cricket news – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sun, 22 Dec 2024 02:12:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 गिरफ्तारी वारंट पर Robin Uthappa का पहला रिएक्शन, फ्रॉड मामले में बता डाला सबकुछ https://punjabshehar.live/2024/12/22/robin-uthappas-first-reaction-on-the-arrest-warrant/ https://punjabshehar.live/2024/12/22/robin-uthappas-first-reaction-on-the-arrest-warrant/#respond Sun, 22 Dec 2024 02:12:28 +0000 https://sancharnow.com/?p=24710

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ प्रोविडेंट फंड (PF) धोखाधड़ी के आरोपों के बाद गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया. इसको लेकर इस क्रिकेटर ने चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के साथ रॉबिन उथप्पा ने कहा कि कई साल पहले ही उन्होंने डायरेक्स्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पद पर रहते हुए उन्होंने न तो कार्यकारी भूमिका निभाई और न ही कंपनी के दिन-प्रतिदिन के कामकाज में शामिल रहे.

जारी हुआ अरेस्ट वारंट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ प्रोविडेंट फंड (पीएफ) धोखाधड़ी के आरोपों के बाद गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से रकम काटने के बाद बावजूद उनके पीएफ को रोक दिया. सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से 23 लाख रुपये काटने के बावजूद पीएफ की राशि को उनके खाते में जमा नहीं कराया. कर्नाटक के इस क्रिकेटर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया.

उथप्पा ने सफाई में क्या कहा?

इस पूर्व क्रिकेटर ने एक्स पर एक स्टेटेमेंट जारी करते हुए लिखा, ‘मेरे खिलाफ पीएफ मामले की हालिया खबरों के मद्देनजर, मैं स्ट्रॉबेरी लेन्सेरिया प्राइवेट लिमिटेड, सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड और बेरीज फैशन हाउस के साथ अपनी भागीदारी के संबंध में कुछ स्पष्टीकरण देना चाहूंगा. 2018-19 में, मुझे इन कंपनियों में लोन के रूप में मेरे वित्तीय योगदान के कारण डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया था. हालांकि, मेरे पास कोई सक्रिय कार्यकारी भूमिका नहीं थी, न ही मैं व्यवसायों के दिन-प्रतिदिन के संचालन में शामिल था.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘एक प्रोफेशनल क्रिकेटर, टीवी प्रेजेंटर और कमेंटेटर के रूप में मेरे व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए न तो मेरे पास उनके संचालन में भाग लेने के लिए समय था और न ही विशेषज्ञता. वास्तव में, मैंने आज तक जिन अन्य कंपनियों को वित्तपोषित किया है, उनमें से किसी में भी मैं कार्यकारी भूमिका नहीं निभाता हूं.’

‘मेरे पैसे नहीं लौटाए’

इस पूर्व क्रिकेट ने कहा, ‘अफसोस की बात है कि ये कंपनियां मेरे द्वारा उधार दिए गए पैसे वापस करने में विफल रहीं, जिसके कारण मुझे कानूनी कार्यवाही शुरू करनी पड़ी, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है. मैंने कई साल पहले अपने डायरेक्टर पद से भी इस्तीफा दे दिया था.जब PF अधिकारियों ने बकाया भुगतान की मांग करते हुए नोटिस जारी किए, तो मेरी कानूनी टीम ने जवाब दिया, जिसमें बताया गया कि इन कंपनियों में मेरी कोई भूमिका नहीं है और कंपनियों की ओर से खुद ही मेरे शामिल न होने की पुष्टि करने वाले दस्तावेज भी दिए.

उथप्पा ने आगे कहा, ‘इन सबके बावजूद, PF अधिकारियों ने कार्यवाही जारी रखी है और मेरे कानूनी सलाहकार आने वाले दिनों में इस मामले को सुलझाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मीडिया से भी अनुरोध करना चाहूंगा कि कृपया पूरे तथ्य प्रस्तुत करें और साझा की जा रही जानकारी की प्रामाणिकता की पुष्टि करें.’

रॉबिन उथप्पा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 46 वनडे मैच खेले हैं और 42 पारियों में 25.94 की औसत के साथ 90.59 के स्ट्राइक रेट से 934 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 6 अर्धशतक भी लगाए. उन्होंने भारत के लिए 13 टी20 में 24.9 की औसत और 118 के स्ट्राइक रेट के साथ 249 रन बनाए. उथप्पा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 205 मैच खेलते हुए 27.51 की औसत के साथ 4,952 रन बनाए.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/22/robin-uthappas-first-reaction-on-the-arrest-warrant/feed/ 0 24710
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ देंगे रोहित शर्मा! पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा https://punjabshehar.live/2024/12/19/rohit-sharma-will-leave-captaincy-after-border-gavaskar-trophy/ https://punjabshehar.live/2024/12/19/rohit-sharma-will-leave-captaincy-after-border-gavaskar-trophy/#respond Thu, 19 Dec 2024 03:27:23 +0000 https://sancharnow.com/?p=24582

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया का प्रदर्शन दिन ब दिन खराब दिखाई दे रहा है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले 4 से 5 टेस्ट मुकाबले गवां दिए। इसके अलावा उनका बल्ला भी कुछ खास रंग नहीं जमा पा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। लेकिन अब उन्हें लेकर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक बड़ा दावा कर दिया है, जिसे लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है।

दरअसल, गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी छोड़ने की भविष्यवाणी कर डाली। उन्होंने ऐसा हाल ही के दिनों में खेले गए मुकाबलों में रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर कही। बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खेले गए दो मैचों रोहित शर्मा का बल्ला एक बार भी नहीं चला। इस दौरान उन्होंने महज 6.33 की औसत से रन बनाए।

एक स्पोर्ट चैनल से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, “मुझे लगता है कि रोहित को अगले कुछ मैचों में खेलने का मौका मिलेगा, यह तय है। लेकिन शायद इसके आखिर में, अगर उन्होंने रन नहीं बनाए हैं, तो मुझे लगता है कि वह खुद ही फैसला लेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “वह बहुत ईमानदार क्रिकेटर हैं. वह टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेंगे। वह ऐसे क्रिकेटर हैं जो भारतीय क्रिकेट के लिए गहराई से सोचते हैं। इसलिए अगर वह अगले कुछ मैचों में रन नहीं बनाते हैं, तो मुझे लगता है कि वह खुद ही पद छोड़ देंगे।”

जानकारी के लिए बता दें, रोहित शर्मा ने साल 2024 में कुल 13 टेस्ट मैच खेलें हैं। इन 13 मुकाबलों की 24 पारियों में हिटमैन ने 26.39 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 607 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी खेली हैं।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/19/rohit-sharma-will-leave-captaincy-after-border-gavaskar-trophy/feed/ 0 24582
सिराज और हेड की नोकझोंक पर आया रिकी पोंटिंग का रिएक्शन, बोले- अंपायर और रेफरी को… https://punjabshehar.live/2024/12/12/ricky-pontings-reaction-came-on-the-spat-between-siraj-and-head/ https://punjabshehar.live/2024/12/12/ricky-pontings-reaction-came-on-the-spat-between-siraj-and-head/#respond Thu, 12 Dec 2024 03:28:34 +0000 https://sancharnow.com/?p=24322

दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई तीखी नोकझोंक पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने प्रतिक्रिया दी है। एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन सिराज ने हेड को 140 रन पर आउट करने के बाद उन्हें तीखा सेंड-ऑफ दिया था। इस घटना पर आईसीसी ने जांच के बाद दोनों खिलाड़ियों पर एक-एक डिमेरिट पॉइंट लगाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिराज पर अतिरिक्त लगभग 16,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया गया, जो भारतीय रुपये में करीब 9 लाख है।

सिराज और हेड के बीच हुए विवाद पर क्या बोले रिकी पोंटिंग?

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘इस पूरे वाकये में मुझे नहीं लगता कि किसी के मन में कोई द्वेष था। यह पूरी तरह से एक गलतफहमी का नतीजा था।’ उन्होंने बताया कि ट्रेविस हेड ने सिराज को आउट के बाद उनकी गेंद की सराहना की, लेकिन सिराज शायद पिछली गेंद पर छक्का लगने से नाराज थे।

पोंटिंग ने आगे कहा कि, “रोहित शर्मा अपने तेज गेंदबाजों से ऐसे ही जोश की उम्मीद करते हैं। जब उन्हें छक्का लगे और अगली गेंद पर विकेट मिले, तो प्रतिक्रिया स्वाभाविक है। यह कोई बड़ी बात नहीं थी।”

सिराज के लिए चिंता

पोंटिंग ने सिराज को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘जैसे ही सिराज ने हेड को सेंड-ऑफ दिया, मुझे चिंता हुई। अंपायर और मैच रेफरी इस तरह की चीजों को गंभीरता से लेते हैं।’ इसके अलावा, एडिलेड की भीड़ ने भी सिराज को खूब बू किया।

तीसरे दिन दोनों के बीच हुई दोस्ती

दूसरे मैच के तीसरे दिन जब सिराज बल्लेबाजी करने आए, तो ट्रेविस हेड ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े होकर उनसे बातचीत की और गलतफहमी दूर की। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और गले भी लगे।

पोंटिंग ने कहा, ‘यह देखना अच्छा था कि दोनों खिलाड़ी आपस में बात कर रहे थे और जो हुआ उसकी सफाई दे रहे थे। खेल के बाद उनकी दोस्ती ने यह साबित कर दिया कि मैदान पर हुई बहस केवल एक पल की बात थी।’

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/12/ricky-pontings-reaction-came-on-the-spat-between-siraj-and-head/feed/ 0 24322