेल जाने से किसान डरेगा तो आंदोलन कमजोर हो जाएंगे। फिर से अगर प्रशासन डरने का काम करें तो उसे डरने की जरूरत नहीं है। इसके साथ उन्होंने कहा कि एमएसपी कानून देश का बड़ा इशू है और वही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट भी बड़ा ईशु है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/land-cannot-be-snatched-by-filing-fake-cases-farmers-should-not-be-afraid-of-going-to-jail-rakesh-tikait/feed/ 0 25046
देहरादून में कांग्रेस ने वीरेंद्र पोखरियाल को बनाया मेयर प्रत्याशी, छात्र नेता से शुरू हुआ राजनीतिक सफर https://punjabshehar.live/2024/12/30/congress-made-virendra-pokhriyal-the-mayor-candidate-in-dehradun/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/congress-made-virendra-pokhriyal-the-mayor-candidate-in-dehradun/#respond Mon, 30 Dec 2024 10:03:11 +0000 https://sancharnow.com/?p=25043 देहरादून में कांग्रेस ने जहां छात्र राजनीति से संगठन में आए वीरेन्द्र पोखरियाल को मेयर का टिकट दिया है तो भाजपा ने भी छात्र राजनीति में सक्रिय रहे सौरभ थपलियाल को मेयर का टिकट देकर मुकाबले को रोचक बना दिया।

सौरभ थपलियाल मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाद भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष बने थे। इससे पहले वह डीएवी पीजी कॉलेज में अभाविप की छात्र राजनीति में सक्रिय रहे और इसके बाद भाजयुमो में सक्रिय हुए।

सौरभ की राह शीर्ष नेताओं से संपर्क ने की आसान

भाजपा प्रदेश संगठन ने सभी कयासों को दरकिनार करते हुए युवा चेहरे सौरभ थपलियाल को देहरादून मेयर का टिकट दिया है। सौरभ को प्रत्याशी बनाने में शीर्ष नेतृत्व के बीच सीधे संपर्क ने उनकी राह आसान बनाई। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी नजदीकी ने सौरभ को मजबूत दावेदार के रूप में शुरू से ही रखा था। धर्मेन्द्र प्रधान उत्तराखंड में विभिन्न अवसरों पर प्रभारी के रूप में भी सक्रिय रहे। उस दौरान सौरभ उनके काफी निकट रहे।

पर्वतीय क्षेत्र का होने के नाते भी उनकी दावेदारी अंतिम समय तक पुख्ता बनी रही। मोहकमपुर के चाणक्यपुरम में रहने वाले सौरभ थपलियाल पार्टी के बेदाग छवि के युवा नेता हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति में प्रवेश करने वाले सौरभ डीएवी पीजी कालेज में छात्र संघ अध्यक्ष बने और भाजयुमो में विभिन्न पदों पर रहने के बाद पुष्कर सिंह धामी के बाद प्रदेश अध्यक्ष भी बने।

सौरभ ने मेयर के टिकट की दौड़ में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा। भाजपा की ओर से मेयर टिकट की दावेदारी को देहरादून महानगर के पास डेढ़ दर्जन से अधिक नाम आए थे। इनमें प्रमुख रूप से निर्वतमान मेयर सुनील उनियाल गामा, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, धीरेंद्र पंवार, वरिष्ठ नेता अनिल गोयल, मंडी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप बुटोला, राजकुमार पुरोहित, प्रकाश सुमन ध्यानी, रविन्द्र जुगराण आदि शामिल थे।

प्रोफाइल

– पता- ज्वाल्पा एनक्लेव मोहकमपुर,

– शैक्षणिक योग्यता-बीएससी, एमए राजनीति विज्ञान

सांगठनिक सेवा-

– 1990-बाल स्वयंसेवक

– 1991-प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग

– 1996-मुख्य शिक्षक, आरएसएस मोहकमपुर शाखा

– 1995 पूर्णकालिक विस्तारक एबीवीपी

– 1998 विवि प्रमुख एबीवीपी

छात्र राजनीति-

– 1999 छात्र संघ महासचिव डीएवी दून

– 1999 छात्र महासंघ महासचिव गढ़वाल विवि

– 2000 छात्र संघ अध्यक्ष डीएवी दून

– 2000 गढ़वाल छात्र महासंघ अध्यक्ष

– 2001 उत्तराखंड छात्र महासंघ अध्यक्ष

भारतीय जनता युवा मोर्चा

– 2003 जिला महामंत्री

– 2007 प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तराखंड

– 2010 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य

– 2013 प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड

सबसे कम उम्र के प्रत्याशी

सौरभ थपलियाल सोमवार को 11 बजे नामांकन जुलूस के बाद नगर निगम कार्यालय में अपना नामांकन कराएंगे। जिसमें पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी, मेयर टिकट के अन्य दावेदार भी मौजूद रहेंगे। सौरभ थपलियाल दून में मेयर पद के भाजपा के अब तक के सबसे कम उम्र के प्रत्याशी भी हैं। सौरभ ने रविवार को ही नामांकन पत्र खरीदा था, उसके बाद मेयर प्रत्याशी की दौड़ में वह तेजी से ऊपर बढ़े थे।

कांग्रेस ने वीरेंद्र पर जताया भरोसा

दून में राज्य आंदोलन के दौर में चर्चित युवा चेहरा रहे वीरेंद्र पोखरियाल पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। कांग्रेस ने उन्हें मेयर प्रत्याशी बनाया है। टिकट दावेदारी से लेकर घोषणा तक वीरेंद्र पोखरियाल संगठन और कार्यकर्ताओं की पहली पसंद रहे और हाईकमान ने भी चुनावी रण में उन पर भरोसा जताया है। वीरेंद्र पोखरियाल सक्रिय राजनीति में पहली बार सीधे किसी चुनाव में उतर रहे हैं।

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विरेंद्र पोखरियाल ने पिछले विधानसभा चुनाव में कैंट सीट से टिकट की दावेदारी की थी। वह दो दशक से कांग्रेस संगठन के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हैं। राज्य गठन के साथ वर्ष 2000 में उन्हें युवा कांग्रेस के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। वह 2007 में उत्तराखंड किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने। इस बार निकाय चुनाव में उन्हें गढ़वाल मंडल के निकाय चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।

राज्य आंदोलन में तीन बार गए जेल : वीरेंद्र को राज्य आंदोलन के दौरान पहली बार 1994 में पहली बार उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। तब पुलिस ने उन्हें बरेली जेल भेजा था। फिर 13 सितंबर 1994 को समाजवादी पार्टी के यूपी बंद के विरोध में वीरेंद्र पोखरियाल के नेतृत्व में हजारों छात्र दून की सड़कों पर उतर आए थे।

इस पर उन्हें गिरफ्तार कर मैनपुरी जेल भेज गया और छह दिन बाद रिहाई हुई। 16 दिसंबर 1994 को पुलिस कंट्रोल रूम में एसएसपी का घेराव करते वक्त उन्हें फिर से गिरफ्तार कर बरेली जेल भेजा गया और 36 दिन बरेली जेल में रहे। 1994 में ही उन्होंने उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर एक लाख युवाओं की देहरादून में हुई रैली का नेतृत्व किया था।

डीएवी कॉलेज से सीखा राजनीति का ककहरा

डीएवी पीजी कॉलेज की राजनीति से निकले वीरेंद्र पोखरियाल छात्र राजनीति में भी सक्रिय नाम रहे। वह 1993 से 1996 तक डीएवी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे। यहीं से उन्होंने राज्य आंदोलन के दौर में युवाओं की गोलबंदी की और पूरे आंदोलन के दौरान पुलिस के लिए चुनौती बने रहे।

2004 से सहकारी बाजार के हैं अध्यक्ष

वर्ष 2004 से वीरेंद्र पोखरियाल सहकारी बाजार देहरादून के अध्यक्ष हैं। वह 2013 में उत्तराखंड राज्य आवास संघ लिमिटेड का निदेशक बने। वह इफको में डेलीगेट की भूमिका में भी हैं।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/congress-made-virendra-pokhriyal-the-mayor-candidate-in-dehradun/feed/ 0 25043