Aerobridges – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sat, 14 Dec 2024 10:51:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले चरण में बनेंगे दस एयरोब्रिज https://punjabshehar.live/2024/12/14/ten-aerobridges-will-be-built-in-the-first-phase-at-noida-international-airport/ https://punjabshehar.live/2024/12/14/ten-aerobridges-will-be-built-in-the-first-phase-at-noida-international-airport/#respond Sat, 14 Dec 2024 10:51:34 +0000 https://sancharnow.com/?p=24433

Sanchar Now। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वैलिडेशन फ्लाइट के ट्रायल के सफल होने के बाद अब एयरोड्रम लाइसेंस के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां पर टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है वही यात्रियों को फ्लाइट तक पहुंचने के लिए दस एयरोब्रिज बनाने की तैयारी है। एयरोब्रिज भी एयरपोर्ट की साइड पर पहुंच चुके हैं जनवरी के अंत तक टर्मिनल बिल्डिंग में एयरोब्रिज बनकर तैयार हो जाएंगे।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वैलिडेशन विमान के सफल ट्रायल के बाद लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां से अप्रैल 2025 में विमान का आवागमन शुरू हो जाएगा। उसको देखते हुए फरवरी 2025 में यहां से टिकटों की बुकिंग शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है वहीं अब टर्मिनल बिल्डिंग के पास यात्रियों को विमान तक पहुंचाने के लिए दस एयरोब्रिज बनाए जाएंगे।

 

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे बनकर तैयार हो गया है वहां पर वैलिडेशन ट्रायल भी हो चुका है। टर्मिनल की बिल्डिंग भी बनाकर पूरी तैयार है उसमें फाइबर और फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है। टर्मिनल बिल्डिंग का काम 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद यहां पर एयरोब्रिज लगाने का कार्य किया जाएगा। दस एयरोब्रिज का सामान यहां पर पहले ही पहुंच चुका है उनकी फिटिंग शुरू की जाएगी। पहले चरण में टर्मिनल बिल्डिंग पर दस एयरोब्रिज बनाए जाएंगे।

अरुणवीर सिंह ने बताया कि दस एयरोब्रिज बन जाने के बाद यहां पर 80 से लेकर 125 फ्लाई का संचालन सुगमता से हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लखनऊ में अडानी एयरपोर्ट पर भी दस एयरोब्रिज बनाए गए हैं जहां पर लगभग 77 से 78 विमान को ऑपरेट किया जा रहा है। इनकी संख्या यहां पर 225 से 250 के करीब भी हो जाएगी क्योंकि एयरोब्रिज के पास टर्मिनल बिल्डिंग के एरिया को भी काफी बड़ा बनाया गया है। दस एयरोब्रिज की फिटिंग होने के बाद सब कुछ बनकर तैयार हो जाएगा और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 में विमान का आवागमन शुरू हो जाएगा।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/14/ten-aerobridges-will-be-built-in-the-first-phase-at-noida-international-airport/feed/ 0 24433