Bareilly news – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sun, 29 Dec 2024 10:40:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 लूट और हत्या का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों पैरों में मारी गोली https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-criminal-wanted-for-robbery-and-murder-was-arrested-in-an-encounter/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-criminal-wanted-for-robbery-and-murder-was-arrested-in-an-encounter/#respond Sun, 29 Dec 2024 10:40:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=25016

बरेली: जिले के बहेड़ी थाने की पुलिस की हत्या व लूट के आरोपी 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है. मामले में 6 बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस गैंग ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए अलग-अलग दो घटनाओं में दो बाइक सवारों की हत्या कर दी थी जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

पुलिस के मुताबिक, बरेली के बहेड़ी और शेरगढ़ थाना क्षेत्रों में कुछ दिन पहले हत्या के बाद लूट की घटनाएं सामने आई थी. जहां, बदमाशों ने बाइक सवारों को धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी. साथ ही अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे.

पुलिस ने कुछ दिनों पहले इसी गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जहां पुलिस ने खुलासा किया था कि गैंग के सदस्यों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दो बाइक सवारों की अलग-अलग घटनाओं में हत्या कर दी थी. जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस ने गैंग में 8 आरोपियों के होने की बात कही थी, जिसमें 6 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था. बाकी दो कि पुलिस तलाश कर रही थी.

क्षेत्राधिकार बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को शनिवार रात पुलिस तलाश कर रही थी. इस बीच बहेड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर को देखकर एक बाइक सवार भागने लगा. इसकी घेराबंदी कर जब पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में 25000 रुपये का इनामी बदमाश सतीश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

वहीं, बदमाश की गोली लगने से एक सिपाही गौरव कुमार भी घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो करतूत एक मोटरसाइकिल, एक गड़ासा और दो मोबाइल बरामद किए हैं.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-criminal-wanted-for-robbery-and-murder-was-arrested-in-an-encounter/feed/ 0 25016
बरेली से हनीट्रैप गिरोह की सरगना गिरफ्तार, अमीर लोगों को बनाती थी निशाना https://punjabshehar.live/2024/12/27/honeytrap-gang-leader-arrested-from-bareilly/ https://punjabshehar.live/2024/12/27/honeytrap-gang-leader-arrested-from-bareilly/#respond Fri, 27 Dec 2024 02:49:58 +0000 https://sancharnow.com/?p=24919

बरेली: जिले के बारादरी थाने की पुलिस ने हनीट्रैप गैंग की एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने अपने गैंग के साथियों की मदद से एक ग्राम प्रधान को अपने जाल में फंसा कर 5 लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हनीट्रैप गैंग के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका साथी अब भी फरार है. पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी महिला पहले भी कई लोगों को हनी ट्रैप गैंग में फंसा कर ब्लैकमेल कर चुकी है.

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सुभनेश कुमार ग्राम प्रधान ने बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान के गांव के रहने वाले सत्यवीर के साथ मिलकर ग्राम प्रधान सुभनेश का नंबर महिला ने हासिल किया था. उससे बातचीत कर उसे अपने जाल में फंसाया. इसके बाद ग्राम प्रधान सबनेश को हनी ट्रैप गैंग चलने वाली महिला ने मिलने के बहाने बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में अपने घर बुलाया. फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर 5 लाख की मांग की गई. रुपये न देने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी थी.

बरदारी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जब मामले की जांच की, तो पता चला संजय नगर में रहने वाली महिला अपनी कई महिला साथी और अन्य लोगों के साथ मिलकर हनी ट्रैप का एक गैंग चलाती है. जो प्यार भरी बातों में फंसा कर अपने घर बुलाती है. फिर, इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती है.

कई महिलाओं के साथ मिलकर चला रही थी गैंग: बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह की माने तो उसके गैंग में तीन चार अन्य लोग शामिल हैं. भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर हनीट्रैप की वारदात को अंजाम देते हैं. इस गैंग के लोगों ने इससे पहले 2022 में भी एक डॉक्टर को अपने जाल में फंसा कर 25 लाख की मांग की थी. उनकी मांग से परेशान होकर डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल, हनीट्रैप गैंग के आरोप में पकड़ी गई आरोपी महिला को बरदारी थाने की पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/27/honeytrap-gang-leader-arrested-from-bareilly/feed/ 0 24919