Crime News – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sun, 29 Dec 2024 10:40:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 लूट और हत्या का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों पैरों में मारी गोली https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-criminal-wanted-for-robbery-and-murder-was-arrested-in-an-encounter/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-criminal-wanted-for-robbery-and-murder-was-arrested-in-an-encounter/#respond Sun, 29 Dec 2024 10:40:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=25016

बरेली: जिले के बहेड़ी थाने की पुलिस की हत्या व लूट के आरोपी 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है. मामले में 6 बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस गैंग ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए अलग-अलग दो घटनाओं में दो बाइक सवारों की हत्या कर दी थी जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

पुलिस के मुताबिक, बरेली के बहेड़ी और शेरगढ़ थाना क्षेत्रों में कुछ दिन पहले हत्या के बाद लूट की घटनाएं सामने आई थी. जहां, बदमाशों ने बाइक सवारों को धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी. साथ ही अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे.

पुलिस ने कुछ दिनों पहले इसी गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जहां पुलिस ने खुलासा किया था कि गैंग के सदस्यों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दो बाइक सवारों की अलग-अलग घटनाओं में हत्या कर दी थी. जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस ने गैंग में 8 आरोपियों के होने की बात कही थी, जिसमें 6 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था. बाकी दो कि पुलिस तलाश कर रही थी.

क्षेत्राधिकार बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को शनिवार रात पुलिस तलाश कर रही थी. इस बीच बहेड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर को देखकर एक बाइक सवार भागने लगा. इसकी घेराबंदी कर जब पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में 25000 रुपये का इनामी बदमाश सतीश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

वहीं, बदमाश की गोली लगने से एक सिपाही गौरव कुमार भी घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो करतूत एक मोटरसाइकिल, एक गड़ासा और दो मोबाइल बरामद किए हैं.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-criminal-wanted-for-robbery-and-murder-was-arrested-in-an-encounter/feed/ 0 25016
खुद को किया किडनैप, फिर भाई से मांगे 40 लाख… अब पहुंचा सलाखों के पीछे https://punjabshehar.live/2024/12/24/he-kidnapped-himself-then-demanded-40-lakhs-from-his-brother/ https://punjabshehar.live/2024/12/24/he-kidnapped-himself-then-demanded-40-lakhs-from-his-brother/#respond Tue, 24 Dec 2024 02:48:17 +0000 https://sancharnow.com/?p=24788

बस्ती. जिले के गौर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुन कर आप चकरा जाएंगे. आप ने अभी तक कई अपहरण के मामले देखे और सुने होंगे लेकिन यह अपहरण का मामला कोई साधारण मामला नहीं है. इसमें एक व्यक्ति अपने आप को अपहरण कर लेता है और अपने घरवालों से रंगदारी मांगता है. अपने भाई के फोन पर अपने आप को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने का मैसेज भेजता है. पीड़ित परिजनों ने जब इसकी शिकायत पुलिस ने दर्ज कराई तो पुलिस की सर्विलांस, एसओजी, क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया और 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस अपहरणकांड से पर्दा हटा दिया. अपने आप को अपहरण करने वाले व्यक्ति को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

बता दें गौर थाना के परासडीह गांव का रहने वाला अजय कसौधन अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद अजय कसौधन के भाई के फोन पर मैसेज आया कि तुम्हारे भाई का अपहरण कर लिया गया है. हम लोग तुम्हारे लड़के शुभम को उठाने आए थे लेकिन तुम्हारा भाई बीच में रोड़ा बन रहा था; इसलिए उसका अपहरण कर लिया है. अगर उसको छुड़ाना है तो पैसा देना पड़ेगा. यह मैसेज देख कर घर वाले परेशान हो गए.

अगर पुलिस को बताया तो तेरे भाई की लाश घर आएगी

मैसेज में लिखा था तेरे बेटे को उठाने आया था जो किराने की दुकान पर बैठता है; लेकिन मिल गया तेरा भाई. तेरे बेटे को 3 महीने से उठाने का प्रयास कर रहा था. अगर पुलिस को यह बात बताई तो तेरे भाई की लाश घर जाएगी. मेरी दुश्मनी तेरे भाई से नहीं है, तुमसे है मगर तुम्हारा भाई बीच में आ जाता था इसलिए इस को उठा लिया. पुलिस ने जब इस अपहरणकांड का खुलासा किया कि अजय कसौधन ने रंगदारी वसूलने के लिए अपने आप को किडनैप किया है तो अजय के भाई ने उस के खिलाफ तहरीर दिया. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपने आप को अपहरण करने वाले अजय कसौधन को जेल भेज दिया है.

अपने भाई से रंगदारी वसूलने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि अपहरण की सूचना पर पुलिस की टीम लगाई गई थी. पुलिस ने अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है. अजय कसौधन ने अपने भाई से रंगदारी वसूलने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी. अजय कसौधन को व्यापार में काफी घाटा हो गया था. वहीं, उसके भाई ने 40 लाख रुपए लोन लिया था. लोन के पैसों को हथियाने के लिए उसने अपने आप के अपहरण की साजिश रची और खुद का अपहरण कर पैसों की डिमांड की थी. अब अभियुक्त के खिलाफ धारा 308 (5), 336 (3), 340 (2), 319 (2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/24/he-kidnapped-himself-then-demanded-40-lakhs-from-his-brother/feed/ 0 24788
दूर-दूर से आते थे बाबा के भक्त, एक दिन आया पुलिस वाला, याद करवाया 32 साल पुराना ‘पाप’ https://punjabshehar.live/2024/12/22/police-arrested-a-criminal-under-the-goonda-act/ https://punjabshehar.live/2024/12/22/police-arrested-a-criminal-under-the-goonda-act/#respond Sun, 22 Dec 2024 00:55:13 +0000 https://sancharnow.com/?p=24698

शाहजहांपुर के जलालाबाद में दिन में भीख मांगकर रेकी व रात में चोरी करने समेत गंभीर अपराधों में लिप्त शातिर बदमाश रामाधार उर्फ धरुआ कंजड़ को पुलिस ने 32 साल बाद पकड़ लिया. पुलिस से बचने के लिए वह साधु बन गया था, मां का देहांत होने पर वह हरियाणा से घर आया था.

गांव सराय साधौ निवासी रामाधार पर जलालाबाद थाने में लूट, हत्या, हत्या के प्रयास व चोरी आदि के दस मुकदमे दर्ज हैं. अपराधों की लंबी फेहरिस्त देखकर पुलिस ने वर्ष 1993 में उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ 1992 में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद से वह फरार था, हाजिर न होने पर न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देता रहा.

मां के निधन के बाद आया था गांव

पुलिस से बचने के लिए रामाधार ने अपना वेश बदल लिया था. उसने बड़े बाल रखने के साथ दाढ़ी बढ़ा ली थी, वह साधु के वेश में हरियाणा में रहने लगा था. इधर वारंट जारी होने पर पुलिस उसका सुराग लगाने में जुटी थी. रामाधार की मां का निधन हो गया था. सूचना आने पर वह अपने घर आया था. यह जानकारी पुलिस के पास पहुंची तो इंस्पेक्टर प्रदीप राय ने टीम गठित कर गांव स्थित उसके घर में छापा मारा. यहां साधु के वेश में मौजूद रामाधार को दबोच लिया गया, उसे थाने में लाकर पूछताछ की गई. कई सालों से इधर-उधर घूम रहा था.

पुलिस का मुखबिर तंत्र कर गया काम

वारंट जारी होने के कारण पुलिस उसके गांव में चक्कर लगाती रहती थी. उसके आने पर तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया था। परिवार वाले भी संपर्क नहीं होने की बात कहकर पुलिस को टरका देते थे. मां की मौत पर घर आने पर पुलिस का मुखबिर तंत्र काम कर गया. पुलिस ने साधु को दबोचा तो उसने पहले बरगलाने का प्रयास किया. सख्ती से पूछने पर उसने सच कबूल कर लिया. उसने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वेश बनाया था. हरियाणा में कोई स्थायी निवास नहीं रहा, वह लगातार इधर से उधर घूमता रहा.

साल 1993 में पुलिस ने दर्ज किए कई मकुदमे

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया की 32 साल से शातिर अपराधी रामाधार उर्फ धरुआ कंजड़ फरार चल रहा था. साल 1993 में लूट ,चोरी एवं अन्य अपराधों में इसके खिलाफ कई मुकदमे जनपद शाहजहांपुर में दर्ज किए गए थे. उस समय इसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की गई थी. इसके बाद से यह साधु के भेष में रहकर लगातार अपराधों को अंजाम दे रहा था. अपनी मां के देहांत के बाद यह हरियाणा से यहां आया था, जिसे 32 साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/22/police-arrested-a-criminal-under-the-goonda-act/feed/ 0 24698