Accident of Terrorists Ambulance – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Wed, 25 Dec 2024 04:03:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 यूपी से खालिस्तानी आतंकियों के शव पंजाब ले जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर https://punjabshehar.live/2024/12/25/ambulance-carrying-the-bodies-of-khalistani-terrorists-from-up/ https://punjabshehar.live/2024/12/25/ambulance-carrying-the-bodies-of-khalistani-terrorists-from-up/#respond Wed, 25 Dec 2024 04:03:23 +0000 https://sancharnow.com/?p=24831

रामपुर: पीलीभीत में पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कारवाई में मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकियों के शव लेकर पंजाब जा रही एंबुलेंस को रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसकी सूचना से रामपुर पुलिस में हड़कंप मच गया. मंगलवार देर रात हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस ने आनन-फानन में क्षतिग्रस्त एंबुलेंस से तीनों आतंकियों के शव दूसरी एम्बुलेंस में ट्रांसफर कर पंजाब के लिए रवाना कर दिए. राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

बता दें कि बीते दिन पीलीभीत के पूरनपुर में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को एनकाउंटर के बाद मार गिराया था. इनके पास से दो एके-47 राइफल, दो गलोक पिस्टल और भारी मात्रा में में कारतूस बरामद हुए थे. पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तीनों आतंकियों के शव एंबुलेंस द्वारा पंजाब ले जाए जा रहे थे, तभी रास्ते में रामपुर बाईपास पर सांवरिया फॉर्म के निकट किसी अज्ञात वाहन द्वारा एंबुलेंस को टक्कर मार दी गई, इससे एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

एम्बुलेंस का हादसा (Video Credit; ETV Bharat)पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि मंगलवार देर रात पीलीभीत से तीन आतंकियों के शव एंबुलेंस से पंजाब ले जाए जा रहे थे. रामपुर बाईपास पर एंबुलेंस को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके कारण एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना मिलते ही तीनों शवों को दूसरी एंबुलेंस में ट्रांसफर कर पंजाब के लिए रवाना कर दिया गया है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/25/ambulance-carrying-the-bodies-of-khalistani-terrorists-from-up/feed/ 0 24831