Encounter In UP – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sun, 29 Dec 2024 10:40:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 लूट और हत्या का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों पैरों में मारी गोली https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-criminal-wanted-for-robbery-and-murder-was-arrested-in-an-encounter/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-criminal-wanted-for-robbery-and-murder-was-arrested-in-an-encounter/#respond Sun, 29 Dec 2024 10:40:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=25016

बरेली: जिले के बहेड़ी थाने की पुलिस की हत्या व लूट के आरोपी 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है. मामले में 6 बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस गैंग ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए अलग-अलग दो घटनाओं में दो बाइक सवारों की हत्या कर दी थी जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

पुलिस के मुताबिक, बरेली के बहेड़ी और शेरगढ़ थाना क्षेत्रों में कुछ दिन पहले हत्या के बाद लूट की घटनाएं सामने आई थी. जहां, बदमाशों ने बाइक सवारों को धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी. साथ ही अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे.

पुलिस ने कुछ दिनों पहले इसी गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जहां पुलिस ने खुलासा किया था कि गैंग के सदस्यों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दो बाइक सवारों की अलग-अलग घटनाओं में हत्या कर दी थी. जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस ने गैंग में 8 आरोपियों के होने की बात कही थी, जिसमें 6 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था. बाकी दो कि पुलिस तलाश कर रही थी.

क्षेत्राधिकार बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को शनिवार रात पुलिस तलाश कर रही थी. इस बीच बहेड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर को देखकर एक बाइक सवार भागने लगा. इसकी घेराबंदी कर जब पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में 25000 रुपये का इनामी बदमाश सतीश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

वहीं, बदमाश की गोली लगने से एक सिपाही गौरव कुमार भी घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो करतूत एक मोटरसाइकिल, एक गड़ासा और दो मोबाइल बरामद किए हैं.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/the-criminal-wanted-for-robbery-and-murder-was-arrested-in-an-encounter/feed/ 0 25016