ATUL SUBHASH CASE – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Wed, 25 Dec 2024 09:45:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 अतुल सुभाष केस में सामने आया बचपन का दोस्त, निकिता सिंघानिया के खोले कई राज https://punjabshehar.live/2024/12/25/childhood-friend-came-forward-in-atul-subhash-case/ https://punjabshehar.live/2024/12/25/childhood-friend-came-forward-in-atul-subhash-case/#respond Wed, 25 Dec 2024 09:45:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=24837

कर्नाटक के बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को सुसाइड किया था। इंजीनियर ने अपने ससुरालियों से तंग आकर मौत को गले लगाया था। इसी बीच अतुल के बचपन के दोस्त ने भी अतुल और पत्नी निकिता को लेकर भी कई खुलासे किए।

संत सुमन अतुल के बचपन का दोस्त है। वह उसके साथ स्कूल में पढ़ता था। दोस्त का कहना है कि वह बहुत होशियार, धार्मिक विचारों वाला और शांत स्वभाव का था। सबसे काफी प्यार से बात करता था। अपनी आगे की पढ़ाई के लिए वह बेंगलुरू चले गए, लेकिन जब भी गांव आते तो ज़रुर मिलते।

2019 में उनकी शादी हुई थी। शादी को लेकर कई बार सुनने में आया था कि वे परेशान रहने लगे। उनके मिलने पर कहते कि भाभी निकिता और उसके परिवारवाले बहुत तंग करते हैं। उनसे पैसों की डिमांड करते हैं। वो वैसे कभी नहीं थे, जैसे निकिता भाभी ने उन्हें बताया। बचपन से मैं उन्हें जानता हूं, वो बहुत ही शरीफ इंसान थे। वो भाभी से कैसे लड़ सकते हैं, सबकुछ झूठ है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/25/childhood-friend-came-forward-in-atul-subhash-case/feed/ 0 24837
अतुल सुभाष की सास और साला प्रयागराज से और पत्नी निकिता गुरुग्राम से गिरफ्तार https://punjabshehar.live/2024/12/15/atul-subhashs-mother-in-law-and-brother-in-law-were-arrested-from-prayagraj/ https://punjabshehar.live/2024/12/15/atul-subhashs-mother-in-law-and-brother-in-law-were-arrested-from-prayagraj/#respond Sun, 15 Dec 2024 10:41:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=24476

अतुल सुभाष सुसाइड केस में अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पत्नी निकिता को गुरुग्राम से अरेस्ट किया गया, जबकि मां और भाई प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए हैं. अतुल ने कुछ दिनों पहले ही निकिता और उनके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

शुक्रवार को बेंगलुरु पुलिस ने निकिता सिंघानिया के जौनपुर में स्थित मकान पर नोटिस लगाया था. नोटिस में तीन दिन में बयान दर्ज करने के लिए कहा गया था. इस बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट में निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया की तरफ से अंतरिम जमानत के लिए अर्जी लगाई गई है.

अतुल ने छोड़ा था 23 पेज का सुसाइड नोट

बता दें कि पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और न्याय व्यवस्था में खामी का आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे के वीडियो के साथ 23 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था. इसमें उन्होंने शादी की शुरुआत से लेकर पत्नी से विवाद के बाद खुद पर लगे एक-एक केस और सुसाइड की ओर ढकेलने वाले हर प्वाइंट को विस्तार से समझाया था. अतुल ने आत्महत्या से पहले खुद पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत कई मामले दर्ज करने से लेकर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, पत्नी के भाई अनुराग और पत्नी के चाचा सुशील पर लगाया.

पुलिस ने चिपकाया था नोटिस

बेंगलुरु पुलिस की एक टीम शुक्रवार को यूपी के जौनपुर पहुंची थी जहां पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला और अन्य लोग रहते हैं. हालांकि, जब पुलिस वहां पहुंची तो उसे निकिता के घर पर ताला लटकता मिला. क्योंकि, निकिता की मां निशा और उसका भाई अनुराग एक दिन पहले ही घर बंद कर रात के अंधेरे में कहीं निकल गए थे. ऐसे में पुलिस ने घर पर नोटिस चस्पा कर दिया था. नोटिस में लिखा था कि बेंगलुरु में दर्ज केस में अपना बयान दर्ज करवाएं.

अतुल सुभाष पर ठोके थे ये केस 

अतुल सुभाष पर पत्नी निकिता सिंघानिया की ओर से जौनपुर की कोर्ट में कुल पांच मुकदमे दायर किए गए थे. जिसमें निकिता सिंघानिया ने तलाक का मुकदमा और सीजेएम कोर्ट में हत्या, मारपीट और अप्राकृतिक यौन संबंध के मुकदमे को बाद में वापस ले लिया था. जौनपुर की अदालत में इस समय अतुल सुभाष पर तीन मुकदमे चल रहे है. इसमें एक मुकदमा दहेज प्रथा और मारपीट का लंबित है जिस पर अगली सुनवाई 12 जनवरी 2025 को है.

कमरे की दीवार पर चिपके थे दो पन्ने

बेंगलुरु के डेल्फिनियम रेसिडेंसी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर अतुल सुभाष रहा करते थे. वहीं एक कमरे में अतुल की लाश मिली थी. उस कमरे की एक दीवार पर मरने से पहले अतुल ने दो अलग-अलग पन्ने चिपकाए थे. एक पन्ने पर बड़े बड़े अक्षरों में ‘जस्टिस इज़ ड्यू’ लिखा था. जबकि उसके बराबर में चिपके दूसरे पन्ने पर बेहद छोटे-छोटे अक्षरों में 32 कामों की एक ऐसी लिस्ट चिपकी थी, जिसे मौत को गले लगाने से पहले अतुल को पूरा करना था. इस चेक लिस्ट के सबसे ऊपर अतुल ने लिखा था ‘फाइनल टास्क बिफोर मुक्ति’.

बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष बेंगलुरु की महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में डीजीएम के पद पर काम कर रहे थे. उनकी 2019 में निकिता सिंघानिया से शादी हुई थी.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/15/atul-subhashs-mother-in-law-and-brother-in-law-were-arrested-from-prayagraj/feed/ 0 24476
अतुल सुभाष की मौत के बाद आयशा की दर्दनाक कहानी की हो रही चर्चा, जानें https://punjabshehar.live/2024/12/12/after-the-death-of-atul-subhash-ayeshas-painful-story/ https://punjabshehar.live/2024/12/12/after-the-death-of-atul-subhash-ayeshas-painful-story/#respond Thu, 12 Dec 2024 04:07:36 +0000 https://sancharnow.com/?p=24330

अतुल सुभाष सुसाइड केस पर पूरे देश में चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर कई ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं. कुछ ट्रेंड्स में अतुल सुभाष को न्याय दिलाने की बात की जा रही है, तो कुछ में सिस्टम को सुधारने की मांग उठ रही है.

34 साल के अतुल सुभाष बेंगलुरु की एक कंपनी में AI इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे अतुल सुभाष मोदी ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले उन्होंने करीब 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो बनाया और 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. सोशल मीडिया पर #JusticeForAtulSubhash और #MenToo जैसे ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के जरिए लोग अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.

इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ लोग साल 2021 में हुए आयशा सुसाइड केस को भी याद कर रहे हैं. 25 फरवरी 2021 को आयशा ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपने पति आरिफ को भेजा था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

कुछ ऐसे याद किया आयशा सुसाइड केस

अब सवाल उठता है कि आयशा केस को अतुल सुभाष मामले से क्यों जोड़ा जा रहा है. आइए जानते हैं कि आयशा केस में क्या हुआ था और क्यों यह मामला अब फिर से चर्चा में है.

आयशा ने 25 फरवरी 2021 को साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपने पति आरिफ को भेजा, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

आयशा मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली थी और अहमदाबाद के वातवा इलाके में रह रही थी. नदी में छलांग लगाने से पहले उसने कहा था, ‘मैं दुआ करती हूं कि यह प्यारी नदी मुझे अपने प्रवाह के साथ गले लगा ले.

आयशा की मौत के बाद यह सामने आया कि यह मामला दहेज उत्पीड़न का था. आयशा की शादी 2018 में राजस्थान के आरिफ से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

गुजरात के अहमदाबाद सेशंस कोर्ट ने आयशा आत्महत्या मामले में पति आरिफ को 10 साल की सजा सुनाई थी.

अतुल सुभाष केस केस के बहाने लोगों को याद आई आयशा की कहानी?

सोशल मीडिया पर अतुल सुभाष और आयशा केस को इसलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि दोनों ही मामलों में आत्महत्या करने से पहले वीडियो संदेश छोड़े गए थे. आयशा ने 2021 में साबरमती नदी में कूदकर जान दी थी और अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वहीं, अतुल सुभाष ने भी अपनी पत्नी और उसके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की. इन दोनों मामलों में पीड़ितों की भावनाओं और सामाजिक मुद्दों ने गहरी छाप छोड़ी, जिससे इन्हें एक साथ जोड़ा जा रहा है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/12/after-the-death-of-atul-subhash-ayeshas-painful-story/feed/ 0 24330