Dental health and counseling camp – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sat, 14 Dec 2024 07:34:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ने लगाया दंत स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर https://punjabshehar.live/2024/12/14/sharda-school-of-dental-sciences-organized-dental-health-and-counseling-camp/ https://punjabshehar.live/2024/12/14/sharda-school-of-dental-sciences-organized-dental-health-and-counseling-camp/#respond Sat, 14 Dec 2024 07:34:07 +0000 https://sancharnow.com/?p=24423

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज, स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च और मोनामी फाउंडेशन के सहयोग से नोएडा के सेक्टर 51 में दंत स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर लगाया गया।

स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के डीन डॉ एम सिद्धार्थ ने बताया कि शिविर करीब 50 क्रोशिया उत्पादों में काम करने वाली महिला कारीगरों दंत स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों के वजन, ऊंचाई, रक्तचाप सहित स्वास्थ्य मानकों की जांच की गई। इस अवसर मेडिकेटेड टूथपेस्ट, ब्रश और दवाइयां भी वितरित की गई। उन्होंने बतया कि विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहा है।

इस सामुदायिक आउटरीच पहल का उद्देश्य न केवल महिलाओं के बीच स्वास्थ्य साक्षरता बढ़ाना है बल्कि
कारीगरों को उनकी भलाई बनाए रखने और अधिक बढ़ावा देने के लिए व्यावहारिक उपकरण भी प्रदान किए गए। इस दौरान डॉ पल्लवी शर्मा, डॉ. प्रियंका, डॉ. पारुल सक्सेना, अनुराग राणा, डॉ. आकांक्षा, डॉ. शुभांगी, डॉ. जागृति, निशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/14/sharda-school-of-dental-sciences-organized-dental-health-and-counseling-camp/feed/ 0 24423