Adcp – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sun, 22 Dec 2024 07:24:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 एक्सप्रेसवे पर हुड़दंग व ओवर स्पीड करने वाले 76 बाईकर्स पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही https://punjabshehar.live/2024/12/22/police-took-strict-action-against-76-bikers-who-were-creating-ruckus-and-over-speeding-on-the-expressway/ https://punjabshehar.live/2024/12/22/police-took-strict-action-against-76-bikers-who-were-creating-ruckus-and-over-speeding-on-the-expressway/#respond Sun, 22 Dec 2024 07:24:09 +0000 https://sancharnow.com/?p=24723

Sanchar Now। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बाइक राइड के नाम पर हुड़दंग बचाने वाले बाइकर्स पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नोएडा में 36 व यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से 40 बाइकों का चालान और सीज करने की कार्रवाई की है। वीकेंड में बाइकर्स के द्वारा नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर हुड़दंग मचाते हुए ओवर स्पीडिंग की जाती है। जिससे अन्य लोगों की जान पर भी खतरा बना रहता है।

दरअसल, नोएडा – ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर छुट्टी के दिनों में बाइकर्स के द्वारा यहां पर रेस लगाई जाती है। भारी संख्या में बाइकर्स दिल्ली से आते हैं और वह रेस लगाते हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और फिर यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग करते हैं। इस दौरान दुर्घटनाओं की संभावना भी लगातार बनी रहती है। इनके द्वारा ओवर स्पीडिंग और हुड़दंग से अन्य लोगों को भी परेशानियां होती है। लगातार शिकायत आने के बाद रविवार को नोएडा व ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलते हुए बड़ी कार्रवाई की है।

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया गया कि काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि दिल्ली के कुछ बाइकर्स के द्वारा नोएडा सीमा में प्रवेश किया जाता है। और फिर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक को तेजी में लापरवाही से चलते हुए हुड़दंग मचाया जाता है। जिससे आमजन के जीवन को भी खतरा उत्पन्न होता है। प्राप्त सूचना के आधार पर ऐसे बाईकर्स की धड़पकड़ के लिए एसीपी वन ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने रविवार को लापरवाही व खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलाने वाले बाईकर्स के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को नोएडा में एक्सप्रेसवे से पुलिस ने 36 बाइको के चालान व सीज की कार्यवाही है इसके साथ ही इन लोगो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की है।

इसके साथ एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि नोएडा में पुलिस ने बाइक को को तेजी से चलने में लापरवाही करते हुए हुड़दंग मचाने वाले 40 बाइकर्स की धड़पकड़ की है। नोएडा में एसीपी वन पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अभियान चलाया गया उसमें भी रविवार को पुलिस ने 40 बाइकर्स की बाइकों का चलन में सीज की कार्रवाई की है। एडीसीपी ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। इस तरीके से लापरवाही करते हुए जो बाइकर्स हुड़दंग मचाएंगे उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि उनकी लापरवाही से एक्सप्रेसवे पर चलने वाले अन्य लोगों की जान पर भी खतरा बना रहता है। इसके साथ ही हादसों की संभावना भी बढ़ जाती है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/22/police-took-strict-action-against-76-bikers-who-were-creating-ruckus-and-over-speeding-on-the-expressway/feed/ 0 24723