ALLU ARJUN RESIDENCE VANDALISM – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Mon, 23 Dec 2024 03:35:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 अल्लू अर्जुन के घर पर पथराव और तोड़फोड़ के मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज https://punjabshehar.live/2024/12/23/case-filed-against-6-people-for-pelting-stones-and-vandalizing-allu-arjuns-house/ https://punjabshehar.live/2024/12/23/case-filed-against-6-people-for-pelting-stones-and-vandalizing-allu-arjuns-house/#respond Mon, 23 Dec 2024 03:35:30 +0000 https://sancharnow.com/?p=24757

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से जुड़ी बड़ी खबर है. एक्टर के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़ हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने रविवार शाम को जमकर हंगामा काटा. इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जिस महिला की संध्या थिएटर हादसे में मौत हो गई है उसे अल्लू अर्जुन 1 करोड़ रुपये दें. इसके साथ ही परिवार को हर संभव मदद दें.

घर नहीं थे मौजूद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त एक्टर के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी और बवाल मचाया उस वक्त अल्लू अर्जुन घर पर मौजूद नहीं थे. हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेएसी नेताओं को हिरासत में लिया. खबरों की मानें तो इस पूरे मामले में 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल एक्टर के घर की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है.

सामने आया वीडियो

इस वीडियो में आप देखेंगे कि भारी संख्या में प्रदर्शनकारी साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर के बाहर बवाल मचा रहे हैं. उपद्रवी ना केवल गॉर्डन एरिए को बर्बाद कर रहे हैं बल्कि किसी से हाथापाई करते भी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही हाथ में पम्पलेट पकड़े हुए हैं.

पुलिस का बयान

डीसीपी वेस्ट ज़ोन, हैदराबाद ने इस मामले पर अपने बयान में कहा- ‘शाम करीब 4.45 बजे हाथों में तख्तियां लिए कुछ लोग अचानक जुबली हिल्स स्थित एक्टर अल्लू अर्जुन के आवास पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे और उनमें से एक ने परिसर में चढ़कर टमाटर फेंकना शुरू कर दिया. जब सुरक्षा कर्मचारियों ने विरोध किया और उन्हें दीवार से नीचे उतरने के लिए कहा, तो वे विवाद पर उतर आए. वे दीवार से नीचे उतर आए, सुरक्षा कर्मचारियों के साथ हाथापाई की और रैंप के साथ रखे कुछ फूलों के गमलों को नुकसान पहुंचाया. सूचना मिलने पर जुबली हिल्स पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को हिरासत में ले लिया. वे सभी उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (OU-JAC) का हिस्सा होने का दावा करते हैं. मामला दर्ज किया गया है और उन सभी के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जा रही है.’

अल्लू ने दिए थे 25 लाख

दरअसल, संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में जिस महिला की मौत हुई है उसे अल्लू ने 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही दवा और इलाज के सारे खर्चे की जिम्मेदारी उठाने की बात कही थी. यहीं, नहीं वो अस्पताल में भर्ती बच्चे का अपडेट भी ले रहे हैं और उसका भी सारा खर्चा उठा रहे हैं. इन सबके बीच अल्लू ने फैंस से सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल ना करने की अपील की है. एक्टर ने इसे लेकर पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/23/case-filed-against-6-people-for-pelting-stones-and-vandalizing-allu-arjuns-house/feed/ 0 24757